कोरोनावायरस जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर – Coronavirus Helpline Number List

नॉवेल कोरोना वायरस से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने लोगों को कोरोना वायरस से जुडी जरूरी सुझाव व कोरोना वायरस से निपटने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी की हैं। ये नंबर राष्ट्रीय व राज्यवर हेल्पलाइन नंबर हैं जो की आप ज़रूरत के समय इस्तेमाल कर सकते हैं| सरकार ने सभी देशवासियों के लिए कोरोना वायरस हेल्पलाइन नंबर लांच की है ताकि हमारे देश में सभी लोगो मदद हो पाए क्योंकि हम सबको साथ मिलकर इस वायरस से लड़ना है| अक्सर लोग जानना चाहते हैं की कोरोना वायरस हेल्पलाइन नंबर क्या है? तो उसकी जानकारी हमने नीचे टेबल में सरल भाषा में प्रदान कराई है|

Disclaimer: हमारी वेबसाइट किसी भी जानकारी की ज़िम्मेदारी नहीं लेती है अतः कॉल करने से पहले भारत सरकार की आधिकारिक कोरोना वेबसाइट पर जाएँ| यह सारे नंबर्स Ministry of Health and Family Welfare, Government of India की आधिकारिक वेबसाइट से लिए गए हैं जो आप इधर से भी देख सकते हैं|

Central Helpline Number for corona-virus: – +91-11-23978046 – https://www.mohfw.gov.in/pdf/coronvavirushelplinenumber.pdf

coronavirus-helpline-numbers

कोरोना वायरस हेल्‍पलाइन नंबर

कोरोना वायरस के चलते आपकी मदद के लिए केंद्र सरकार ने  Corona Helpline number जारी किए हैं।कोरोना से लड़ने के लिए  पूरा देश शामिल हो गया है. देशभर में लॉकडाउन की घोषणा के बाद से लोग घरों में ही रह रहे हैं.भारत सरकार ने आपका साथ देने के लिए कुछ महत्वपूर्ण हेल्पलाइन ई-मेल आईडी और नम्बर जारी किए हैं। जिनके बारे में इस खबर के जरिए आज हम आपको बताएंगे। कोरोनो वायरस के लिए सबसे पहले सरकार ने राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर: 91-11-23978046 जारी किया था. साथ ही जानें घर पर कोरोना टेस्ट कैसे करे

91-11-23978046

Corona Virus Helpline numbers statewise pdf 

इस नंबर पर देश में कहीं भी आपको मदद मिलेगी. इसके अलावा कोरोना वायरस से संबंधित किसी भी सरकारी सहायता के लिए टोल फ्री नंबर 1075 पर कॉल किया जा सकता है. यह नंबर भी केंद्र सरकार ने जारी किया है.इस खबर का मकसद है कि आपको सभी जरूरी जानकारी एक ही जगह पर मिले, जिससे आपको कुछ भी जानने के लिए कोई परेशानी ना उठानी पड़े। इसके अलावा राज्यवार भी हेल्पलाइन नम्बर जारी किए गए हैं। आइये जानते है ये हेल्पलाइन नंबर जो की ये है:

राज्यवार हेल्पलाइन नम्बर

क्र.  राज्य  हेल्पलाइन नम्बर
1 अरुणाचल प्रदेश 9436055743
2 आंध्र प्रदेश 0866-2410978
3 बिहार  104
4 असम 6913347770
5 छत्तीसगढ़ 104
6 गुजरात 104
7 गोवा 104
8 हरियाणा 8558893911
9 हिमाचल प्रदेश 104
10 झारखंड 104
11 कर्नाटक 104
12 केरल 471-2552056
13 मध्य प्रदेश 104
14 महाराष्ट्र 020-26127394
15 मणिपुर 3852411668
16 मेघालय 108
17 मिजोरम 102
18 नगालैंड 7005539653
19 ओडिशा 9439994859
20 पंजाब 104
21 राजस्थान 0141-2225624
22 सिक्किम 104
23 तमिलनाडु 044-29510500
24 तेलंगाना 104
25 त्रिपुरा 0381-2315879
26 उत्तराखंड 104
27 पश्चिम बंगाल 03323412600, 1800313444222
28 उत्तर प्रदेश 18001805145

केंद्र शासित प्रदेश के लिए हेल्पलाइन नम्बर

क्र केंद्र शासित राज्य हेल्पलाइन
1 अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह 03192-232102
2 चंडीगढ़ 9779558282
3 दादर नागर हवेली-दमन द्वीप 104
4 जम्मू-कश्मीर 01912520982, 0194-2440283
5 दिल्ली 011-22307145
6 लद्दाख 01982256462
7 पुडुचेरी 104
8 लक्षद्वीप 104

Coronavirus Helpline Number List Jaankaari

कोरोना वायरस निपटने के लिए केंद्र सरकार ने एक और अहम कदम उठाया है। सरकार ने लोगों को कोरोना वायरस से जुड़े जरूरी सुझाव देने सरकार की तरफ से कोरोना वायरस से निपटने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किये गए हैं।कोरोना वायरस से लड़ने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन है. जरूरी चीजों का मार्केट खुला है. लोगों तक राशन पहुंचाने के लिए सरकारी महकमे काम कर रहे हैं. पुलिस और डॉक्टर्स सब अपने काम बहुत अच्छे से कर रहे है .

सरकार ने सभी देशवासियों के लिए कोरोना वायरस हेल्पलाइन नंबर ताकि आप सब लोगो मदद हो पाए कोरोना वायरस हमे सब को इससे वायरस से लड़ना पड़ेगा सरकार ऐसी तमाम कोशिशें कर रही है, जिससे लोगों को कोरोना से जुड़ी जानकारी और सलाह आसानी से मिल सकें. वहीं, केंद्र और राज्य सरकारों की तरफ से हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं. .भारत सरकार ने आपका साथ देने के लिए कुछ महत्वपूर्ण हेल्पलाइन ई-मेल आईडी और नम्बर जारी किए हैं।कोरोना वायरस से जुडी सभी जानकारी आप इस पर सम्पर्क करके और जानकारी ले सकते है| साथ ही हाथ मिलाने के बजाय, अभिवादन के दूसरे तरीक़े व कोरोना विषाणूची लक्षणे भी देखें

कोरोना हेल्पलाइन नंबर

+91 90131 51515 पर आप टेक्स्ट भी भेज सकते हैं| यह WhatsApp chatbot, ‘MyGov Corona Helpdesk’ है |

कोरोना वायरस हेल्पलाइन ईमेल आईडी

इस प्रकार संपर्क करके मदद ले सकते हैं. इसका नंबर (+91-11-23978046) है. इसके लिए एक ई-मेल आईडी (ncov2019@gmail.com) भी दे गयी है |

सबसे ज़्यादा agra, kanpur, varanasi, ghaziabad, gorakhpur, bareilly, allahabad, up, punjab, himachal, shimla, chennai, mumbai, u.p and for greater noida के लोग covid helpline number search करते हैं

About the author

admin