जियो फोन में गाना डाउनलोड कैसे करें: जिओ फोन मोबाइल को जुलाई 2017 लॉन्च में भारत में किया गया था। इस फोन में 2.40 इंच के डिस्प्ले के साथ 240 पिक्सल के साथ 320 पिक्सल के रेसोलुशन साथ आता है। इस फ़ोन में जियो फोन 1.2 गीगाहर्ट्ज ड्यूल-कोर एसपीआरडी 9820 ए / क्यूसी 8905 प्रोसेसर है और इस फ़ोन 512 एमबी रैम के साथ आता है। अगर आपने भी जियो फ़ोन खरीदा है और आप इसमें गाएं यानी की songs download करना चाहते हैं तो पढ़ें हमारा यह आर्टिकल|
दोस्तों जिओ मोबाइल का प्राइस तो कम है लेकिन यह फ़ोन फीचर्स में कम नहीं हैं| इसमें आप वीडियो देख सकते हैं गाने सुन सकते हैं व और भी कई फीचर्स हैं | Jio Phone में 4 जीबी की इंटरनल मेमोरी है और जिसे माइक्रो एसडी कार्ड (memory card) के माध्यम से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। जहां तक कैमरों का संबंध है, जिओ फोन में रियर पर 2-मेगापिक्सेल का प्राथमिक कैमरा और सेल्फी के लिए 0.3 मेगापिक्सेल फ्रंट शूटर कैमरा भी है।
जिओ फ़ोन में सांग डाउनलोड कैसे करे | jio phone me song kaise download kare
How to download song in Jio phone: आइये अब हम जानते हैं की जिओ के नए 500rs jio phone में गाने यानी सांग्स कैसे डाउनलोड किये जाते हैं|
- मेनू बटन पर क्लिक करें: सबसे पहले अपने फ़ोन के मैं होम बटन जिसपे mic और flashlight बन रहा है उस पर क्लिक करें|
- मेनू में जाएँ: अपने अपने मोबाइल के मेनू में निचे जाएं, याद रखें की आपने अपना इंटरनेट चालु कर रखा हो|
- ब्राउज़र खोलें: अब ब्राउज़र पर क्लिक करें, google टाइप करके लिख go कर दें|
- गाना डाउनलोड करें: अब यहाँ पर से आप कोई भी गाना सर्च कर सकते हैं, जैसे की (kishore kumar mp3 songs download)| इसके बाद कोई भी वेबसाइट से mp3 फॉर्मेट में गाना डाउनलोड कर लें|
How to download song in Jio phone Video Tutorial In Hindi
आप चाहे तो निचे दी हुई वीडियो से ऊपर बताए गए स्टेप्स सीख सकते हैं|
आशा है अब आप जान गए होंगे की JIO PHONE में MP3 गाने कैसे DOWNLOAD करे| इसी सम्बंधित आप अन्य जानकारी भी हमारी वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं|