चाँद पर शायरियां: जैसा की आप जानते ही है। भारत में शायर और कवियों की कोई कमी नहीं है। ज्यादातर भारत के शायर और कवियों ने अपने द्वारा लिखित शेरों शायरी के जरिये इतिहास के पन्नों में अपना नाम लिखा है। चाँद शब्द शायर और कवियों की किताब का वह Page है जिस के ऊपर वह अपनी प्रेमिका के चेहरे उसकी सूरत से लेकर उसकी सीरत को अपने जहन में उतार कर उसकी रात की तन्हाई की व्याख्या को अपने शेरों शायरी वाले अंदाज में लिख देते है।
ऐसे ही कवियों व् शायर के माध्यम से लिखी गई कुछ Best Collection of Shayari On Chand प्रस्तुत कर रहे है। जिसमे आपको Chand Par Shayari Urdu, Chand Shayari Ghalib और चाँद पर शेर in Hindi और English Font मिलेगी। जिन्हें आप Internet के द्वारा चाँद की खूबसूरती शायरी या चंद्रमा शायरी को For Girlfriend, अपने Friends एवं अपने Relatives को Share करने के लिए Use कर सकते है।
Chand Shayari for GF
खूबसूरत गज़ल जैसा है तेरा चाँद सा चेहरा,
निगाहे शेर पढ़ती हैं तो लब इरशाद करते है...
The world of stone does not understand emotion,
What is in the heart, she does not understand
The moon is also among the stars,
But she does not understand the pain of the moon
Ask how we used to shy away from this moon,
In those lonely nights, we used to cry with pillows
After you have not seen it,
Every secret of the heart used to say to the moon.
Once shayaris