पुलवामा शहीद दिवस पर कोट्स – Black Day Quotes – Pulwama Attack Quotes in Hindi

Black Day quotes in Hindi
पुलवामा हमला जम्मू-कश्मीर के सबसे घातक आतंकी हमलों में से एक है जिसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 40 जवान शहीद हो गए थे। पुलवामा हमला 14 फरवरी, 2019 को हुआ था, जब जैश के आत्मघाती हमलावर ने पुलवामा जिले में अपनी बस में 100 किलोग्राम से अधिक विस्फोटक ले जा रहे एक वाहन को टक्कर मार दी थी। इस हमले में कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए। इस दिन जो भी हमारे जवान शहीद हुए ह उनको श्रद्धांजलि देने के लिए black day 2022 quotes, 14 February quotes For Pulwama Attack in Hindi, पुलवामा शहीद दिवस पर कोट्स , 14 February 2019 Pulwama Hamla image, जम्मू कश्मीर के पुलवामा आतंकी कोट्स , आदि की जानकारी देंगे|

14 february black day quotes in english/quotes on pulwama attack in english

pulwama attack quotes in english: 

When Diwali was in the country… .. they were playing Holi When we were sitting in the house …… they were facing the bullet What people were proud of Blessed is their youth Just remember the sacrifice of those who have been martyred O people of my… Share on X Enjoy yourself, Sometimes even bow down to the martyrs. Salutations to the martyrs of the country. Share on X Watan ki mohabbat mein khud ko tapaye baithe hai, The conditions for the dying homeland are set by death. Salutations to the martyrs of the country. Share on X I want body, not money, I just want this country full of peace As long as I live, I need a tricolor shroud for this motherland and when I die. Salutations to the martyrs of the country. Share on X

black day 14 feb quotes

आइये जाने pulwama par shayari, Pulwama Hamle Par quotes, shahid पुलवामा अटैक कोट्स , pulwama attack quotes, पुलवामा हमले में शहीदों को श्रद्धांजलि कोट्स ,14 february ke sahido ke liye do lien stetas, status hindi, 14 February 2019 Pulwama Hamla image, etc किसी भी भाषा जैसे Hindi, हिंदी फॉण्ट, मराठी, गुजराती, Urdu, उर्दू, English, sanskrit, Tamil, Telugu, Marathi, Punjabi, Gujarati, Malayalam, Nepali, Kannada के Language Font में साल 2007, 2008, 2009, 2010, 2011, 2012, 2013, 2014, 2015, 2016, 2017 का full collection जिसे आप अपने अध्यापक, मैडम, mam, सर, बॉस, माता, पिता, आई, बाबा, sir, madam, teachers, boss, principal, parents, master, relative, friends & family whatsapp, facebook (fb) व instagram पर share कर सकते हैं

कभी जो काम आ जाये तो उसे हमसे उम्मीद ए खास मदद होती है……… वो फौजी ही है जो जान देकर कभी न हमसे कोई आस होती है वैलेंटाइन डे की खुशी में ये मत भूल जाना की इस दिन पुलवामा अटैक में हमने, भारत के 44 वीर सपूत खोये थे.. 14 February 2019 Share on X मुझे आज भि याद हैं वो दिन, जब हिंदुस्तान रोया था.. पुलवामा पर धोके से दुश्मनो ने हमला कराया था.. Share on X

pulwama attack quotes in hindi

मुझे आज भी याद हैं वो दिन, जब हिंदुस्तान रोया था.. पुलवामा पर धोके से, दुश्मनो ने हमला कराया था.. Share on X किसी गजरे की खुशबू को महकता छोड़ आया हूँ, मेरी नन्ही की चिड़िया को चहकना छोड़ आया हूँ। मुझे छाती से अपनी लगा लेना भारत माँ मै अपनी माँ की बाहो को तरसता छोड़ आया हूँ। Share on X

pulwama attack black day quotes

नींद उड़ गयी यह सोच कर की हमने क्या किया है देश के लिए आज फिर सरहद पर बहा हैं खून मेरी नींद के लिए Share on X लोग गुलाब देकर मोहब्बत जताते हैं और हमारे सैनिक अपनी जान देकर देश का कर्ज अदा करते हैं Share on X

quotes on black day 14 feb

नींद उड़ गई यह सोचकर, हमने क्या किया इस देश के लिए आज फिर किसी फौजी का खून बहा है सरहद पर मेरी नींद के लिए!! Share on X फौजी की मौत पर परिवार को दुःख कम और गर्व ज्यादा होता है ऐसे सपूतों को जन्म देकर माँ की कोख भी धन्य हो जाती है!! Share on X

pulwama black day quotes

लोग गुलाब देकर मोहब्बत जताते हैं और हमारे सैनिक अपनी जान देकर देश का कर्ज अदा करते हैं Share on X मोदी जी कुछ बात सुनो अब आरपार हो जाने दो सेना को आदेश थमा दो पाक साफ़ हो जाने दो यदि हाल मेरी बहना पूछे तो उसे सूनी कलाई दिखा देना, इतने पर भी न समझे तो, राखी तोड़ दिखा देना Share on X

pulwama day quotes

वो जिन्दगी क्या जिसमें देशभक्ति ना हो.. और वो मौत क्या जो तिरंगे में लिपटी ना हो। Share on X रहने को सदा दहर में आता नहीं कोई, तुम जैसे गए ऐसे जाता नहीं कोई। Share on X

quotes for pulwama attack

जो देश के लिए शहीद हुए उनको मेरा सलाम है अपने खूं से जिस जमीं को खींचा उन बहादुर को सलाम है….. Share on X जिसकी वजह से पूरा हिंदुस्तान चैन से सोता है उस फौजी को सलाम जो कभी अपना धैर्य नहीं खोता है…. Share on X

poem on Pulwama attack

दिल से निकलेगी ना मरकर भी वतन की उल्फत… मेरी मिटटी से भी खुशबू-ए-वतन आएगी। Share on X देश के जवान भिगोकर लहू में वर्दी कहानी दे गए अपनी, मोहब्बत मुल्क की सच्ची निशानी दे गए अपनी, मनाते रह गए वेलेंटाइन-डे यहां हम तुम, वहां कश्मीर में सैनिक जवानी दे गए अपनी। Share on X

Pulwama Hamle Par status

उस धरती के अमर सिपाही पीठ दिखाना क्या जाने मेरे देश के लाल हठीले शीश झुकाना क्या जाने Share on X छिन गये हैं लाल कितने भारती की गोद से कोख पाकिस्तान की भी तंग होनी चाहिए Share on X

pulwama attack in hindi

दरिंदो ने 14 फरवरी को दर्द भरा इतिहास बना दिया, चहचाते परिवार को मिनटों भर में राख बना दिया Share on X मोदी जी एक बात सुनो अब आरपार हो जाने दो, सेना को आदेश थमा दो पाक साफ़ हो जाने दो। Share on X

pulwama attack quotes

जल्दी वापस घर आ जाओ याद बहुत ही आती है ,,,,,,,,,,,कहाँ गए हो लाल मेरे तुम ,,,,,,,,,,,,,,,,,माँ आवाज लगती है Share on X वतन वालो वतन ना बेच देना ये धरती ये चमन ना बेच देना शहीदों ने जान दी है वतन के वास्ते शहीदों के कफन ना बेच देना Share on X तिरंगे में लिपटी लाशो में दी थे नाम एक था अली तो एक था श्याम हिंदुस्तान-ए-मोहब्बत में दोनों ने दी थी जान फिर भी हमने उनको बांट दिया कहकर हिंदू और मुसलमान Share on X इतनी सी बात हवाओ को बताये रखना रौशनी होगी चिरागो को जलाये रखना लहू देकर की है जिसकी हिफाजत हमने ऐसे तिरंगे को हमेशा अपने दिल मे बसाये रखना Share on X जशन आज़ादी का मुबारक हो देश वालो को, फंदे से मोहब्बत थी हम वतन के मतवालो को !! Share on X

पुलवामा हमले में शहीदों को श्रद्धांजलि quotes

जब देश में थी दिवाली….. वो खेल रहे थे होली… जब हम बैठे थे घरो में…… वो झेल रहे थे गोली… क्या लोग थे वो अभिमानी… है धन्य उनकी जवानी… जो शहीद हुए है उनकी… ज़रा याद करो कुर्बानी… ए मेरे वतन के लोगो… तुम आँख में भर लो पानी… देश के शहीदो को नमन। Share on X मन को खुद ही मगन कर लो, कभी-कभी शहीदों को भी नमन कर लो। देश के शहीदो को नमन। Share on X वतन की मोहब्बत में खुद को तपाये बैठे है, मरेगे वतन के लिए शर्त मौत से लगाये बैठे हैं। देश के शहीदो को नमन। Share on X मुझे तन चाहिए, ना धन चाहिए, बस अमन से भरा यह वतन चाहिए जब तक जिन्दा रहूं,इस मातृ-भूमि के लिए और जब मरू तो तिरंगा कफ़न चाहिये। देश के शहीदो को नमन। Share on X

14 february ke sahido ke liye do lien stetas

मुकम्मल है इबादत और मैं वतन ईमान रखता हूँ वतन की शान की खातिर हथेली पर जान रखता हूँ क्यों पढ़ते हो मेरी आँखों में नक्शा किसी और का देशभक्त हूँ दिल में हिंदुस्तान रखता हूँ Share on X ना पूछो जमाने को क्या हमारी कहानी है हमारी पहचान तो सिर्फ ये है की हम सिर्फ हिन्दुस्तानी है Share on X जब तुम शहीद हुए थे तो ना जाने कैसे तुम्हारी माँ सोई होगी एक बात तो तय है तुम्हे लगने वाली गोली भी सौ बार रोई होगी Share on X फौजियों के लिए शहीद दिवस पर शायरी मेरी जिंदगी में सरहद की कोई शाम आए काश मेरी जिंदगी मेरे वतन के काम आए ना खौफ है मौत का ना आरजू है जन्नत की ख्वाईश बस इतनी सी है जब भी जिक्र हो शहीदों का तो मेरा भी नाम आए Share on X लिख रहा हूँ मैं अंजाम जिसका कल आगाज आएगा मेरे लहू का हर कतरा इंकलाब लाएगा मैं रहू या ना रहूँ पर एक वादा है तुमसे मेरा की मेरे बाद वतन पे मरने वालो का सैलाब आएगा Share on X

14 feb pulwama attack status hindi

यहाँ आरती है अज़ान है, हिन्दू हैं मुसलमान हैं गर्व है मुझे इस देश पर क्यूंकि ये मेरा हिन्दुस्तान है Share on X आओ झुक कर सलाम करे उनको जिनके हिस्से मे ये मुकाम आता है खुसनसीब होता है वो खून जो देश के काम आता है जय हिन्द जय शहीद Share on X लड़े वो वीर जवानों की तरह ठंडा खून भी फौलाद हुआ मरते – मरते भी कई मार गिराए तभी तो देश आजाद हुआ Share on X लिख रहा हूं मैं अजांम जिसका कल आगाज आयेगा, मेरे लहू का हर एक कतरा इकंलाब लाऐगा मैं रहूँ या ना रहूँ पर ये वादा है तुमसे मेरा कि, मेरे बाद वतन पर मरने वालों का सैलाब आयेगा। Share on X

pulwama attack quotes in marathi

जेव्हा देशात दिवाळी होती... ते होळी खेळत होते... आम्ही घरात बसलो होतो तेव्हा… त्यांना गोळ्या लागल्या होत्या… ते लोक अहंकारी होते का... धन्य त्यांची तारुण्य... शहीद झालेल्यांच्या बलिदानाची आठवण ठेवा... हे माझ्या देशाच्या लोकांनो, तुम्ही तुमच्या डोळ्यात… Share on X तुमच्या मनाचा आनंद घ्या, कधीतरी शहिदांनाही आदरांजली. देशाच्या हुतात्म्यांना विनम्र अभिवादन. Share on X मी माझ्या देशाच्या प्रेमात स्वतःला जळत आहे, मातृभूमीची अट मृत्यूने लादली जात आहे. देशाच्या हुतात्म्यांना विनम्र अभिवादन. Share on X मला शरीर किंवा पैसा नको आहे, मला हा शांततापूर्ण देश हवा आहे मी जिवंत असेपर्यंत या मातृभूमीसाठी मला तिरंगा कफन हवा आहे आणि जेव्हा मी मरेन. देशाच्या हुतात्म्यांना विनम्र अभिवादन. Share on X

About the author

admin