Sat Sri Akal ! जय जवान जय किसान ! किसान आंदोलन अभी भी जारी है और हमारे किसान भाई पीछे हटने वालों में से नहीं है। दिल्ली में जारी इस प्रदर्शन में किसानों द्वारा किसान कानून का विरोध पूरी शक्ति के साथ किया जा रहा है। किसानों द्वारा यह मांग है कि नया कृषि कानून वापस लिया जाए और फसल के न्यूनतम समर्थन मूल्य जाने की एमएसपी की गारंटी भी सरकार प्रदान करवाएं। पंजाब व हरियाणा से आए हुए मुख्य तौर पर किसानों द्वारा दिल्ली बॉर्डर पर आंदोलन किया जा रहा है जिसमें हजारों किसान शामिल हैं। किसान अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं और केंद्र सरकार से यह मांगते हैं कि वह इस कृषि कानून को वापस लें क्योंकि इससे गरीब किसानों को काफी नुकसान हैं वही बड़े कॉर्पोरेट खरीददारों को अत्यंत फायदा। किसानों का यह भी कहना है कि सरकार कॉर्पोरेट खरीदारों को फायदा पहुंचाने के लिए यह बिल लाई है। इसलिए कृषक यानी कि किसान भाई यह चाहते हैं कि इस बिल को वापस लिया जाए। मेरे सभी प्यारे किसान भाइयो को राम-राम ! आज हम पेश करने जा रहे हैं किसान आंदोलन शायरी यानी कि फार्मर प्रोटेस्ट शायरी, मैसेजेस, स्टेटस, कोट्स आदि WhatsApp, Facebook और के लिए जिन्हें आप अपने कांटेक्ट व दोस्तों, साथियों के साथ शेयर कर सकते हैं|
किसान आन्दोलन पर शायरी हिंदी में
मत मारो गोलियों से मुझे मैं पहले से एक दुखी इंसान हूँ, मेरी मौत कि वजह यही हैं कि मैं पेशे से एक किसान हूँ Click To Tweet जब-जब किसानों को सरकार सताती है, तब-तब जनता ऐसी सरकारों को हराती है किसान एकता ज़िंदाबाद ! Click To Tweetकिसान का बेटा शायरी
💪kisan Attitude 👊मेरा सबसे अलग 👍 सामने तो खड़ा 👆हो जाय किसकी हिम्मत ✊ किसान है हम💪
हम सबके बाप 😎हमारे आगे बेटा तेरी क्या औकात 👊 किसान एकता ज़िंदाबाद !
किसान का बेटा हूं शायरी
ना छुरी रखता हुं,
ना पिस्तौल रखता हुं,
किसान का बेटा हुं,
दिल में जिगर रखता हुं,
इरादों मे तेज़ धार रखता हुं,
सरकार झुकादं इतना दम रखता हु! 💪
किसान के बेटे जल्दी ही बड़े हो जाते है,
क्योंकि वे अपने बचपन की ख्वाहिशों को मार देते है
Kisan Andolan Shayari Hindi
किसान की आह जो दिल से निकाली जाएगी. क्या समझते हो कि ख़ाली जाएगी. Click To Tweet मर रहा सीमा पर जवान और सड़कों पर किसान, कैसे कह दूँ इस दुखी मन से कि मेरा भारत महान. Click To Tweetकिसान आंदोलन दिल्ली शायरी
लोग कहते हैं बेटी को मार डालोगे,तो बहू कहाँ से पाओगे. जरा सोचो किसान को मार डालोगे, तो रोटी कहाँ से लाओगे Click To Tweet हमने भी कितने पेड़ तोड़ दिए, संसद की कुर्सियों में जोड़ दिए, कुआँ बुझा दिए, नदियाँ सुखा दिए, विकास की ताकत से कुदरत को झुका दिए. Click To TweetFarmer Movement Shayari
किसानो से अब कहाँ वो मुलाकात करते हैं, बस ऱोज नये ख्वाबो की बात करते हैं. Click To Tweet कहाँ छुपा के रख दूँ मैं अपने हिस्से की शराफ़त, जिधर भी देखता हूँ उधर बेईमान खड़े हैं, क्या खूब तरक्की कर रहा हैं अब देश देखिये, खेतो में बिल्डर और सड़को पर किसान खड़े हैं. Click To TweetKisan Andolan Status
ग़रीब के बच्चे भी खाना खा सके त्योहारों में, तभी तो भगवान खुद बिक जाते हैं बाजारों में. Click To Tweet परिश्रम की मिशाल हैं, जिस पर कर्जो के निशान हैं, घर चलाने में खुद को मिटा दिया, और कोई नही वह किसान हैं Click To TweetFarmer Protest Shayari in Hindi
दीवार क्या गिरी किसान के कच्चे मकान की, नेताओ ने उसके आँगन में रस्ता बन दिया. Click To Tweet ज़िन्दगी के नगमे कुछ यूँ गाता, मेहनत मजदूरी करके खाता, सद्बुद्धि सबको दो दाता, हम है, अगर हैं अन्नदाता. Click To TweetFarmer Protest Status in Hindi
चीर के जमीन को, मैं उम्मीद बोता हूँ. मैं किसान हूँ, चैन से कहाँ सोता हूँ. Click To Tweet किसान खुल के हँस तो रहा हैं फ़क़ीर होते हुए, नेता मुस्कुरा भी न पाया आमिर होते हुए. Click To TweetFarmer Protest Quotes in Hindi
मुल्क मे जो सब से ज्यादा परेशान है. उसी मेरे भाई का नाम किसान है. Click To Tweetकिसान आन्दोलन शायरी
ख़ोल चेहरों पे चढ़ाने नहीं आते हमको गांव के लोग हैं हम शहर में कम आते हैं -बेदिल हैदरी Click To Tweet जो मेरे गांव के खेतों में भूख उगने लगी मेरे किसानों ने शहरों में नौकरी कर ली -आरिफ़ शफ़ीक़ Click To TweetKisan Andolan Whatsapp Status
याहं आपको मिलेगा Kisan Andolan Shayari, Photo Pics images Farmer Movement Shayari FB Whatsapp Status Status Quotes in Hindi, किसान पर शायरी, किसान आन्दोलन पर शायरी, किसान का दर्द के साथ kisaan aandolan Status Photo images Pictures Wallpapers, DP, kisan andolan quote for Instagram story in Hindi.
एक बार आकर देख कैसा, ह्रदय विदारक मंजर हैं, पसलियों से लग गयी हैं आंतें, खेत अभी भी बंजर हैं Click To Tweet भ्रष्टाचारी सरकारें सत्ता से भगाई जायेगी, किसानों की सोई हुई किस्मत जगाई जायेगी. Click To Tweet धान के खेतों का सब सोना किस ने चुराया कौन कहे बे-मौसम बे-फ़स्ल अभी तक इस इज़हार की धरती है - हकीम मंज़ूर Click To Tweet