जल संरक्षण पर नारे – Jal Sanrakshan Par Slogan in Hindi – Slogans on water conservation

Jal Sanrakshan Par Slogan in Hindi

मनुष्य के जीवन में जल का महत्व उतना ही हैं जितना वायु का हैं| बिना जल या वायु के मनुष्य पृत्वी पर जीवित नहीं रह पाएगा| यह दो मनुष्यो को प्रकर्ति से मिले हुए अनमोल तोहफे हैं जिनका हमे सदुपयोग करना चाहिए और इनका कभी अपमान नहीं करना चाहिए| बचपन से ही हम यह सुनते आ रहे हैं की जल हैं तो जीवन हैं अर्थात बिना जल के मनुष्य का अस्तित्व ना के बराबर हैं| जल का संरक्षण करना उतना ही जरुरी हैं जितना सास लेना| आज हम आपके लिए जल संरक्षण नारे इन हिंदी, जल बचाओ नारे, पानी बचाओ आंदोलन के लिए नारे, जल के लिए नारे इन हिंदी, इंग्लिश, उर्दू, मराठी, गुजराती, तमिल, तेलगु आदि की जानकारी लाए हैं जिसको शेयर करके आप भी जल संरक्षण के प्रति लोगो की जागरूकता बड़ा सकते हैं|

Jal Sanrakshan Par Slogan

Class 1, class 2, class 3, class 4, class 5, class 6, class 7, class 8, class 9, class 10, class 11, class 12 के बच्चे in slogans व नारे को अपने स्कूल फंक्शन celebration व प्रोग्राम में सुना सकते हैं| साथ ही आप जल संरक्षण पर निबंधJal  Sanrakshan Kavita in Hindi भी देख सकते हैं|

बूंद-बूंद नहीं बरतेंगे, तो बूँद-बूँद को तरसेंगे।

जल है तो कल है, यह हमारे लिए कुदरत की देन है।

हाथ से हाथ मिलाना है पानी को बचाना है।

जल है जीवन का अनमोल रतन, इसे बचाने का करो जतन।

जल ही जीवन है।

जल हमारे लिए सोना है, इसे कभी नहीं खोना है।

Jal Sanrakshan Par Slogan In Hindi

बारिश के पानी को बचाना है, घरेलु कामों में लगाना है।

जल संरक्षण की लायें सोच, नहीं तो पानी के लिए तरसेंगे रोज़।

पानी को माने अनमोल, क्योंकि यही है जीवन का असली मोल।

लाल पीला हरा नीला, इस होली खेलेंगे रंग ना हो कर गीला।

आओ सब मिल कर कसम खाएं, बूँद-बूँद पानी को बचाएं।

Jal Sanrakshan Par Nara In Hindi

जल संरक्षण पर नारे

चलो हम हम सब मिल कर संकल्प लें, पानी को नीचे ना बहने दें।

नल से टिप-टिप पानी गिरने ना दें, पानी को बर्बाद होने ना दें।

जल संरक्षण पर नारा

अगर करना है हमारे भविष्य को सुरक्षित, करना होगा बूँद-बूंग पानी को संरक्षित।

स्वस्थ जीवन की अगर कर रहे हो खोज, बचाओ पानी रोज़।

ना करो पानी को हर समय नष्ट, सहना पड़ेगा जीवन भर इसका कष्ट।

जल संरक्षण पर चित्र

Slogans on water conservation

पानी बिना जीवन नहीं, इसका संरक्षण हमारे लिए बोझ नहीं।

दूषित ना करो जल को, नष्ट ना करों आने वाले कल को।

जल को बचाने के लिए दृढ संकल्प लेना है – पानी बचाओ जीवन बचाओ का नारा फैलाना है।

जल संरक्षण को हमें आज ही अपनाना है, अपने आने वाले कल को पानी की कमी से बचाना है।

जल संरक्षण की आवश्यकता

इससे पहले की बाहौत देर हो जाए, पानी को बचाए.

जरुरत अनुसार पानी का कीजिए उपयोग । जल वचाव मे आपका होगा सहयोग ।।

पानी, जिसके लिए लोग मरते है.

जल संरक्षण pr slogan

ग्लास को उतना ही भरे जितना पानी पीना हो.

पानी बचाए, क्यूकी वो पेड़ पर नही उगता

जल संरक्षण Per Nare

अगर गिलास मे पानी बचा है तो, उसे पौधे मे दलदे.

खुशहाल ज़िंदगी के लिए पानी को बचाए.

पानी बिना जीवन नही

एक बात कभी न भूलना । पानी कभी व्यर्थ न ढोलना ।।

वृक्षारोपण कीजिये, जलवायु को बचाइए ।

पानी बचाए, वो आपको बचाएगा.

जल संरक्षण पर नारे इन हिंदी

पानी बिना जीवन की कल्पना अधूरी । पानी की कमी से हालत है बुरी ।।

देश को अगर हो बचाना । पानी होगा आपको बचाना ।।

हम अपने भविष्य को सुरक्षित कर, जल बचाये, जीवन बचाये

जब आप पानी बचाते है तब आप ज़िंदगी बचाते है.

बूँद-बूँद से बनता सागर । पानी से होता जीवन उजागर ।।

धरती पर ज़िंदगी के लिए समुंदर को बचाए.

About the author

admin