Shayari on Unemployment: नमस्कार दोस्तों! Hindijaankaari की तरफ से आप सभी को शुभ दिवस| बेरोजगारी की समस्या हमारे देश की सबसे बड़ी समस्या में से एक है। दोस्तों social media एक ऐसा platform है जहां आप अपने मन की सारी बातें व विचार अपने दोस्त एवं रिश्तेदारों के साथ साझा कर सकते हैं। अगर आप भी बेरोजगारी की समस्या से ऊब चुके हैं तो हमारे द्वारा दी गई बेरोजगारी पर शायरियां, स्टेटस, कोट्स, नारा, सुविचार, दोहा, अनमोल कथन एवं कविता को अपने दोस्तों के साथ शेयर अवश्य करें और उन्हें जागरूक करें। आशा करते हैं आपको हमारे द्वारा प्रदान की हुई जानकारी काफी लाभदायक साबित होगी। आप अपने विचार नीचे दिए हुए कमेंट सेक्शन में पेश कर सकते हैं।
दोस्तों भारत में बेरोजगारी की समस्या कोई नई नहीं है, भारत विश्व के सबसे बड़े देशों में से एक है जो की जनसंख्या के मामले में दूसरे नंबर पर आता है। हम इस बात से भी इंकार नहीं कर सकते हैं कि भारत में गरीबी की 10 दूसरे देशों के मुकाबले काफी अधिक है। भारत देश में unemployment अत्यधिक है। आजकल का युवा उच्च शिक्षा प्राप्त कर ले फिर भी उसे रोजगार के उचित अवसर प्राप्त नहीं हो पाते हैं। चाहे private sector हो या फिर government हमारे देश में job प्राप्त करना काफी मुश्किल है। सरकारी नौकरी में चयन प्राप्त करना तो और ज्यादा कठिन है क्योंकि इसमें आपका नंबर आते नहीं कई साल लग जाते हैं। व प्राइवेट नौकरी में काफी शोषण किया जाता है जिसकी वजह से लोगों को काफी कम वेतन प्रदान किया जाता है। इसी के कारण भारत देश में कर्मचारियों की salary काफी कम होती है। कोरोनावायरस की वजह से तो पूरे विश्व भर में नौकरियों पर खासा प्रभाव पड़ा है। सोचिए भारत देश पर इसका कितना ही अधिक प्रभाव हुआ होगा? बहुत से कर्मचारियों की नौकरी कोरोना की वजह से चली गई और वे बेरोजगार हो गए हैं ऐसे में सरकार से गुजारिश है कि जल्द से जल्द सारी कंपनियां खोली जाएं और रोजगार के अधिक से अधिक मौके व अवसर लोगों को प्रदान करवाए जाएं।
बेरोजगारी पर हिंदी शायरी
माता पिता भी अब बच्चों को पढ़ाने से डरने लगे,
कही उनका बच्चा भी बेरोजगार न रहे
आइये देखें कुछ 2 लाइन बेरोजगार शायरी, best Unemployment Shayari Hindi, Status, Quotes, Texts, Suvichar, Anmol vachan, Slogans, Instagram Captions, Poetry & Thoughts with Images in Hindi For Facebook, Instagram & Whatsapp. साथ ही आप किसान पर शायरी भी देख सकते हैं|
पढ़ने लिखने का अपना
अलग ही मजा है।
जॉब ढूंढते ढूंढते जिंदगी
निकल जाये वह सजा है।
सोचा था मजदूर बापू ने
बनाऊंगा बेटे को कलेक्टर।
खून पसीना बहाकर
खूब बेटे को पढ़ाकर।
इक दिन बनाऊंगा सरकारी नौकर
और बना दिया जी नौकर
होटल में पैसे कमा रहा गिलास धोकर।