चाँद पर शायरियां: जैसा की आप जानते ही है। भारत में शायर और कवियों की कोई कमी नहीं है। ज्यादातर भारत के शायर और कवियों ने अपने द्वारा लिखित शेरों शायरी के जरिये इतिहास के पन्नों में अपना नाम लिखा है। चाँद शब्द शायर और कवियों की किताब का वह Page है जिस के ऊपर वह अपनी प्रेमिका के चेहरे उसकी सूरत से लेकर उसकी सीरत को अपने जहन में उतार कर उसकी रात की तन्हाई की व्याख्या को अपने शेरों शायरी वाले अंदाज में लिख देते है।
ऐसे ही कवियों व् शायर के माध्यम से लिखी गई कुछ Best Collection of Shayari On Chand प्रस्तुत कर रहे है। जिसमे आपको Chand Par Shayari Urdu, Chand Shayari Ghalib और चाँद पर शेर in Hindi और English Font मिलेगी। जिन्हें आप Internet के द्वारा चाँद की खूबसूरती शायरी या चंद्रमा शायरी को For Girlfriend, अपने Friends एवं अपने Relatives को Share करने के लिए Use कर सकते है।