West Bengal Caste Certificate Status Check

West bengal की Backward Classes Welfare Department ने अब जाति प्रमाणपत्र बनवाने की प्रक्रिया को बेहद आसान कर दिया है। अब न सिर्फ आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं बल्कि अपने आवेदन की स्थिति को भी ऑनलाइन जान सकते हैं।

आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि की west bengal में जाति प्रमाण पत्र का Status Online कैसे चेक करें?

जाति प्रमाणपत्र बनवाना हुआ बेहद आसान

 पश्चिम बंगाल में अब SC, ST & OBC के लिए जाति प्रमाणपत्र बनवाना बहुत ही आसान हो गया है। जैसा कि पहले हुआ करता था कि एक प्रमाण पत्र बनवाने में कई दिन लग जाते थे।

लेकिन प्रक्रिया के ऑनलाइन हो जाने से न सिर्फ अब काम की गति बढ़ेगी साथ में आपका कीमती वक़्त और ऊर्जा भी बचेगी।

आवेदन करने की आधिकारिक castecertificatewb.gov.in है। यहां से आप आवेदन कर सकते हैं।

क्या होता है Caste Certificate?

जाति प्रमाण पत्र मुख्य रूप से किसी व्यक्ति की जाति बताने के लिए बनाया जाता है। हमारा देश कई जातियों में बंटा हुआ है। हर जाति की एक तरह की आर्थिक स्थिति नही होती है।

इसी बात को देखकर जाति प्रमाणपत्र बनाने की प्रक्रिया शुरू हुई। जाति प्रमाण पत्र के आधार पर सरकार को यह जानकारी मिलती है, कि युक्त व्यक्ति किसी सरकारी योजना का लाभ लेने के योग्य है या नही।

यदि कोई भी व्यक्ति SC, ST & OBC में से किसी भी वर्ग में आता है तो उसके लिए Caste Certificate बनवाना बहुत जरूरी है।

क्योंकि Caste Certificate के बिना आपको उन भी सरकारी योजना का लाभ नही मिल पायेगा, जो खासकर आपकी उनकी जाति के लिए बनी है।

West Bengal Caste Certificate के लिए कौन आवेदन कर सकता है? 

West Bengal की BCW Department ने नोटिस जारी किया है, जिसमे उन्होंने बताया कि SC, ST, OBC के अंदर आने वाले कौन से व्यक्ति जाति प्रमाण पत्र का आवेदन करने की योग्यता रखते हैं।

जो व्यक्ति इन शर्तों को पूरा करते हैं वही व्यक्ति west Bengal में Caste Certificate के लिए आवेदन कर सकते हैं।

तो चलिए वो कौन सी शर्तें हैं जानते हैं।

  • आवेदनकर्ता भारत का निवासी होना चाहिए।
  • भारत का निवासी होने के साथ साथ West Bengal का मूल निवासी होना चाहिए।
  • आवेदनकर्ता उसी जाति या वर्ग का होना चाहिए जिसका होने का वह दावा करता है।
  • OBC आवेदक creamy layer के अंदर नही आना चाहिए। SC और ST के लिए ऐसा कोई विशेष नियम नही है।

Caste Certificate के लिए जरूरी Documents.

यदि आपने ऑनलाइन फॉर्म के जरिए आवेदन करने का विचार किया है तो उसके पहले यह जानना जरूरी है कि Caste Cerificate का आवेदन करते वक़्त आखिर किन किन Records या Documents की जरूरत पड़ेगी।

यदि आप SC, ST या OBC कैटेगरी के अंदर आते हैं तो भी आप जाति प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं। इसके बाद बाकी सारी चीज़ें आती हैं।

तो चलिए जानते हैं कि किन किन डाक्यूमेंट्स के बिना आपके Caste Certificate के आवेदन की प्रक्रिया बाधित हो सकती है –

  • पासपोर्ट साइज फ़ोटो
  • आधारकार्ड
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • आवेदक के माता या पिता का EPIC कार्ड.
  • वोटर कार्ड/पैन कार्ड/राशन कार्ड/बैंक की पासबुक की जानकारी
  • पंचायत या किसी सरकारी संस्था से सत्यापित आय प्रमाण पत्र.
  • माता पिता या किसी का भी जाति प्रमाण पत्र जिनसे खून का रिश्ता हो।

West Bengal Caste Certificate Application Status Check

यदि आपने जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है, पर अभी तक उसके बाद आपको किसी भी तरह का Update नही मिला है तो आप इसे खुद भी जांच सकते हैं।

यानी कि आवेदन करने के बाद अपने आवेदन का Status Online आप खुद भी Check कर सकते हैं।

आवेदन का Status Check करने की प्रक्रिया क्या है वह नीचे बताई गई है।

How to check West Bengal Caste Certificate Application Status online.

  • Status Check करने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है। इसके लिए आपको Backward Classes Welfare Department की ऑफिसियल वेबसाइट castcertificatewb.gov.in पर जाना है।
  • यहाँ पर आपको Login का विकल्प दिखाई देगा, यहां आपको अपना Mobile number (Login Id) और Password डालना है।
  • अब यहाँ पर आप आवेदन का Status देख सकते हैं। आपको यह भी पता चल जाएगा कि आवेदन Approved होने में कितने दिन और लग जाएंगे।

About the author

admin