हाथ मिलाने के बजाय, अभिवादन के दूसरे तरीक़े

हाथ मिलाने के बजाय, अभिवादन के दूसरे तरीक़े

कोरोना वायरस से बचने की लिए लोग शारीरिक संपर्क से बच रहे हैं| आइये जानें कैसे विनम्रता से हाथ मिलाने से बचें| हमें लोगो से हाथ मिलाने की जगह नमस्कार का प्रयोग करना चाहिए ताकि हम सब कोरोना जैसी महामारी से बच सके | इससे बचने के लिए तमाम कदम उठाए जा रहे हैं और लोगों को जागरूक किया जा रहा है| कोरोना वायरस से बचने के लिए हाथ नहीं मिलाने और अभिवादन करने के लिए ‘नमस्ते’ का तरीका अपनाने की सलाह दी जा रही है| वैसे भी हमारे समाज में सभी से नमस्ते कर के अभिवादन की या जाता है, हमारे मुस्लिम भाई बहन भी आदाब (‘Assalam-o-alaikum) कर के इज़्ज़त से पूछते हैं| बाकी आप चाहे तो दूर से ही हाथ हिला के HI या हेलो भी बोल सकते हैं | आइये जानें हाथ मिलाने के बजाय, अभिवादन के दूसरे तरीक़े यानी कोरोनावायरस से बचाव के लिए कैसे अभिवादन करें (Other ways to greet, rather than shake hands).

हाथ मिलाने के बजाय अभिवादन करने के अन्य तरीके

हाथ मिलाने की जगह  के बजाय अभिवादन का प्रयोग करे | कोरोनावायरस को रोकने में सबसे बेहतर तरीका है कि डायरेक्ट स्पर्श से बचा जाए, जो दूसरे अभिवादन के तरीके मसलन गले मिलना, हैंड शेक, चुंबन से संभव नहीं हैं।कोरोना वायरस की वजह से हालात की गंभीरता को इस बात से समझ सकते हैं कि इसे में मास्क पहनकर घूमे अपने साथ सेनेटाइजर लेकर चले | एयरपोर्ट पर यात्रियों की स्क्रीनिंग हो रही है, अस्पतालों में मरीजों का विशेष ध्यान रखा जा रहा है और खुद सब से दुरी बनाये कि इस महामुसीबत से बचें.

Other ways to greet, rather than shake hands in Hindi

भारत का सर्वाधिक प्रयुक्त तथा लोकप्रिय अभिवादन है। अधिकतर समय, जैसे ही लोगों को आपके भारतीय होने की जानकारी प्राप्त होती है, वे अपने हाथ जोड़कर, नमस्ते द्वारा आपका अभिवादन करते हैं।

corona virus prevention tips

राम राम, बोलकर अभिवादन कर सकते है एवं सीता -राम तथा जय सिया-राम कहे कर भी अभिवादन किया जाता है। अगर हम किसी से भी मिले तो का अभिवादन  प्रयोग करे सकते ताकि हमे कोरोना जैसी महा मरी से बच सके | अपने किसी दोस्त से मिलते समय अभिवादन का प्रयोग करे और अपने परिवार के किसी भी व्यक्ति से मिलते समय भी अभिवादन प्रयोग करे| कोरोना वायरस से बचने के लिए एक दुसरे से दुरी बनाना बहुत जरूरी है| अगर आपको कभी भी कोरोना से सम्बंधित कोई पूछताछ या इमरजेंसी हो तो आप कोरोनावायरस जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं|

कैसे विनम्रता से हाथ मिलाने से बचें

  1. जब कोई आपको हाथ मिलाने की कोशिश करे तो आप उनका दूर से ही अभिवादन करे ओर उन्हें दूरी बनाये रखने की सलाह दे ताकि कोरोना जेसी महामारी से बचे सके |अगर कोई दोस्त या रिस्तेदार हाथ मिलने या गले लगने की कोशिश करे तो आप उसको राम राम या राधे राधे भी बोल सकते है|
  2. कोरोना वायरस के दुनियाभर के देशों में फैलने के बाद लोगों ने इससे बचाव के लिए अपने हाथ मिलने का तरीका बदल दिया है। इसमें सबसे आम तरीका हाथ मिलाने का है जिसे लोगों ने बंद कर दिया है कि या एक दूसरे से हाथ मिलाने में डर रहे अब सब अभिवादन का प्रयोग कर रहे|
  3. अभिवादन से आप बीमारी से बच सकते है हाथ मिलाने और गले लगने के बजाय भारत के अभिवादन के तरीके सलाम-नमस्ते की तारीफ की है|
  4. आपको हालात के मुताबिक बदलना पड़ता है| हाथ मिलाने का चलन खत्म हो जाए बदलाव ज़रूरी है ताकि हमे सब कोरोना वायरस से  बचे पाए गया है और सामाजिक जरूरतों के लिए स्थितियों के मुताबिक खुद को रख पाए |
  5. कोरोना वायरस से खुद को ओर अपने परिवार को बचाने के लिए आपको ये करना पड़ेगा ताकि कोरोना से लड़ सके | कभी भी किसी से मिलते समय दूरी बनाए रखे हाथ मिलाने की जगह अभिवादन करे जिसे दूरी बनी रहे ओर कोरोना से बच सके|

About the author

admin