Martyrs Day 2022 – शहीद दिवस शायरी – Shahid Diwas Shayari

शहीद दिवस शायरी

भारत में शहीद दिवस 23 March और 30 January के साथ-साथ कई अन्य दिनांक पर भी Shahed Diwas मनाया जाता है। भारत के इतिहास का 23 March के दिन को काला दिन भी कहा जाता है। क्यूंकि भारत के तीन सवतंत्रता सेनानी शिवराम Rajguru, Bhagat Singh और Sukhdev थापर को 23 March के दिन ब्रिटिश सरकार के द्वारा फाँसी की सजा दी गयी थी। इन तीनों सवतंत्रता सेनानियों ने बिना हिचकिचाए एवं बिना झिझक के देश की आजादी के लिए अपने प्राणों का बलिदान दे दिया था। inquilab zindabad

इस 23 मार्च के दिन को बलिदान दिवस के नाम से भी जाना जाता है। इसके साथ 30 January को महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) को गोली मारकर हत्या कर दी हाई थी। Mohandas Karamchand जी ने भी भारत देश को आजादी दिलाने के लिए अनेकों आंदोलन चलाये थे। इसलिए आज हम इन सभी सवतंत्रता सेनानियों की एक बार फिर से याद दिलाने के लिए कुछ शहीद दिवस शायरी इन हिंदी में प्रस्तुत कर रहे है।

Shahid Diwas Shayari in Hindi

मुकम्मल है इबादत और मैं वतन ईमान रखता हूँ वतन की शान की खातिर हथेली पर जान रखता हूँ क्यों पढ़ते हो मेरी आँखों में नक्शा किसी और का देशभक्त हूँ दिल में हिंदुस्तान रखता हूँ Share on X ना पूछो जमाने को क्या हमारी कहानी है हमारी पहचान तो सिर्फ ये है की हम सिर्फ हिन्दुस्तानी है Share on X जब तुम शहीद हुए थे तो ना जाने कैसे तुम्हारी माँ सोई होगी एक बात तो तय है तुम्हे लगने वाली गोली भी सौ बार रोई होगी Share on X फौजियों के लिए शहीद दिवस पर शायरी मेरी जिंदगी में सरहद की कोई शाम आए काश मेरी जिंदगी मेरे वतन के काम आए ना खौफ है मौत का ना आरजू है जन्नत की ख्वाईश बस इतनी सी है जब भी जिक्र हो शहीदों का तो मेरा भी नाम आए Share on X लिख रहा हूँ मैं अंजाम जिसका कल आगाज आएगा मेरे लहू का हर कतरा इंकलाब लाएगा मैं रहू या ना रहूँ पर एक वादा है तुमसे मेरा की मेरे बाद वतन पे मरने वालो का सैलाब आएगा Share on X
बलिदान शायरी

Jo desh ke liye…

यहाँ आरती है अज़ान है, हिन्दू हैं मुसलमान हैं गर्व है मुझे इस देश पर क्यूंकि ये मेरा हिन्दुस्तान है Share on X आओ झुक कर सलाम करे उनको जिनके हिस्से मे ये मुकाम आता है खुसनसीब होता है वो खून जो देश के काम आता है जय हिन्द जय शहीद Share on X लड़े वो वीर जवानों की तरह ठंडा खून भी फौलाद हुआ मरते – मरते भी कई मार गिराए तभी तो देश आजाद हुआ Share on X लिख रहा हूं मैं अजांम जिसका कल आगाज आयेगा, मेरे लहू का हर एक कतरा इकंलाब लाऐगा मैं रहूँ या ना रहूँ पर ये वादा है तुमसे मेरा कि, मेरे बाद वतन पर मरने वालों का सैलाब आयेगा। Share on X जब देश में थी दिवाली….. वो खेल रहे थे होली… जब हम बैठे थे घरो में…… वो झेल रहे थे गोली… क्या लोग थे वो अभिमानी… है धन्य उनकी जवानी… जो शहीद हुए है उनकी… ज़रा याद करो कुर्बानी… ए मेरे वतन के लोगो… तुम आँख में भर लो पानी… देश के शहीदो को नमन। Share on X मन को खुद ही मगन कर लो, कभी-कभी शहीदों को भी नमन कर लो। देश के शहीदो को नमन। Share on X वतन की मोहब्बत में खुद को तपाये बैठे है, मरेगे वतन के लिए शर्त मौत से लगाये बैठे हैं। देश के शहीदो को नमन। Share on X मुझे तन चाहिए, ना धन चाहिए, बस अमन से भरा यह वतन चाहिए जब तक जिन्दा रहूं,इस मातृ-भूमि के लिए और जब मरू तो तिरंगा कफ़न चाहिये। देश के शहीदो को नमन। Share on X

Shahidi Shayari Image

शहीद दिवस पर शायरी इन हिन्दी

Mera rang de basanti…

शहीदी शायरी

Senkdo parinday asmaan…

आप इस Best Shaheed Diwas Shayari Collection को Instagram एवं Facebook के जरिये अपने Friends और Relatives के साथ साँझा कर सकते है। इसके साथ ही आप इन Sahidi Shayari या इन शेरो शायरी को Internet के माध्यम से हिंदी के साथ-साथ अन्य भाषाओँ में भी पढ़ सकते है।

Shayari on Shaheed Diwas

वतन वालो वतन ना बेच देना ये धरती ये चमन ना बेच देना शहीदों ने जान दी है वतन के वास्ते शहीदों के कफन ना बेच देना Share on X तिरंगे में लिपटी लाशो में दी थे नाम एक था अली तो एक था श्याम हिंदुस्तान-ए-मोहब्बत में दोनों ने दी थी जान फिर भी हमने उनको बांट दिया कहकर हिंदू और मुसलमान Share on X इतनी सी बात हवाओ को बताये रखना रौशनी होगी चिरागो को जलाये रखना लहू देकर की है जिसकी हिफाजत हमने ऐसे तिरंगे को हमेशा अपने दिल मे बसाये रखना Share on X जशन आज़ादी का मुबारक हो देश वालो को, फंदे से मोहब्बत थी हम वतन के मतवालो को !! Share on X

Balidan Shayari in hindi

२ लाइन शायरी

Tere vaade par…

ज़माने भर मे मिलते है आशिक कई मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता नोटों मे लिपट कर, सोने मे सिमटकर मरे है कई मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता देश के शहीदो को नमन जय हिन्द जय शहीद Share on X चलो फिर से आज वो नजारा याद कर ले शहीदों के दिल में थी जो ज्वाला वो याद कर ले जिसमे बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पे देशभक्तों के खून की वो धरा याद कर ले Share on X इतनी सी बात हवाओ को बताए रखना रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना लहू देकर की है जिसकी हिफाजत हमने ऐसे तिरंगे को हमेशा अपने दिल में बसाए रखना Share on X कभी कड़ाके की ठंड में ठिठुर के देखना कभी तपती धुप में चल के देखना कैसे होती है हिफाजत अपने देश की जरा सरहद पर जाकर देखना Share on X शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशां होगा, अमर शहीद भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु के बलिदान दिवस पर, कोटि-कोटि नमन Share on X करता हूँ भारत माता से गुजारिश कि तेरी भक्ति के सिवा कोई बंदगी न मिले, हर जनम मिले हिन्दुस्तान की पावन धरा पर या फिर कभी जिंदगी न मिले। देश के शहीदो को नमन। Share on X ऐ वतन ऐ वतन हमको तेरी क़सम, तेरी राहों मैं जां तक लुटा जायेंगे; फूल क्या चीज़ है तेरे कदमों पे हम, भेंट अपने सरों की चढ़ा जायेंगे। देश के शहीदो को नमन। Share on X खून से खेलेंगे होली अगर वतन मुश्किल में है, सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है। देश के शहीदो को नमन। Share on X

2 Line Shaheed Divas Shayari

भगत सिंह शायरी

Itni si baat hawao…

यहाँ आरती है अज़ान है, हिन्दू हैं मुसलमान हैं गर्व है मुझे इस देश पर क्यूंकि ये मेरा हिन्दुस्तान है Share on X प्रेम गीत कैसे लिखूँ, जब चारो तरफ गम के बादल छाये है नमन है उन वीर शहीदों को, जो तिरंगा ओढ के आए है Share on X अपनी आज़ादी को हम हरगिज़ भुला नहीं सकते सर कटा सकते है लकिन सर झुका नहीं सकते जय हिन्द जय भारत Share on X सीनें में ज़ुनून ऑखों में देंशभक्ति की चमक रखता हुँ दुश्मन के साँसें थम जाए, आवाज में वो धमक रखता हुँ Share on X मैं जला हुआ राख नहीं, अमर दीप हूँ जो मिट गया वतन पर मैं वो शहीद हूँ Share on X दुश्मन की गोलियों का सामना कर लेंगे हम आजाद है और आजाद ही रहेंगे Share on X मिटा दिया है वजूद उनका जो भी इनसे भिड़ा है देश की रक्षा का संकल्प लिए जो जवान सरहद पर खड़ा है Share on X सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है देखना है ज़ोर कितना बाज़ू-ए-क़ातिल में है Share on X जो वादे लिए थे मैंने तुमसे, क्या उन पर कभी तुम चलते हो; फिर बोलो किस मुहं से, मेरा जन्म दिवस मनाते हो। देश के शहीदो को नमन। Share on X सैकड़ो परिंदे आसमान पर आज नज़र आने लगे, शहीदो ने दिखाई है राह उन्हें आजादी से उड़ने की। देश के शहीदो को नमन। Share on X यदि प्रेरणा शहीदों से नहीं लेंगे तो ये आजादी ढलती हुई साँझ हो जायेगी, और पूजे न गए वीर, तो सच कहता हूँ कि नौजवानी बाँझ हो जायेगी। देश के शहीदो को नमन। Share on X सर फ़रोशाने वतन फिर देखलो मकतल में है, मुल्क पर कुर्बान हो जाने के अरमां दिल में हैं। देश के शहीदो को नमन। Share on X

About the author

admin