शिशु शिक्षा विकास योजना 2018: भारत देश आज के समय में विकास की गति की ओर अपने कदम बढ़ा रहा है| इसका मुख्या कारण भारत के युवा है जिनकी शिक्षा प्रणाली के कारण भारत की अर्थव्यवस्था में तेज़ी आई है| भारत की शिक्षा प्रणाली किसी भी विद्यार्थी के लिए के अहम् रोले निभाती है| शिक्षा प्रणाली की सबसे अहम् प्राथमिक शिक्षा होती है जो की शिशु की शिक्षा की नीव रखती है| प्राथमिक शिक्षा यह सुनिश्चित करती है की बालक की शिक्षा की नीव मजबूत रहे| पर बहुत से ऐसे शिशु है जिनको शिक्षा प्राप्त नहीं हो पाती| इसके पीछे आर्थिक एवं सामाजिक कारण दोनों है| इसी के कारण भारत सरकार द्वारा शिशु शिक्षा विकास योजना का शिलान्यास किया गया है जो की इस समस्या को दूर करने में मदद करेगी|
इस पोस्ट के द्वारा हम आपको शिशु शिक्षा विकास योजना, Shishu Shiksha Vikas Yojana in hindi, शिशु शिक्षा विकास योजना online apply, शिशु शिक्षा विकास योजना up, शिशु शिक्षा विकास योजना एप्लीकेशन फॉर्म, शिशु शिक्षा विकास योजना vacancy, आदि की जानकारी देंगे|
Shishu Shiksha Vikas Yojana Form
- बहुत से कारणों की वजह से बहुत से शिशु प्राथमिक शिक्षा प्राप्त कर पाने के असमर्थ रहते है|
- बहुत से बच्चो को पंजीकरण के बाद स्कूल से निकाल दिया जाता है|
- प्राथमिक शिक्षा का सार्वभौमिकरण के लिए इस समस्या का निजाद निकालना आवश्यक था|
- इसी कारण से हाल ही में केंद्र सरकार ने राज्य स्तर पर शिशु शिक्षा विकास योजना को लॉन्च किया गया|
- योजना के अंतर्गत 3 से 5 साल तक की उम्र के शिशु को प्राथमिक शिक्षा प्रदान करि जाएगी|
- इस योजना का लाभ सिर्फ गरीब वर्ग के लोग उठा सकते है|
- योजना के अंतर्गत बहुत से शिशु शिक्षा केंद्र खोले जाइए|
- शिक्षा केन्द्रो में शिशु शिक्षा कर्मचारी की नियुक्ति करि जाएगी जो की सरकार द्वारा जल्द ही शुरू की जाएगी|
- आवेदन के लिए आप ऑनलाइन फॉर्म डाउनलोड करके आवेदन भर सकते है ओर अपने शिशु को निशुल्क शिक्षा प्रदान करवा सकते है|
- शिक्षा के साथ साथ शिशु के कान पान पर भी ध्यान दिया जाएगा|
शिशु शिक्षा विकास योजना ऑनलाइन आवेदन
शिशु शिक्षा विकास योजना को लॉन्च करने का मुख्या उद्देश्य भारत की प्राथमिक शिक्षा को विकास की गति पर बढ़ावा देना था| हालांकि इस योजना की आधिकारिक पोर्टल जल्द ही लॉन्च हो जाएगा जिसकी मदद से आप ऑनलाइन आवेदन भर सकते है| आइये अब हम आपको shishu shiksha vikas yojana milap foundation, शिशु शिक्षा विकास योजना फॉर्म bihar, shishu shiksha vikas yojana online apply, शिशु शिक्षा विकास योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन, आदि की जानकारी देंगे|
- आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा|
- इसके बाद आपको आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करना होगा|
- फॉर्म में दिए गए विवरण को ध्यानपूर्वक पढ़कर सही जानकारी भरनी होगी|
- फॉर्म को अपने नज़दीकी शिक्षा विकास केंद्र में जमा करवाए|