आरक्षण पर स्लोगन – आरक्षण विरोधी नारे – Aarakshan par Slogan & Nare in Hindi for WhatsApp

आरक्षण पर स्लोगन

आज के समय में आरक्षण की वजह से भारत वर्ष में दंगे फसाद का सा माहौल बन गया है| आरक्षण पाने की भूख में कई घर्म के लोग आंदोलन और हिंसा का सहारा लेते है| इन सब चीजों से भारत देश की सरकारी संपत्ति का नुक्सान होता है| कुछ असामजिक तत्त्व इसी बात का फ़ायदा उठाते है और भारत देश को धर्म में बाटना चाहते है| आज के इस पोस्ट में हम आपको आरक्षण के विरोध में नारे, आरक्षण विरोधी स्लोगन, आरक्षण पर नारे, आदि की जानकारी देंगे|

आरक्षण विरोधी नारे

अगर आप भी रिजर्वेशन के अगेंस्ट हैं और चाहते हैं की रिजर्वेशन खत्म हो जाए तो आप इन उम्दा रिजर्वेशन विरोधी नारे पढ़ कर अपने दोस्तों व समाज के whatsapp groups व facebook groups में जातिगत आरक्षण पर कविता शेयर कर सकते हैं| साथ ही आप आरक्षण विरोधी स्टेटस व आरक्षण विरोधी शायरी भी देख सकते हैं|

बस एक आरक्षण को हटाने से मिट जाएँगी देश की सभी बुराइयाँ,
बस एक आरक्षण को हटाने से हो जाएगी सभी विभागों में सफाइयाँ।

इसलिए मोदी जी “स्वच्छ भारत अभियान” में कीजिए ये संकल्प,
“जातिसूचक आरक्षण” को देकर गंगा में तिलांजलि,
कर दीजिए भारत का काया कल्प।

आरक्षण विरोधी स्लोगन

जब न रहेगा देश में आरक्षण,
तब न रहेगा धर्म के नाम पर कोई विभाजन,
न कोई हिंदू होगा, न सिख, न ईसाई, न मुसलमान,
उस दिन भारत में रहेगा सिर्फ़ हिंदुस्तान।

यक़ीन मानिए जिस दिन भारत से आरक्षण मिट जाएगा,
निःसंदेह उस दिन भारत फिर से सोने की चिड़िया कहलाएगा।

आरक्षण विरोधी कोट्स

आरक्षण विरोधी नारे

आरक्षण रूपी दीमक ने हिंदुस्तान की जड़ों को खोखला कर दिया,
आरक्षण के धुंए ने भारतवर्ष के भविष्य को धुँधला कर दिया।

जब न रहेगा देश में आरक्षण,
तब न रहेगा जाति के नाम पर कोई विभाजन,
न कोई पटेल होगा,
न जैन, न गूजर, न जाट, न दलित होगा,
न कोई अगाड़ी, न कोई पिछड़ा होगा,
हर कोई भारत की तरक्की में सम्मिलित होगा।

आरक्षण पर विचार

यहाँ से आप slogans against reservation in Hindi language & Hindi Font स्टूडेंट्स के लिए (शब्दों) में देख व pdf डाउनलोड कर सकते हैं| साथ ही class 1, class 2, class 3, class 4, class 5, class 6, class 7, class 8, class 9, class 10, class 11, class 12 के बच्चे आरक्षण विरोधी लेख अपने स्कूल फंक्शन celebration व प्रोग्राम में सुना सकते हैं जो की 2008, 2009, 2010, 2011, 2012, 2013, 2014, 2015, 2016, 2017, 2018 का पूर्ण कलेक्शन है| साथ ही आप Kattar Hindu Status भी देख सकते हैं|

मोदी जी मैं देता हूँ “अच्छे दिन” लाने का पक्का मंत्र,
विदा करो आरक्षणासुर को, बना दो भारत को सचमुच का गणतंत्र।

अवसर मिले प्रतिभा को, न कि जाति विशेष को,
फिर ना भागेगा कोई गुणवान, ज्ञानवान, प्रतिभावान, विदेश को,

आरक्षण पर व्यंग्य

जाने कितने वीरों ने निज प्राणाहुति देकर राष्ट्र को आज़ाद किया,
लेकिन कुटिल नेताओं ने आरक्षण को हथियार बनाकर देश को बर्बाद किया।

न जाने कितने नालायक आरक्षण की सीढ़ी पाकर सफलता की चोटी चढ़ गए,
न जाने कितने होनहार बच्चों के सपने आरक्षण की बलि चढ़ गए।

आरक्षण हटाओ स्लोगन

आरक्षण के खिलाफ नारे, slogan against reservation in hindi, स्टेटस , मेसेज, एसएमएस, आरक्षण विरोधी शायरी, शायरियो, आरक्षण विरोधी फोटो, पिक्स, इमेजेज, banners, Aarakshan hatao nare in Hindi Fonts & language for whatsapp & fb के बारे में जानकारी देते है | आरक्षण विरोध पर हिंदी नारे को आप Hindi, Prakrit, Urdu, sindhi, Punjabi, Marathi, Gujarati, Tamil, Telugu, Nepali, सिंधी लैंग्वेज, Kannada व Malayalam hindi language व hindi Font में जानना चाहे जिसमे की Two Lines Shayari की आरक्षण विरोधी शायरी कविता मिलती है जिन्हे आप Facebook, WhatsApp व Instagram, whatsapp groups पर post व शेयर कर सकते हैं|

भूखे पेट सो जाता है परिवार कई रातों को मेरा,
पेट भरने को मिल जाये मुझे दो वक़्त का अन्न चाहिए,
मैं सामान्य श्रेणी का दलित हूँ साहब मुझे आरक्षण चाहिए।

जहाँ जाता हूँ निगाहें नीचे रहती हैं मेरी मुझमें गुण होने के बावजूद,
घृणा होती है जिंदगी से अब तो मुझे मेरा आत्मसम्मान चाहिए,
मैं सामान्य श्रेणी का दलित हूँ साहब मुझे आरक्षण चाहिए।

Aarakshan Par Slogan In Hindi

राखी बंधने वाली बहन जो शादी के लायक हो रही है,
उसके हाथ पीले करने के लिए थोड़ा सा शगुन चाहिए,
मैं सामान्य श्रेणी का दलित हूँ साहब मुझे आरक्षण चाहिए।

कर्ज ले-ले कर दे रहा हूँ परीक्षाएं सरकारी विभागों की,
लुट चुकी है आज जो कर्जदारी में मुझे वो आन चाहिए,
मैं सामान्य श्रेणी का दलित हूँ साहब मुझे आरक्षण चाहिए।

Aarakshan Par Naare In Hindi

आधी नींद में बचपन से भटक रहा हूँ किराये के घरों में,
चैन की नींद आ जाये मुझे रहने को अपना मकान चाहिए,
मैं सामान्य श्रेणी का दलित हूँ साहब मुझे आरक्षण चाहिए।

भाई मजदूरी कर पढ़ाई करता है थकावट से चूर होकर,
मजबूरियों को भुला उसे सिर्फ पढ़ने में लगन चाहिए,
मैं सामान्य श्रेणी का दलित हूँ साहब मुझे आरक्षण चाहिए।

आरक्षण विरोधी नारे

आरक्षण के लालच ने देश की जनता को भ्रमित किया,
निज स्वार्थ में इस देश को खण्ड-खण्ड खण्डित किया।

मैं सामान्य श्रेणी का दलित हूँ साहब मुझे आरक्षण चाहिए।
तेजाब की फैक्टरी में काम करते हुए खुद को जला कर मुझे पाला,
आज उस पिता की बीमारी के इलाज के लिए धन चाहिए,
मैं सामान्य श्रेणी का दलित हूँ साहब मुझे आरक्षण चाहिए।

Aarakshan Slogan

आओ मिलकर आग लगाएं,नित नित नूतन स्वांग करें,
पौरुष की नीलामी कर दें,आरक्षण की मांग करें,

पहले से हम बंटे हुए हैं,और अधिक बंट जाएँ हम,
100 करोड़ हिन्दू है,मिलकर इक दूजे को खाएं हम,

Anti Reservation Slogans

देश मरे भूखा चाहे पर अपना पेट भराओ जी,
शर्माओ मत,भारत माँ के बाल नोचने आओ जी,

तेरा हिस्सा मेरा हिस्सा,किस्सा बहुत पुराना है,
हिस्से की रस्साकसियों में भूल नही ये जाना है,

Anti Reservation Slogans In Hindi

याद करो ज़मीन के हिस्सों पर जब हम टकराते थे,
गज़नी कासिम बाबर मौका पाते ही घुस आते थे

अब हम लड़ने आये हैं आरक्षण वाली रोटी पर,
जैसे कुत्ते झगड़ रहे हों कटी गाय की बोटी पर,

Aarakshan Slogan In Hindi

हमने कलम किताब लगन को दूर बहुत ही फेंका है,
नाकारों को खीर खिलाना संविधान का ठेका है,

मैं भी पिछड़ा,मैं भी पिछड़ा,कह कर बनो भिखारी जी,
ठाकुर पंडित बनिया सब के सब कर लो तैयारी जी,

About the author

admin