Jio Phone रिलायंस टेलीकॉम के ओनर श्री मुकेश अम्बानी द्वारा लांच किया गया एक बारफोन हैं जो की नए 4g फीचर्स से लेस है| इसमें वीडियो रिकॉर्डिंग, वीडियो देखना, फोटो क्लिक करना, इंटरनेट जैसे कई फीचर्स हैं | Jio Phone में 4 जीबी की इंटरनल मेमोरी है और जिसे माइक्रो एसडी कार्ड (memory card) के माध्यम से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। जहां तक कैमरों का संबंध है, जिओ फोन में रियर पर 2-मेगापिक्सेल का प्राथमिक कैमरा और सेल्फी के लिए 0.3 मेगापिक्सेल फ्रंट शूटर कैमरा भी है।
JioPhone हाल ही में रिलायंस टेलीकॉम द्वारा लांच किया गया एक फीचर फोन है| यह 4G LTE और voLTE के फीचर के साथ आने वाला एक बार फ़ोन है यानी कि इसमें स्मार्टफोन की तरह यूजर फुल इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं|इससे पहले हम आपको How to use Whatsapp in Jio Phone भी सीखा चुके हैं, जिसे आप देख सकते हैं |
Jio Phone Facebook App Download
Jio facebook app download: आइये अब हम जानते है की जिओ फ़ोन पर फेसबुक को कैसे डाउनलोड करें यानी की download fb for jio phone और उसके बाद उसे इनस्टॉल कैसे करें (how to install facebook in Jio Phone) वैसे तो इस फ़ोन में फेसबुक ऍप सप्पोर्टिव नहीं है| मगर आप इस फ़ोन में फेसबुक इस्तेमाल कर सकते हैं|
FB App for Jio Phone
आइये आपको हम बताते हैं की जिओ फ़ोन में फेसबुक कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं| दोस्तों हम आपको बता दें की इस फ़ोन में एफबी की एप्लीकेशन तो नहीं डाउनलोड हो सकती पर आप फेसबुक को ब्राउज़र में चला सकते हैं| निचे हम बताते हैं की कैसे use करे फेसबुक ब्राउज़र में| इससे पहले हम आपको Jio Phone Me Song Download Kaise Kare भी सीखा चुके हैं, जिसे आप देख सकते हैं |
Jio Phone में फेसबुक को चलाने के लिए आपको ये स्टेप्स फॉलो करने होंगे:
- सबसे पहले अपने जियो फ़ोन को अनलॉक करें और मेनू में जाएं |
- अपने मोबाइल के मेनू में निचे जाएं, याद रखें की आपने अपना इंटरनेट चालु कर रखा हो|
- अब ब्राउज़र पर क्लिक करें, google टाइप करके लिख Go पर क्लिक कर दें|
- अब google के अंदर आपको सर्च करना है m.facebook.com को खोलें|
- अब फेसबुक के होम पेज पर आपको log in करना होगा|
- इसके लिए आपको username या email id डाल सकते हैं|
- अब इसके नीचे आपको password डालना होगा|
- अब इसके बाद आप facebook चला सकते हैं |
- आप इस पेज को शॉर्टकट या फेवरेट कर सकते हैं जिसे आप कभी भी खोल सकते हैं|
आशा करते हैं अब आप जान गए होंगे की JIO PHONE में Whatsapp कैसे DOWNLOAD व use करे| इसी से सम्बंधित आप अन्य जानकारी भी हमारी वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं|आप चाहे तो Jio Phone Me Photo Kaise Download Kare भी देख सकते हैं|
[su_spoiler title=”Related Search:”]
how to install fb in jio phone
जिओ फोन ke menu me facebook download kaisekare
jio 4g facebook
jio phone shayri app kese
ऐसी फेसबुक जो हमारी जिओ फोन मे डाउलोड कर सके
how to install apps in jio phone[/su_spoiler]