Contents
- 1 Radha Ashtami Wishes In Hindi
- 2 राधा अष्टमी की शुभकामनाएं संदेश
- 3 राधा अष्टमी शायरी
- 4 Radha ashtami whatsapp status
- 5 राधा अष्टमी की बधाई
- 6 Radha Ashtami Messages In Hindi
- 7 Radha ashtami shayari
- 8 Radha rani lines
- 9 राधा अष्टमी की हार्दिक शुभकामना
- 10 Radha Ashtami SMS In Hindi
- 11 Radha Ashtami Ki Hardik Shubhkamnaye in Hindi
- 12 Radha Ashtami ki Shubhkamnaye
- 13 Radha Ashtami Status In Hindi
हर साल की तरह राधा अष्टमी के शुभ दिन को राधारानी के जन्म दिवस के रूप में पूरे विश्व भर में हिन्दुओ द्वारा मनाया जाएगा| मान्यता के जो भी श्रद्धालु इस दिन राधा रानी का स्मरण कर के सच्चे दिल से उनकी आराधना करता है, उसके जीवन से सारे कष्ट राधारानी हर लेती हैं और जीवन में सुख की प्राप्ति होती है| अगर आप भी राधा रानी के भक्त हैं तो Radha Ashtami ki Shubhkamnaye Messages, Wishes, SMS In Hindi, एसएमएस, राधा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं with images व photos जो की आप whatsapp और facebook पर भेज सकते हैं|
Radha Ashtami Wishes In Hindi
श्री कृष्ण जी की प्यारी राधा रानी का जन्मोत्सव भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को प्रारंभ होता है| राधा अष्टमी 2020 इस वर्ष 25 अगस्त (मंगलवार) को दोपहर 12 बजकर 21 मिनट पर से शुभ मुहूर्त शुरू हो रही है, जो की अगले दिन 26 अगस्त (बुधवार) को सुबह 10 बजकर 39 मिनट को समाप्त होगी । आइये जानिए राधाअष्टमी व्हाट्सप्प स्टेटस, शुभकामना मैसेज किसी भी भाषा जैसे Hindi, हिंदी फॉण्ट, मराठी, गुजराती, Urdu, उर्दू, English, sanskrit, Tamil, Telugu, Marathi, Punjabi, Gujarati, Malayalam, Nepali, Kannada के Language Font में साल 2007, 2008, 2009, 2010, 2011, 2012, 2013, 2014, 2015, 2016, 2017 का full collection जिसे आप अपने प्रिय सम्बन्धी, रिश्तेदार, परिवार, relative, friends & family whatsapp, facebook (fb) व instagram पर share कर सकते हैं|
आप सभी को राधा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं !!
जय जय श्री राधे !!
भगवान श्रीकृष्ण और श्री राधा रानी की कृपा आप सभी पर बनी रहें !!
आप सभी को राधा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं !!
भगवान श्रीकृष्ण और श्री राधा रानी की कृपा आप सभी पर बनी रहें !!
Click To Tweet
अगर तुमने राधा के कृष्ण के प्रति समर्पण को जान लिया, तो तुमने प्यार को सच्चे अर्थों में जान लिया। राधा रानी के प्राकट्य दिवस “राधा अष्टमी” की हार्दिक बधाई।
Click To Tweet
अधुरा है मेरा इश्क तेरे नाम के बिना, जैसे अधूरी है राधा श्याम के बिना। राधा अष्टमी की हार्दिक बधाई।
Click To Tweet
राधा अष्टमी की शुभकामनाएं संदेश
मटकी तोड़े, माखन खाए फिर भी सबके मन को भाये; राधा के वो प्यारे मोहन,महिमा उनकी दुनिया गाये…!!!! राधा रानी के प्राकट्य दिवस “राधा अष्टमी” की हार्दिक बधाई।
Click To Tweet
कर भरोसा राधे नाम का, धोखा कभी न खायेगा; हर मौके पर कृष्ण, तेरे घर सबसे पहले आयेगा। जय श्री राधेकृष्ण…!! राधा अष्टमी की हार्दिक बधाई।
Click To Tweet
राधा अष्टमी शायरी
राधा ने किसी और की तरफ देखा हीं नहीं, जब से वो कृष्ण के प्यार में खो गई, कान्हा के प्यार में पड़कर, वो खुद प्यार की परिभाषा हो गई। राधा अष्टमी की हार्दिक बधाई।
Click To Tweet
राधा-राधा जपने से हो जाएगा तेरा उद्धार, क्योंकि यही वही वो नाम है जिससे कृष्ण को प्यार। राधा रानी के प्राकट्य दिवस “राधा अष्टमी” की हार्दिक बधाई।
Click To Tweet
Radha ashtami whatsapp status
कोई प्यार करे तो राधा-कृष्ण की तरह करे, जो एक बार मिले, तो फिर कभी बिछड़े हीं नहीं। राधा अष्टमी की हार्दिक बधाई।
Click To Tweet
पीर लिखो तो मीरा जैसी, मिलन लिखो कुछ राधा सा। दोनों ही है कुछ पूरे से, दोनों में ही वो कुछ आधा सा। राधा अष्टमी की हार्दिक बधाई। ।
Click To Tweet
राधा अष्टमी की बधाई
राधे-राधे जपो चले आएंगे बिहारी, आएंगे बिहारी चले आएंगे बिहारी। हैप्पी राधा अष्टमी।
Click To Tweet
राधा की चाहत है कृष्णा, उनके दिल की विरासत है कृष्णा, चाहे कितना भी रास रच ले कृष्णा, दुनिया तो फिर भी यही कहती है “राधे – कृष्णा”। हैप्पी राधा अष्टमी।
Click To Tweet
Radha Ashtami Messages In Hindi
किसी की सूरत बदल गई किसी की नियत बदल गई…..!! जब से तूने पकड़ा मेरा हाथ, “राधे” मेरी तो किस्मत ही बदल गई …..!! हैप्पी राधा अष्टमी।
Click To Tweet
एक तरफ साँवले कृष्ण, दूसरी तरफ राधिका गोरी, जैसे एक-दूसरे से मिल गए हों चाँद-चकोरी। हैप्पी राधा अष्टमी।
Click To Tweet
Radha ashtami shayari
प्रेम को भी खुद पर गुमान है क्योंकि,
राधा-कृष्ण का प्रेम हर दिल में विराजमान हैं.
“राधा अष्टमी” की हार्दिक बधाई।
Click To Tweet
Radha rani lines
आइये देखें radha rani shayari, radha rani ki kavita, radha astami picture mesagges व krishna radha ka shayari आदि की जानकारी
प्यार दो आत्माओं का मिलन होता है, ठीक वैसे हीं जैसे प्यार में कृष्ण का नाम राधा और राधा का नाम कृष्ण होता है। राधा अष्टमी की हार्दिक बधाई। हैप्पी राधा अष्टमी।
Click To Tweet
राधा कृष्ण का मिलन तो बस एक बहाना था, दुनिया को प्यार का सही मतलब जो समझाना था. जब कृष्ण ने बंसी बजाई, तो राधा मोहित होने लगी, जिसे कभी न देखा था उसने, उससे मिलने को व्याकुल होने लगी। राधा रानी के प्राकट्य दिवस “राधा अष्टमी” की हार्दिक बधाई।
Click To Tweet
राधा अष्टमी की हार्दिक शुभकामना
प्यार मे कितनी बाधा देखी, फिर भी कृष्ण के साथ राधा देखी। हैप्पी राधा अष्टमी।
Click To Tweet
राधा ने श्री कृष्णा से पूछा प्यार का असली मतलब क्या होता है, श्री कृष्णा ने हंस कर कहा जहाँ मतलब होता है वहां प्यार ही कहाँ होता है। हैप्पी राधा अष्टमी।
Click To Tweet
Radha Ashtami SMS In Hindi
अगर हमने श्री राधा जी के श्री कृष्ण के प्रति समर्पण को जान लिया,
तो समझ लेना हमने प्रेम को सच्चे अर्थों में जान लिया।
राधा रानी के प्राकट्य दिवस “राधा अष्टमी” की हार्दिक बधाई।
Click To Tweet
प्रेम को भी खुद पर गुमान है क्योंकि,
राधा-कृष्ण का प्रेम हर दिल में विराजमान हैं.
“राधा अष्टमी” की हार्दिक बधाई।
Click To Tweet
Radha Ashtami Ki Hardik Shubhkamnaye in Hindi
हर पल, हर दिन कहता है कान्हा का मन, तू कर ले पल-पल राधा का सुमिरन। राधा अष्टमी की हार्दिक बधाई।
Click To Tweet
अधुरा है मेरा इश्क तेरे नाम के बिना, जैसे अधूरी है राधा श्याम के बिना। राधा अष्टमी की हार्दिक बधाई।
Click To Tweet
Radha Ashtami ki Shubhkamnaye
मटकी तोड़े, माखन खाए फिर भी सबके मन को भाये; राधा के वो प्यारे मोहन,महिमा उनकी दुनिया गाये…!!!! राधा रानी के प्राकट्य दिवस “राधा अष्टमी” की हार्दिक बधाई।
Click To Tweet
कोई प्यार करे तो राधा-कृष्ण की तरह करे, जो एक बार मिले, तो फिर कभी बिछड़े हीं नहीं। राधा अष्टमी की हार्दिक बधाई।
Click To Tweet
Radha Ashtami Status In Hindi
पीर लिखो तो मीरा जैसी, मिलन लिखो कुछ राधा सा। दोनों ही है कुछ पूरे से, दोनों में ही वो कुछ आधा सा। राधा अष्टमी की हार्दिक बधाई। ।
प्यार मे कितनी बाधा देखी, फिर भी कृष्ण के साथ राधा देखी। हैप्पी राधा अष्टमी।
राधा रानी के 32 नाम
1: मृदुल भाषिणी राधा ! राधा !!
2 : सौंदर्य राषिणी राधा ! राधा !!
3 : परम् पुनीता राधा ! राधा !!
4 : नित्य नवनीता राधा ! राधा !!
5 : रास विलासिनी राधा ! राधा !!
6 : दिव्य सुवासिनी राधा ! राधा !!
7 : नवल किशोरी राधा ! राधा !!
8 : अति ही भोरी राधा ! राधा !!
9 : कंचनवर्णी राधा ! राधा !!
10 : नित्य सुखकरणी राधा ! राधा !!
11 : सुभग भामिनी राधा ! राधा !!
12 : जगत स्वामिनी राधा ! राधा !!
13 : कृष्ण आनन्दिनी राधा ! राधा !!
14 : आनंद कन्दिनी राधा ! राधा !!
15 : प्रेम मूर्ति राधा ! राधा !!
16 : रस आपूर्ति राधा ! राधा !!
17 : नवल ब्रजेश्वरी राधा ! राधा !!
18: नित्य रासेश्वरी राधा ! राधा !!
19 : कोमल अंगिनी राधा ! राधा !!
20 : कृष्ण संगिनी राधा ! राधा !!
21 : कृपा वर्षिणी राधा ! राधा !!
22: परम् हर्षिणी राधा ! राधा !!
23 : सिंधु स्वरूपा राधा ! राधा !!
24 : परम् अनूपा राधा ! राधा !!
25 : परम् हितकारी राधा ! राधा !!
26 : कृष्ण सुखकारी राधा ! राधा !!
27 : निकुंज स्वामिनी राधा ! राधा !!
28 : नवल भामिनी राधा ! राधा !!
29 : रास रासेश्वरी राधा ! राधा !!
30 : स्वयं परमेश्वरी राधा ! राधा !!
31: सकल गुणीता राधा ! राधा !!
32 : रसिकिनी पुनीता राधा ! राधा !!
कर जोरि वन्दन करूं मैं_
नित नित करूं प्रणाम_
रसना से गाती/गाता रहूं_
श्री राधा राधा नाम !!