Shayari, Quotes and Status on Farmer: किसान को कृषी भी कहा जाता है| वह एक ऐसा व्यक्ति है जो कृषि से जुड़ा हुआ होता है, किसान का काम फसल, बागों, दाख की बारियां, मुर्गी पालन या अन्य पशुधन को बढ़ाने का है| किसान को अन्नदाता भी कहा जाता है| कृषि शायरी इन हिंदी ,समझ collection , मेसेज, कोट्स, स्टेटस, विश (wishes), उद्धरण, कविता, kavita, poem, एसएमएस, साहरी, sayaree, उद्धरण, messages, msg, kisan andolan shayari status, एसएमएस हिंदी फॉण्ट Status on Farmers ,Poem on Farmers आदि जिन्हे आप फेसबुक, व्हाट्सप्प पर अपने दोस्त व परिवार के लोगो के साथ साझा कर सकते हैं|
किसानों पर शायरी हिंदी में
kisan par shayari इस प्रकार हैं |
ये सिलसिला क्या यूँ ही चलता रहेगा,
सियासत अपनी चालों से कब तक किसान को छलता रहेगा.
पैर हों जिनके मिट्टी में, दोनों हाथ कुदाल पर रहते हैं
सर्दी , गर्मी या फिर बारिश, सब कुछ ही वे सहते हैं
आसमान पर नज़र हमेशा, वे आंधी तूफ़ां सब सहते हैं
खेतों में हरियाली आये, दिन और रात लगे रहते हैं
मेहनत कर वे अन्न उगाते, पेट सभी का भरते हैं
वो है मसीहा मेहनत का, उसको किसान हम कहते हैं
कहाँ छुपा के रख दूँ मैं अपने हिस्से की शराफ़त,
जिधर भी देखता हूँ उधर बेईमान खड़े हैं,
क्या खूब तरक्की कर रहा हैं अब देश देखिये,
खेतो में बिल्डर और सड़को पर किसान खड़े हैं.
किसान पर हिंदी कविता – जमीन जल चुकी है आसमान बाकी है
Farmer Quotes in Hindi with Image
Quotes for farmer in hindi with pic
जमीन जल चुकी है आसमान बाकी है,
सूखे कुएँ तुम्हारा इम्तहान बाकी है..
वो जो खेतों की मेढ़ों पर उदास बैठे हैं,
उनकी आखों में अब तक ईमान बाकी है
बादलों बरस जाना समय पर इस बार
किसी का मकान गिरवी तो किसी का लगान बाकी है
plz add to whatsapp 9993567589
????i m son of farmer i know ek kisan ka dard????????
Nice Sir, your will be our motivater now .also encourage the person to join th agriculture fuild .
Verry Niced
Add me WhatsApp group kisan sayri
8387858782
I’m Full saport forms
I’m always support to our formers