Uncategorized

ब्लैक डे पर शायरी – Black Day Par Shayari – 14 February Black Day Pulwama Attack Shayari

Black Day Par Shayari

पुलवामा हमला जम्मू-कश्मीर के सबसे घातक आतंकी हमलों में से एक है जिसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 40 जवान शहीद हो गए थे। पुलवामा हमला 14 फरवरी, 2019 को हुआ था, जब जैश के आत्मघाती हमलावर ने पुलवामा जिले में अपनी बस में 100 किलोग्राम से अधिक विस्फोटक ले जा रहे एक वाहन को टक्कर मार दी थी। इस हमले में कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए। इस दिन जो भी हमारे जवान शहीद हुए ह उनको श्रद्धांजलि देने के लिए black day 2022 shayari , 14 February Shayari For Pulwama Attack in Hindi, पुलवामा शहीद दिवस पर शायरी, 14 February 2019 Pulwama Hamla image, जम्मू कश्मीर के पुलवामा आतंकी शायरी, आदि की जानकारी देंगे|

14 february black day shayari in english

14 february black day hindi shayari

आइये जाने pulwama par shayari, Pulwama Hamle Par Shayari, shahid पुलवामा अटैक शायरी, pulwama attack shayari, पुलवामा हमले में शहीदों को श्रद्धांजलि शायरी,14 february ke sahido ke liye do lien stetas, status hindi, 14 February 2019 Pulwama Hamla image, etc किसी भी भाषा जैसे Hindi, हिंदी फॉण्ट, मराठी, गुजराती, Urdu, उर्दू, English, sanskrit, Tamil, Telugu, Marathi, Punjabi, Gujarati, Malayalam, Nepali, Kannada के Language Font में साल 2007, 2008, 2009, 2010, 2011, 2012, 2013, 2014, 2015, 2016, 2017 का full collection जिसे आप अपने अध्यापक, मैडम, mam, सर, बॉस, माता, पिता, आई, बाबा, sir, madam, teachers, boss, principal, parents, master, relative, friends & family whatsapp, facebook (fb) व instagram पर share कर सकते हैं

कभी जो काम आ जाये तो उसे हमसे उम्मीद ए खास मदद होती है……… वो फौजी ही है जो जान देकर कभी न हमसे कोई आस होती है वैलेंटाइन डे की खुशी में ये मत भूल जाना की इस दिन पुलवामा अटैक में हमने, भारत के 44 वीर सपूत खोये थे..  14 February 2019 Click To Tweet मुझे आज भि याद हैं वो दिन, जब हिंदुस्तान रोया था.. पुलवामा पर धोके से दुश्मनो ने हमला कराया था.. Click To Tweet

black day 2022 shayari

मुझे आज भी याद हैं वो दिन, जब हिंदुस्तान रोया था.. पुलवामा पर धोके से, दुश्मनो ने हमला कराया था.. Click To Tweet किसी गजरे की खुशबू को महकता छोड़ आया हूँ, मेरी नन्ही की चिड़िया को चहकना छोड़ आया हूँ। मुझे छाती से अपनी लगा लेना भारत माँ मै अपनी माँ की बाहो को तरसता छोड़ आया हूँ। Click To Tweet

black day shayari

नींद उड़ गयी यह सोच कर की हमने क्या किया है देश के लिए आज फिर सरहद पर बहा हैं खून मेरी नींद के लिए Click To Tweet लोग गुलाब देकर मोहब्बत जताते हैं और हमारे सैनिक अपनी जान देकर देश का कर्ज अदा करते हैं Click To Tweet

14 February Shayari For Pulwama Attack in Hindi

नींद उड़ गई यह सोचकर, हमने क्या किया इस देश के लिए आज फिर किसी फौजी का खून बहा है सरहद पर मेरी नींद के लिए!! Click To Tweet फौजी की मौत पर परिवार को दुःख कम और गर्व ज्यादा होता है ऐसे सपूतों को जन्म देकर माँ की कोख भी धन्य हो जाती है!! Click To Tweet

पुलवामा शहीद दिवस पर शायरी

लोग गुलाब देकर मोहब्बत जताते हैं और हमारे सैनिक अपनी जान देकर देश का कर्ज अदा करते हैं Click To Tweet मोदी जी कुछ बात सुनो अब आरपार हो जाने दो सेना को आदेश थमा दो पाक साफ़ हो जाने दो यदि हाल मेरी बहना पूछे तो उसे सूनी कलाई दिखा देना, इतने पर भी न समझे तो, राखी तोड़ दिखा देना Click To Tweet

जम्मू कश्मीर के पुलवामा आतंकी शायरी

वो जिन्दगी क्या जिसमें देशभक्ति ना हो.. और वो मौत क्या जो तिरंगे में लिपटी ना हो। Click To Tweet रहने को सदा दहर में आता नहीं कोई, तुम जैसे गए ऐसे जाता नहीं कोई। Click To Tweet

pulwama ki shayari – pulwama par shayari

जो देश के लिए शहीद हुए उनको मेरा सलाम है अपने खूं से जिस जमीं को खींचा उन बहादुर को सलाम है….. Click To Tweet जिसकी वजह से पूरा हिंदुस्तान चैन से सोता है उस फौजी को सलाम जो कभी अपना धैर्य नहीं खोता है…. Click To Tweet

poem on Pulwama attack

दिल से निकलेगी ना मरकर भी वतन की उल्फत… मेरी मिटटी से भी खुशबू-ए-वतन आएगी। Click To Tweet देश के जवान भिगोकर लहू में वर्दी कहानी दे गए अपनी, मोहब्बत मुल्क की सच्ची निशानी दे गए अपनी, मनाते रह गए वेलेंटाइन-डे यहां हम तुम, वहां कश्मीर में सैनिक जवानी दे गए अपनी। Click To Tweet

Pulwama Hamle Par Shayari

उस धरती के अमर सिपाही पीठ दिखाना क्या जाने मेरे देश के लाल हठीले शीश झुकाना क्या जाने Click To Tweet छिन गये हैं लाल कितने भारती की गोद से कोख पाकिस्तान की भी तंग होनी चाहिए Click To Tweet

पुलवामा अटैक शायरी

दरिंदो ने 14 फरवरी को दर्द भरा इतिहास बना दिया, चहचाते परिवार को मिनटों भर में राख बना दिया Click To Tweet मोदी जी एक बात सुनो अब आरपार हो जाने दो, सेना को आदेश थमा दो पाक साफ़ हो जाने दो। Click To Tweet

pulwama attack shayari

जल्दी वापस घर आ जाओ याद बहुत ही आती है ,,,,,,,,,,,कहाँ गए हो लाल मेरे तुम ,,,,,,,,,,,,,,,,,माँ आवाज लगती है Click To Tweet वतन वालो वतन ना बेच देना ये धरती ये चमन ना बेच देना शहीदों ने जान दी है वतन के वास्ते शहीदों के कफन ना बेच देना Click To Tweet तिरंगे में लिपटी लाशो में दी थे नाम एक था अली तो एक था श्याम हिंदुस्तान-ए-मोहब्बत में दोनों ने दी थी जान फिर भी हमने उनको बांट दिया कहकर हिंदू और मुसलमान Click To Tweet इतनी सी बात हवाओ को बताये रखना रौशनी होगी चिरागो को जलाये रखना लहू देकर की है जिसकी हिफाजत हमने ऐसे तिरंगे को हमेशा अपने दिल मे बसाये रखना Click To Tweet जशन आज़ादी का मुबारक हो देश वालो को, फंदे से मोहब्बत थी हम वतन के मतवालो को !! Click To Tweet

पुलवामा हमले में शहीदों को श्रद्धांजलि शायरी

जब देश में थी दिवाली….. वो खेल रहे थे होली… जब हम बैठे थे घरो में…… वो झेल रहे थे गोली… क्या लोग थे वो अभिमानी… है धन्य उनकी जवानी… जो शहीद हुए है उनकी… ज़रा याद करो कुर्बानी… ए मेरे वतन के लोगो… तुम आँख में भर लो पानी… देश के शहीदो को नमन। Click To Tweet मन को खुद ही मगन कर लो, कभी-कभी शहीदों को भी नमन कर लो। देश के शहीदो को नमन। Click To Tweet वतन की मोहब्बत में खुद को तपाये बैठे है, मरेगे वतन के लिए शर्त मौत से लगाये बैठे हैं। देश के शहीदो को नमन। Click To Tweet मुझे तन चाहिए, ना धन चाहिए, बस अमन से भरा यह वतन चाहिए जब तक जिन्दा रहूं,इस मातृ-भूमि के लिए और जब मरू तो तिरंगा कफ़न चाहिये। देश के शहीदो को नमन। Click To Tweet

14 february ke sahido ke liye do lien stetas

मुकम्मल है इबादत और मैं वतन ईमान रखता हूँ वतन की शान की खातिर हथेली पर जान रखता हूँ क्यों पढ़ते हो मेरी आँखों में नक्शा किसी और का देशभक्त हूँ दिल में हिंदुस्तान रखता हूँ Click To Tweet ना पूछो जमाने को क्या हमारी कहानी है हमारी पहचान तो सिर्फ ये है की हम सिर्फ हिन्दुस्तानी है Click To Tweet

shayari for black day

जब तुम शहीद हुए थे तो ना जाने कैसे तुम्हारी माँ सोई होगी एक बात तो तय है तुम्हे लगने वाली गोली भी सौ बार रोई होगी Click To Tweet\

14 february black day pulwama attack shayari

फौजियों के लिए शहीद दिवस पर शायरी मेरी जिंदगी में सरहद की कोई शाम आए काश मेरी जिंदगी मेरे वतन के काम आए ना खौफ है मौत का ना आरजू है जन्नत की ख्वाईश बस इतनी सी है जब भी जिक्र हो शहीदों का तो मेरा भी नाम आए Click To Tweet लिख रहा हूँ मैं अंजाम जिसका कल आगाज आएगा मेरे लहू का हर कतरा इंकलाब लाएगा मैं रहू या ना रहूँ पर एक वादा है तुमसे मेरा की मेरे बाद वतन पे मरने वालो का सैलाब आएगा Click To Tweet

14 feb pulwama attack status hindi

यहाँ आरती है अज़ान है, हिन्दू हैं मुसलमान हैं गर्व है मुझे इस देश पर क्यूंकि ये मेरा हिन्दुस्तान है Click To Tweet आओ झुक कर सलाम करे उनको जिनके हिस्से मे ये मुकाम आता है खुसनसीब होता है वो खून जो देश के काम आता है जय हिन्द जय शहीद Click To Tweet

pulwama hamla shayari

लड़े वो वीर जवानों की तरह ठंडा खून भी फौलाद हुआ मरते – मरते भी कई मार गिराए तभी तो देश आजाद हुआ Click To Tweet लिख रहा हूं मैं अजांम जिसका कल आगाज आयेगा, मेरे लहू का हर एक कतरा इकंलाब लाऐगा मैं रहूँ या ना रहूँ पर ये वादा है तुमसे मेरा कि, मेरे बाद वतन पर मरने वालों का सैलाब आयेगा। Click To Tweet

About the author

admin