Best Chand Par Shayari – चाँद पर शायरी इन हिंदी

चाँद पर शायरी हिन्दी में

चाँद पर शायरियां: जैसा की आप जानते ही है। भारत में शायर और कवियों की कोई कमी नहीं है। ज्यादातर भारत के शायर और कवियों ने अपने द्वारा लिखित शेरों शायरी के जरिये इतिहास के पन्नों में अपना नाम लिखा है। चाँद शब्द शायर और कवियों की किताब का वह Page है जिस के ऊपर वह अपनी प्रेमिका के चेहरे उसकी सूरत से लेकर उसकी सीरत को अपने जहन में उतार कर उसकी रात की तन्हाई की व्याख्या को अपने शेरों शायरी वाले अंदाज में लिख देते है।

ऐसे ही कवियों व् शायर के माध्यम से लिखी गई कुछ Best Collection of Shayari On Chand प्रस्तुत कर रहे है। जिसमे आपको Chand Par Shayari Urdu, Chand Shayari Ghalib और चाँद पर शेर in Hindi और English Font मिलेगी। जिन्हें आप Internet के द्वारा चाँद की खूबसूरती शायरी या चंद्रमा शायरी को For Girlfriend, अपने Friends एवं अपने Relatives को Share करने के लिए Use कर सकते है।

Chand Shayari for GF

खूबसूरत गज़ल जैसा है तेरा चाँद सा चेहरा, निगाहे शेर पढ़ती हैं तो लब इरशाद करते है... Share on X बेचैन इस क़दर था कि सोया न रात भर पलकों से लिख रहा था तेरा नाम चाँद पर Share on X तुम आ गये हो तो फिर चाँदनी सी बातें हों. ज़मीं पे चाँद कहाँ रोज़ रोज़ उतरता है ..... Share on X बेसबब मुस्कुरा रहा है चाँद कोई साजिश छुपा रहा है चाँद Share on X रुसवाई का डर है या अंधेरों से मुहब्बत खुदा जाने, अब मैं चाँद को अपने आँगन में उतरने नहीं देता.... Share on X ना जाने किस रैन बसेरो की तलाश है इस चाँद को, रात भर बिना कम्बल भटकता रहता है इन सर्द रातो में…... Share on X चाँद मत मांग मेरे चाँद जमीं पर रहकर, खुद को पहचान मेरी जान खुदी में रहकर Share on X हमारे हाथों में इक शक्ल चाँद जैसी थी , तुम्हे ये कैसे बतायें वो रात कैसी थी..... Share on X आप कुछ यूँ मेरे आइना-ए-दिल में आए, जिस तरह चाँद उतर आया हो पैमाने में... Share on X ये दिल न जाने क्या कर बैठा, मुझसे बिना पूछे ही फैसला कर बैठा, इस ज़मीन पर टूटा सितारा भी नहीं गिरता, और ये पागल चाँद से मोहब्बत कर बैठा.. Share on X

Romantic Chand Shayari

चाँद_शायरी

चाँद तारो की कसम खाता हूँ, मैं बहारों की कसम खाता हूँ, कोई आप जैसा नज़र नहीं आया, मैं नजारों की कसम खाता हूँ.. Share on X एक ये दिन हैं जब चाँद को देखे, मुद्दत बीती जाती है, एक वो दिन थे जब चाँद खुद, हमारी छत पे आया करता था. Share on X इन आँखों को जब तेरे चाँद जैसे चेहरे का, दीदार हो जाता है, सच कहू ,वो दिन कोई सा भी हो लेकिन त्यौहार हो जाता है.... Share on X वो थका हुआ मेरी बाहों में ज़रा सो गया था तो क्या हुआ, अभी मैं ने देखा है चाँद भी किसी शाख़-ए-गुल पे झुका हुआ Share on X तुम सुबह का चाँद बन जाओ, मैं सांझ का सूरज हो जाऊँ, मिलें हम-तुम यूँ भी कभी, तुम मैं हो जाओ, मैं तुम हो जाऊँ...... Share on X ना चाँद चाहिए ना फलक चाहिए, मुझे बस तेरी की एक झलक चाहिए... Share on X उस के चेहरे की चमक के सामने सादा लगा, आसमाँ पे चाँद पूरा था मगर आधा लगा.... Share on X दिन में चैन नहीं ना होश है रात में, खो गया है चाँद भी देखो बादल के आगोश में..... Share on X कितना भी कर ले, चाँद से इश्क़, रात के मुक़द्दर मे, अँधियारे ही लिखे हैं...... Share on X बंद रखते है जुबान लब नहीं खोला करते, चाँद के सामने तारे नहीं बोला करते !! Share on X

Shayari on Moon in English

चाँद_शायरी_10

The world of stone does not understand emotion, What is in the heart, she does not understand The moon is also among the stars, But she does not understand the pain of the moon Share on X One way to steal your heart, One way to settle in your heart, Your face is like a moon and ... Hasrat to get that moon of ours. Share on X Yesterday was the night of fourteenth, your discussion was going on all night Some said this is the moon, some said your face. Share on X I did not see you then I saw you, The moon kept saying, I am the moon, I am the moon. Share on X Why stay like me forever, Tell me what have you fought with your eyes? Share on X Ask how we used to shy away from this moon, In those lonely nights, we used to cry with pillows After you have not seen it, Every secret of the heart used to say to the moon. Share on X I am sure that the stars have a little eye, I will call the moon on the roof by pointing. Share on X The moon is also surprised ... the river is also in trouble, Whose light is this, it is in such a light water. Share on X How did I see your face in the moon, The color of the sky turned dirty from the intestines. Share on X Today Gurur Chand will be broken friends, Today I have called them on the roof. Share on X Ishq Teri Inthehan Ishq Mary Inthein, You too are not yet all but me too. Share on X

Chand Shayari Image Hindi

चाँद_शायरी_2

चाँद_शायरी_3

चाँद_शायरी_4

चाँद_शायरी_1

चाँद_शायरी_5

2 Line Shayari on Chand – चाँद शायरी २ लाइन

रातों में टूटी छतों से टपकता है चाँद, बारिशों सी हरकतें भी करता है चाँद... Share on X चाँद तो अपनी चाँदनी को ही निहारता है, उसे कहाँ खबर कोई चकोर प्यासा रह जाता है... Share on X तस्वीर बना कर तेरी आस्मां पे टांग आया हूँ , और लोग पूछते हैं आज चाँद इतना बेदाग़ कैसे है... Share on X ऐ सनम जिसने तुझे चाँद सी सूरत दी है... उस ही मालिक ने मुझे भी तो मोहब्बत दी है... Share on X चाँद सा चेहरा देखने की इजाज़त दे दो मुझे, ये शाम सजाने के इजाज़त दे दो मुझे, क़ैद करलो अपने इश्क़ में या,इश्क़ करने के इजाज़त दे दो मुझे Share on X दमक तो सकते है हम भी गैरों की चमक चुराके, मगर उधार की रोशनी का चाँद बनना हमें मंजूर नहीं.. Share on X चाँद के साथ कई दर्द पुराने निकले कितने ग़म थे जो तेरे ग़म के बहाने निकले Share on X ख्वाबो की बातें वो जाने जिनका नींद से रिश्ता हो, मैं तो रात गुजारती हुँ चाँद को देखने में… Share on X रात भर तेरी तारीफ़ करता रहा चाँद से, चाँद इतना जला, कि सूरज हो गया..... Share on X मोहब्बत थी तो चाँद अच्छा था, उतर गई तो दाग भी दिखने लगे.. Share on X बुझ गये ग़म की हवा से, प्यार के जलते चराग, बेवफ़ाई चाँद ने की, पड़ गया इसमें भी दाग... Share on X

Chand ke Upar Shayari

चाँद_शायरी

वो चाँद कह के गया था कि आज निकलेगा, तो इंतिज़ार में बैठा हुआ हूँ आज शाम से मैं... Share on X चाँद से प्यारी चादनी, चादनी से प्यारी रात, रात से प्यारी ज़िन्दगी, ज़िन्दगी से प्यारे आप .... Share on X सारी रात गुजारी हमने इसी इन्तजार में की, अब तो चाँद निकलेगा आधी रात में.... Share on X कौन कहता है क़ि चाँद तारे तोड़ लाना ज़रूरी है, दिल को छू जाए प्यार से दो लफ्ज़, वही काफ़ी है… Share on X एक खोया खोया चाँद हे जो हे खफा खफा… एक टुटा टुटा ख्वाब हे जो हे तुझसे हे जुड़ा… एक आधी आधी आस हे जो अधूरी रह गयी… Share on X रात में एक टूटता तारा देखा बिलकुल मेरे जैसा था, चाँद को कोई फर्क नहीं पड़ा बिलकुल तेरे जैसा था.... Share on X कुछ तुम कोरे कोरे से, कुछ हम सादे सादे से एक आसमां पर जैसे, दो चाँद आधे आधे से.. Share on X मुहब्बत में झुकना कोई अजीब बात नहीं, चमकता सूरज भी तो ढल जाता है चाँद के लिए... Share on X चाँद तारो में नज़र आये चेहरा आपका, जब से मेरे दिल पे हुआ है पहरा आपका..... Share on X तू चाँद और मैं सितारा होता, आसमान में एक आशियाना हमारा होता, लोग तुम्हे दूर से देखते,नज़दीक़ से देखने का, हक़ बस हमारा होता.. Share on X

About the author

admin