जीवन में खुशियों के बहुत से ऐसे पल आते हैं जब हम उन्हें अच्छे से मानाने के लिए भिन्न प्रकार के प्रयास करते हैं उनमे से कुछ पल हैं जैसे:-
जन्मदिवस पर बधाई, शादी और सगाई की बधाई, जीत पर बधाई,पुत्र होने पर बधाई, आदि| जब भी किसी को बेटा होता है तब उसके माता पिता के लिए बहुत गर्व की बात होती है और माँ बाप की ख़ुशी और भी बढ़ जाती है, वैसे तो बेटा हो य बेटी दोनों के लिए ही माता पिता के लिए ख़ुशी की बात होती है और वो लोग इस ख़ुशी को बड़ी धूम धाम से मनाते हैं|
इस ख़ुशी के अवसर पर सभी लोग best wishes in hindi, english, marathi urdu में देने के लिए एकत्रित होते हैं| उनके लिए उपहार (Gifts) लेकर जाते हैं, जो लोग जाने में असमर्थ होते हैं वो लोग SOCIAL MEDIA के ज़रिये अपने मैसेज भेजते है WHATSAPP फेसबुक, instagram और SMS पर मैसेज करके शुभकामना संदेश देते हैं|
Putra Janam ki Badhai SMS
साथ की आप नई बोर्न बेबी कोट्स की जानकारी ले सकते है|
सालगिरह की ख़ुशी मुबारक हो
यह बेखुदी यह लबों की हंसी मुबारक हो
तुम्हें यह सालगिरह की ख़ुशी मुबारक हो
कभी न आये कोई गम क़रीब तुम्हारे
जहां में सब से अच्छे हों नसीब तुम्हारे
फूलो जैसी , प्यार भरी जिंदगी मुबारक हो
तुम्हें यह सालगिरह की ख़ुशी मुबारक हो
आपको जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई|🥳👶
जन्मदिन पर क्या तोहफा दू,
दिल तुझे दे दू ,या चाँद सितारे ,
जन्मदिन पे तुझे क्या दूँ ये पूछे मैंने यार सारे
ज़िन्दगी तुझ पर न्योछावर करदूँ ,
ज़िन्दगी में भरु खुशियों के पल तुम्हारे|👼👩👩👦
ख्वाहिशों के समंदर के सब मोती तेरे नसीब हो;
तेरे चाहने वाले हमसफ़र तेरे हरदम करीब हों,
कुछ यूँ उतरे तेरे लिए रहमतों का मौसम,
कि तेरी हर दुआ, हर ख्वाहिश कबूल हो।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं|
आपको जन्मदिन की बधाई👼👶
लम्हा दर लम्हा आपके होठों पे मुस्कान रहे
गम के काले बादल आप से कोसो दूर रहे
जर्रा जर्रा इस कायनात का शीद्दत से आपको चाहे
जिसके साथ महक उठे आपकी ज़िंदगी
आपके साथ सदा वो इंसान रहे .
आपको जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई|
शमा में अगर नूर न होता ,
तनहा दिल इतना मजबूर न होता
हम आपको खुद जन्मदिन मुबारक देने आते
यदि आपका आशियाना इतनी दूर न होता ..
आपको जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई|
ख्वाहिशों के समंदर के सब मोती तेरे नसीब हो;
तेरे चाहने वाले हमसफ़र तेरे हरदम करीब हों,
कुछ यूँ उतरे तेरे लिए रहमतों का मौसम,
कि तेरी हर दुआ, हर ख्वाहिश कबूल हो।
मुबारक हो तुम्हारा जन्मदिन आया
सूरज रौशनी ले कर आया
और चिडयों ने गाना गाया
फूलों ने हंस हंस कर बोला
मुबारक हो तुम्हारा जन्मदिन आया
आपको जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई|
कृष्णा जैसा हो मस्तिष्क
राम जैसी मर्यादा हो,
श्रवण जैसी कर सेवा,
सदा नेक इरादा हो,
ऐसी किस्मत हो बेटे की,
गम कम और,
खुशियां ज़ादा हो।
फरिश्ता आ गया है।
खिलते हुए फूल खुशबू दे आपको,
हम जो देंगे वो भी कम होगा,
देनेवाला जिंदगी की हर खुशी दे आपको…
जन्मदिन मुबारक !
मेरे नन्हे राजकुमार आज का दिन तुम्हारे लिए
खुशियों की सौगात लाए।
Putra Ratna Prapti ki Badhai in Hindi
चेहरे पर आपके सदा ही मुस्कान रहे;
देता है दिल यह दुआ आपको;
ज़िन्दगी में हर दिन खुशियों की बहार रहे।
जन्मदिन मुबारक़।
हमारी दुआएं हर पल तुम्हारे साथ हैं।
जीवन के सफर में तुम्हारा हर ख्वाब पूरा हो,
इस खास दिन बस यही दुआ है मेरी।
ऊपरवाला तुम्हारी झोली में
इस खास दिन बस यही दुआ है मेरी।👩👩👦👼
और हम आपको जन्मदिन
मुबारक कहते रहें हर बार।
जन्मदिन मुबारक ।👶🥳
Beta paida hone ki mubarak baad
प्यार को मिली पहचान
मिला माँ बाप का मान।
प्रभु का यह पुरस्कार
बने एक मशहूर इंसान।।
“माता-पिता बनने पर बहुत बहुत बधाई”
नवजात शिशु के आगमन पर बधाई संदेश
म्पति की प्रेम मूरत
हो गई आज साकार।
ईश्वर ने आनंदित होकर
दिया आपको स्नेह उपहार।।
“संतान प्राप्ति की बहुत बहुत बधाई”
पुत्री रत्न प्राप्ति की बधाई शायरी
अँगने में आज आपके
चहक उठी मुस्कान।
बहुत बहुत बधाई
जो मिला पेरेंट्स का सम्मान।।
“माता पिता बनने पर शुभकामनायें”
बेटा होने पर बेहतरीन काव्य:-
Ladka Hone ki Badhai
बधाई हो लड़का हुआ है
बधाई हो लड़का हुआ है
सब ने दी तब ढेरों बधाई
घर में रौनक ही छा गई|👩👩👦👶
माँ ने बिछाई ममता की चादर
सर्दी गर्मी से सबसे बचाकर
बाप ने भी इन सबों को थमा
गोद लिए बच्चे को चूमा|
गोद लिए नन्हे को माँ
मीठी मीठी लोरी सुनती
हल्की सी आहट से भी माँ
सहम जाती ठिठुर जाती|
बच्चे से पल भर भी माँ
कहीं दूर ना हो पाती
मखमली बिछौना बच्चे को देती
खुद फटी चादर ओढ़ती|🥳
रात भर जाग जाग कर माँ
मीठी मीठी लोरी सुनाती
गीले बिस्तर से भीगती
नींद के झोंकों से लड़ती|
खुद भूखा रह कर माँ
बच्चे को ये दुध पीलाती
बुरी नज़र से बचने का
कला धागा भी लटकाती|
(कुछ समय के बाद)👩👩👦
अब नन्हें कदम चलने लगे
माँ बाप के सपने
भी बढ़ने लगे
नन्हा पढ़े लिखे खूब बड़े
दिन दूना रात दस गुना
बढ़ता ही बढ़ता रहे|
बाप भी सपनों के शहर मैं पिसता रहा
टूटे ना ये मधुर सपने
बस यही माला वो
दिन रात जपता रहा|
दाना, दाना
तिनका, तिनका
रुखा, सूखा, सब समेटा
भोग करेगा मेरा बेटा
बड़ा होगा जब बेटा मेरा
तब रहेगा सुखों का डेरा|
दुःख की कहीं आहट ना होगी
सुख की लम्बी चादर होगी
मान मरियादा हँसी खुशी
चहुं दिशा में जय जय कार होगी|
( कुछ समय के बाद)
तभी कुछ समय पश्चात
आई एक दिन अनोखी रात
टूटे बिखरे
सारे सपने
झूठी निकली सारी सौगात|
वृद्ध हुए बेघर
दाने दाने को तरसे
बीच चौराहे खड़े ये दोनों
ममता की आँखों को खोजे|
चलते को घुटने अब साथ ना देते
कौन सहारा इनको देवे
तभी पास खड़ा एक वृक्ष को देखा
बोले वृक्ष से ये दोनों
तू हवा, तू छाया, तू पानी
तेरा नहीं कोई सानी|
जीवन से मरण तक
तेरा हम पर एहसान
फिर भी तू खड़ा है
चुप चाप सुनसान
कर आज हम पर
एक और एहसान|
दे वृद्धों को चलने की लाठी
करें हम मंजिल को प्रस्थान|
वृक्ष ने अपनी शाखा झुकायी
वृद्ध ने शाखा में सहारे को खोजा
टहनी तोड़ी सहारा बनाया
चार कदम चला फिर मुड़ कर बोला|
काश हमने तुझे सींचा होता
जीवन भर फल तेरे चखता
वृद्ध जीवन में तू सहारा बनता
वृद्ध जीवन में तू सहारा बनता|
Wishing Messages for Parents for getting new borny’s
I know how joyful are you and your wife
My special wishes for mom and kid👩👩👦👶
pleasure to Dad and Mom.
The make them proud in front of the world
Congratulations for New Baby
Congratulations
For a Women who enjoys the pleasure of mother hood
Congratulations
The whole world welcomes your beauty and the lives you’ll be touching.
May you grow up holistically beautiful.
onto your arms and kiss its cheeks,
the proud of becoming a father to a child.
Congratulations!👩👩👦👶
Wishing you all the joys of discovery a baby brings to your world. Congratulations!
A sweet pink angel, a little doll,
Nothing else can quite compare.
Congratulations on your new addition;
your bundle of hugs,
a heart full of wonder and joy…
he’s everything precious
Your wonderful new baby boy.
Congratulations”
Congratulations!👩👩👦👶
we are thinking of you in happiness
of the beautiful new life
you have created!
Our love is with your new family.👼
The long wait is over
The little angel has come!
We rejoice with you for this sweet gift
May she grow up to be a loving person.
Welcome Baby Boy!
There’s so much to see and do
so much adventure waiting for you,
time for fun time to run,
everything’s new under the sun.👩👩👦
A brand new miracle to call your own.
Your previous successes will pale in comparison to your success as parents. We’re so excited for you.
Wishing a great time starting your life all over again. Lots of love.Congratulations to super parents on their beautiful baby!
Congratulations on the birth of the first baby in the family! I wish you all the best for a long, happy and healthy life together!👶