जल संरक्षण पर निबंध – भू जल संरक्षण पर निबंध – Essay on Water Conservation in Hindi

जल संरक्षण पर लघु निबंध

जैसा की आप सभी जानते है की जल ही जीवन है| जल का मनुष्य के जीवन में बहुत महत्व है| मानव बिना भोजन के तो जी सकता है परन्तु बिना पानी के वो दो दिन भी नहीं जी सकता| जैसा की हम सब जानते है की आज के समय में धीरे धीरे जल की मात्रा काम होने लगी है और समुद्र की मात्रा भी कम होती जा रही है| इसकी वजह मनुष्य ही है| मनुष्य बहुत पानी की हानि करते है जिसकी वजह से हमारे सामने एक बहुत बड़ी समस्या आ पड़ी है| यह हमारा कर्त्तव्य है की प्रकर्ति के दिए हुए इस तोहफे को हम बचाकर रखे और किफायत से इस्तेमाल करे| आज के इस पोस्ट में हम आपको जल ही जीवन पर हिंदी निबंध, शार्ट एस्से फॉर वाटर, एस्से ओं जल संरक्षण इन हिंदी, पानी बचाओ निबंध, आदि की जानकारी देंगे|

जल संरक्षण पर लघु निबंध

आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए जल संरक्षण पर निबंध, जल संरक्षण पर निबंध इन हिंदी, इंग्लिश, उर्दू, मराठी, तमिल, तेलगु, गुजरती, आदि और जल संरक्षण दिवस शार्ट निबंध, जल संरक्षण पर लेख, जल संरक्षण पर निबंध आपको hindi language, composition, short paragraph, hindi font यानी की हिंदी भाषा में होगी| आप यहाँ से हमारे दर्शाये हुए essays on Save Water in Hindi language देख व pdf डाउनलोड कर सकते हैं|

यदि हम अभी से पानी को सेव करने के बारे में नहीं सोचेगें तो आने वाले टाइम हमको इसके भयानक परिणाम का सामना करना पढ़ सकता है! इसलिए हम सभी को अभी से ही पानी की बचत करनी चाहिये और पानी का उपयोग उतना ही करना चाहिये जितना हमको जरुर हो! हमारे प्रथ्वी पर जीवन जीने के लिए ऑक्सीजन, पानी और भोजन तीन सबसे जरुरी चीज़ है! यदि इन चीजों चीजों में से कोई किसी भी चीज़ की कमी होती है तो इससे पूरा जीवन चक्र खराब हो जायेगा! इसलिए हम कह सकते है की पानी के बिना किसी भी गृह पर जीवन की कल्पना नहीं कर सकते है!
हम सभी जानते है की पृथ्वी के चार भाग में से ३ भाग पानी है और एक भाग पर मानव और जानवर बसे है! यहाँ पर आपको इस बात को जान लेना चाहिये की पृथ्वी पर पानी की मात्रा तो बहुत अधिक है लेकिन वह पानी पिने के योग्य नहीं क्योकि वह सभी पानी खारा है! अभी हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार पृथ्वी पर जितना भी पानी है उनमे से केवल एक प्रतिशत पानी ही पिने के योग्य है! जिस प्रकार हम लोग पानी की बर्बादी करते है इसको देखते हुए एक रिपोर्ट आई है जिसमे कहा गया है की यदि इसी तरह से पानी की खपत होती रही तो आने वाले 2025 तक पुरे दुनिया में पानी की भरी कमी आएगी! यदि पुरे दुनिया में पानी के कमी का संकट झेलना पढता है तो इसका एक बहुत ही भयंकर परिणाम मानव जाति को चुकाना पढ़ेगा! पृथ्वी पर जीवन के इस चक्र को इसी तरह से चालू रखने के लिए हम सभी को पानी के बचत करने के तरीको को सीखना होगा!

Jal Sanrakshan Par Nibandh

अक्सर class 2, class 3, class 4, class 5, class 6, class 7, class 8, class 9, class 10, class 11, class 12 के बच्चो को कहा जाता है जल संरक्षण पर निबंध लिखें जो हमने नीचे दे रखे हैं इन्हे आप 100 words, 150 words, 200 words, 400 words व speech में बोल सकते हैं| साथ ही आप जल संरक्षण पर कविता भी देख सकते हैं |

जल संरक्षण पर निबंध

हर साल गंदे पानी पिने की वजह से लाखो लोग मर रहे है! दुनिया का शायद ही कोई ऐसा देश होगा जहाँ पर लोग गंदे पानी नहीं पीते होगें! आपने कभी इस बात के बारे में सोचा है की आखिर लोग क्यों गंदे पानी पीते है! लोग गंदे पानी इसलिए पीते है क्योकि इस प्रथ्वी पर साफ़ पानी की मात्रा बहुत ही तेजी से कम होती जा रही है! हमारे भारत देश में भी हर साल गन्दा पानी पिने की वजह से लोगो को तरह तरह की बीमारियाँ होती रहती है! इंडिया में भी गन्दा पानी पीने की वजह से हर साल बहुत ही ज्यादा लोग मर जाते है! हम सभी लोगो को पानी के बचत के बारे में सोचना होगा! यदि हम आज से ही पानी के बचत के बारे में नहीं सोचेगें तो आने वाला टाइम हम सभी के लिए बहुत ही बुरा हो सकता है! यहाँ पर अब बात आती है की आखिर हमको किस तरह से पानी की बचत करनी चाहिये! बहुत से ऐसे तरीके है जिनके द्वारा आप अपने जरूरत के हिसाब से पानी खर्च करके पानी की बचत कर सकते है!

जल संरक्षण का महत्व पर निबंध

आपने कभी सोचा है की यदि इस प्रथ्वी पर पानी नहीं होगा तो क्या होगा! मानव तो बिना पानी के नहीं रह सकता है इसके साथ साथ प्रथ्वी पर रहने वाले जानवर और अन्य चीज़े भी पानी के बिना नहीं रह सकते है! जिस समय इस दुनिया में पानी खत्म हो जायेगा उसके बाद से ही इस प्रथ्वी पर जीवन की उत्पति भी खत्म होने लगेगा! आज से कुछ साल पहले किसी भी दूकान पर किसी भी तरह का कोई पानी नहीं बिकता था लेकिन आज के समय में आपको हर एक दुकान पर पानी बिकता हुआ दिख जायेगा! लोग दूकान पर इसलिए पानी बेच रहे है क्योकि पानी की मात्रा अब इस दुनिया में धीरे धीरे कम होने लग रही है! अगर इसी तरह से पानी की बर्बादी होती रही तो हम अनुमान लगा सकते है की आने वाले टाइम में दुसरे चीजों की तुलना में पानी सबसे महगा बिकेगा

Jal Sanrakshan Par Nibandh In Hindi

इन निबंधों में शामिल है Essay on Save Water in Hindi 2018, लेख एसेज, anuched, short paragraphs, Composition, Paragraph, Article हिंदी, निबन्ध (Nibandh), इन निबंध को हिंदी, पंजाबी, गुजराती (gujarati), मराठी आदि भाषा के अलावा wikipedia, लोहड़ी पर कविता, english pdf में भी डाउनलोड कर सकते हैं|साथ ही आप जल संरक्षण पर नारे भी देख सकते हैं|

भू जल संरक्षण पर निबंध

प्रकृति के द्वारा मानवता के लिये जल एक अनमोल उपहार है। जल की वजह से ही धरती पर जीवन संभव है। भारत और दूसरे देशों के बहुत सारे क्षेत्रों में पानी की कमी से लोग जूझ रहें है जबकि पृथ्वी का तीन-चौथाई हिस्सा पानी से घिरा हुआ है। जल की कमी के कारण विभिन्न क्षेत्रों में लोगों द्वारा मुश्किलों का सामना किये जाने के कारण पर्यावरण, जीवन और विश्व को बचाने के लिये जल बचाने और संरक्षण करने के लिये हमें सिखाता है।धरती पर जीवन का सबसे जरूरी स्रोत जल है क्योंकि हमें जीवन के सभी कार्यों को निष्पादित करने के लिये जल की आवश्यकता है जैसे पीने, भोजन बनाने, नहाने, कपड़ा धोने, फसल पैदा करने आदि के लिये। बिना इसको प्रदूषित किये भविष्य की पीढ़ी के लिये जल की उचित आपूर्ति के लिये हमें पानी को बचाने की जरुरत है। हमें पानी की बर्बादी को रोकना चाहिये, जल का उपयोग सही ढंग से करें तथा पानी की गुणवत्ता को बनाए रखें।

जल संरक्षण पर निबंध इन हिंदी

जैसे की हम सब जानते हैं की जल हमें और अन्य सभी जीव जंतुओं को ही जीवन देता है। पानी के बिना इस पृथ्वी में जीना असंभव है। आज के दिन तक पृथ्वी ही एक मात्र ग्रह है जहाँ पानी है। हमें कभी भी पानी के महत्व को भूलना नहीं चाहिये और इसकी बचत करने के लिए जितना हो सके करना चाहिए।
पृथ्वी आ लगभग ज्यादातर हिस्सा पानी है परन्तु उसमें से पीने का पानी बहुत कम है। हमें उसी पीने के पानी का संरक्षण करना होगा नहीं तो पृथ्वी पर जीवन का अस्तित्व मिट जाएगा। पानी के बचत को एक कार्य के जैसे ना मान कर कर्त्तव्य के रूप में करना होगा।

About the author

admin