Jio Phone Me Photo Kaise Download Kare – जिओ फ़ोन में फोटो कैसे डाउनलोड करे

जिओ फ़ोन में फोटो कैसे डाउनलोड करे

जियो का 500 रुपये वाला 4g VoLTE फीचर फोन को अभी कुछ समय पहले ही लांच किया गया है| और इस फ़ोन ने अपनी पहली ही बुकिंग के दौरान धूम मचा दी थी| इसकी pre booking जल्द ही दोबारा शुरू की जाएगी क्यूंकि इसके ग्राहकों ने इसे खूब पसंद किया है| यह एक छोटा किफायती परन्तु मगर धमाकेदार फ़ोन है जो फीचर्स से भरपूर है| इसमें वीडियो रिकॉर्डिंग, वीडियो देखना, फोटो क्लिक करना, इंटरनेट जैसे कई फीचर्स हैं| आज हम आपको बताएंगे की जियो फ़ोन में फोटो और इमेजेज कैसे डाउनलोड करे|

Jio Phone Me Photo Kaise Download Kare

जिओ फ़ोन पर फोटो कैसे डाउनलोड करें

इसमें jio feature phone में आप वीडियो देख सकते हैं गाने सुन सकते हैं व और भी कई फीचर्स हैं | Jio Phone में 4 जीबी की इंटरनल मेमोरी है और जिसे माइक्रो एसडी कार्ड (memory card) के माध्यम से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। जहां तक ​​कैमरों का संबंध है, जिओ फोन में रियर पर 2-मेगापिक्सेल का प्राथमिक कैमरा और सेल्फी के लिए 0.3 मेगापिक्सेल फ्रंट शूटर कैमरा भी है। आइये जानें How to Download Images on Jio Phone in Hindi. इससे पहले हम आपको Jio Phone Me Song Download Kaise Kare भी सीखा चुके हैं, जिसे आप देख सकते हैं |

How to Download Images on Jio Phone in Hindi

How to save image in jio phone in hindi: अपने जिओ फ़ोन पर इंटरनेट के माध्यम से फोटो, Images व वॉलपेपर डाउनलोड करने के लिए निचे दिए हुए स्टेप्स का पालन करें|

  1. मेनू बटन पर क्लिक करें: सबसे पहले अपने फ़ोन के मैं होम बटन जिसपे mic और flashlight बन रहा है उस पर क्लिक करें|
  2. मेनू के अंदर जाएँ: अपने अपने मोबाइल के मेनू में निचे जाएं, याद रखें की आपने अपना इंटरनेट चालु कर रखा हो|
  3. ब्राउज़र खोलें: अब ब्राउज़र पर क्लिक करें, google टाइप करके लिख go पर क्लिक कर दें|
  4. Images सर्च करें: अब गूगल सर्च बॉक्स में जो भी वॉलपेपर या फोटो आप डाउनलोड करना चाहते हैं उसको सर्च करें, जैसे की डालें Good Night wallpaper download. ऐसा करने से बहुत सी वेब्सीटेस खुल जाएंगी जिन से आप images व फोटोज को डाउनलोड कर सकते हैं|

जिओ फ़ोन में फोटो कैसे डाउनलोड करे Video Tutorial in Hindi

आप चाहे तो निचे दी हुई वीडियो से ऊपर बताए गए स्टेप्स सीख सकते हैं|

आशा करते हैं अब आप जान गए होंगे की JIO PHONE में Images aur Wallpapers कैसे DOWNLOAD करे| इसी से सम्बंधित आप अन्य जानकारी भी हमारी वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं|

[su_spoiler title=”Related Search:”]jio mobile me wallpaper download karna

walpepar, is it possible to download images in jio phones

jio phone me photo download kaise kare

how download photos in jio phone

वॉलपेपर डाउनलोड कैसे करते हैं जियो फोन में

jio phone me image download

जिओ फ़ोन से डाउनलोड कैसे करे

jio phone photo download

इमेज डौन्लोड कर्ण

hindi song website jio fone

जियो मोबाइल में गूगल से फोटो डाउनलोड कैसे करे

google image

jio वॉलपेपर कैसे डाउनलोड करे[/su_spoiler]

About the author

admin