Uncategorized

Propose Day Messages (sms) in Hindi | English

प्रॉपसे डे मेसेजेस

Valentine Week यानि की प्यार का सप्ताह का Porpoise Day वो दिन है जब हम अपने Partners को अपने प्यार का Izhar करते है । यदि आप किसी से मोहब्बत करते है और अपने sweet Secret Crush को Best wishes, Lovely और सुंदर मस्सेजिस के जरिए या Text से उसे अपने दिल की बात बता सकते है । अपने GF, BF, Hubby को Cute Greetings भेजकर Purpose Day Celebrate करते है । आज हम आपको खूबसूरत और बेहतरीन Latest Messages का Collection दे रहे है ।

इस SMS के जरिए Husband और Wife आपस में एक Gulab के साथ Anniversary के शुभकामना संदेश भी दे सकते है । अपने Fiance के लिए Image Downloading करके शेयर कर उनको अपने इश्क का एहसास दिलाएँ ।

Propose Day Kab Hai? परपोस डे Feb Days List के अनुसार वेलेंटाइन वीक का दूसरा दिन होता है । Every Year जिसकी Date 8th Feb ही होती है ।

Romantic Propose Day SMS for Girlfriend/Boyfriend

8 feb ko kya hai:8 feb को प्रोपोज़ डे है|आप अगर चाहे तो इन विश या एसएमएस को शायरी के रूप मे भी साझा कर जानकारी ले सकते है|

जब से देखो है तेरी आंखों में झांक कर, कोई भी आईना अच्छा नहीं लगता
तेरी मोहब्बत में ऐसे हुए है दिवाने कि कोई तुम्हें देखे तो अच्छा नहीं लगता


दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता हैं….
अपनी मोहब्बत का इज़हार करना चाहता है
देखा हैं जब से तुम्हे मेने मेरे ए-सनम…
सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने को दिल चाहता हैं।


propose day messages for boyfriend

काश…!! एक खवाहिश पूरी हो इबादत के बगैर…!!! वो आ कर गले लगा ले…..मेरी इजाजत के बगैर!!!!!Happy Valentines Day? ? ?


तुम अपनी चाहत का इज़हार जो करो
हमारी तरह ही हम तुम्हे दीवाना बना देंगे
तन्हाई में तुम्हारी हम महफ़िल सजा देंगे
लबों पे तुम्हारी एक मुस्कान जगा देंगे
तुम अपनी चाहत का इज़हार जो करो
उस इज़हार के इंतज़ार में हम ज़िन्दगी गुजार देंगे
तुम अपनी चाहत का इज़हार जो करो
हमारी तरह ही हम तुम्हे दीवाना बना देंगे


आँखों की गहराई को समझ नहीं सकते,
होंटो से हम कुछ कह नहीं सकते,
कैसे बया करे हम आपको ये दिल-ए- हाल,
के तुम्ही हो जिसके बगैर हम रह नहीं सकते


उन्हें चाहना हमारी कमजोरी है,
उन से कह न पाना हमारी मजबूरी है,
वो क्यू नै समझते हमारी खामोशी को,
क्या प्यार का इज़हार करना ज़रूरी है !!🌹


इकरार में शब्दों की एहमियत नही होती,
दिल के जज़बात की आवाज़ नही होती,
आँखें बयान कर देती हैं दिल की दास्तान,
मोहब्बत लफज़ो की मोहताज़ नही होती!


फिजा में महकती शाम हो तुम,प्यार में झलकता जाम हो तुम
सीने में छुपाये फिरते हैं हम यादें तुम्हारी
इसलिए मेरी जिंदगी का दूसरा नाम हो तुम😊🌹


प्यार क्या है ना पूछो तुम मुझसे
क्या बताने से मान जाओगे?
यूं बताने से फायदा भी नहीं
कर के देखो तो जान जाओगे💕


जब खामोश आंखों से बात होती है,
ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है,
तुम्हारे ही ख्यालो में खोए रहते हैं,
पता नहीं कब दिन कब रात होती है।


Tujhse aitbaar karna hai,
Dilo jaan se pyar karna hai,
Khwahish jada nhi bas itni hai meri
Ki har lamhe me tujhe apna bana ke rakhna hai.
I Love You My Love


Mohabbat hai kitni jada tumse,
Kaho to sare jahan ko bata doon,
Tu karde haan ek bar
Tere kadmo me mein asaam bicha doon.


Messages on Propose Day

ज़मीन के हर ज़र्रे को आफताब कर देंगे,
गुलशन के हर फूल को गुलाब कर देंगे,
एक पल भी ना रह सकोगे हमारे बिन,
आपकी सब आदत हम इतनी ख़राब कर देंगे


सपनो में अक्सर आप से मुलाकात होती है
बस उन सपनो से हम प्यार नहीं करते
चाहते हैं हम आपको अपनी जान से ज्यादा
लेकिन न जाने क्यों इज्हार नहीं करते


तुम्हारी निगाहे क्या कमाल करती है,
कभी हकीकत तो कभी अप्साने बया करती है,
थम्सी जाती है उस पल धरकने,
थम्सी जाती है उस पल धरकने,
जब तुम्हारी झुकी पल्के मोहब्बत का इज़हार करती है !!


बहते अश्को की जुबां नहीं होती, कभी लब्ज़ो में मोहब्बत बया नहीं होती,
मिले जो प्यार तो कदर करना, क्यों की किस्मत हर किसी पे महेरबान नहीं होती।


तारे आसमान में ही चमकते हैं,
बादल इतने दूर है, फिर भी बरसते हैं,
हम भी कितने अजीब हैं, तुम दिल में रहते हो,
और हम तुमसे मिलने को तरसते हैं.


बनकर तेरा साया तेरा साथ निभाउंगी
तु जहा जाएगा में वहाँ-वहाँ आऊँगी
साया तो छोड़ जाता है साथ अँधेरे में
लेकिन में अँधेरे में तेरा उजाला बन जाउंगी


दिल की आवाज को इजहार-ए-इश्क कहते हैं, झुकी निगाहों को इकरार-ए-इश्क कहते हैं,
सिर्फ जुबां से कहना ही इजहार-ए-इश्क मोहब्बत नहीं होती, सिर्फ खामोशी से मुस्कराने को भी इकरारे-ए-इश्क कहते हैं


Aap Ki Aankhoo Mein Kuch Mehkee Hawaa See Raaz Hai
Aapp See Bhii Khoobsooratt Aapkee Andaazz Haii..


Ahista Ahista Aapka Yakin Karne Lage Hain.
Ahista Ahista Aapke Karib Ane Lage Hain.
Dil To Dene See Ghabrathe Hain.
Magar Ahista Ahista Aapke Dil Ki Kadar Karne Lage Hain.🥰


Heart Touching Proposal Lines For Her | 2 Lines

दिल करता हैं ज़िन्दगी तुझे दे दू,
ज़िन्दगी की सारी खुशियाँ तुझे दे दू,
दे दे अगर तू मुझे भरोसा अपने साथ का,
तो यकीन मान अपनी सांसे भी तुझे दे दू
क्या तुम मेरी वैलेंटाइन बनोगी ?


मेरी सारी हसरतें मचल गयी…
जब तुमने सोचा एक पल के लिए…
अंजाम-ए- दीवानगी क्या होगी…
जब तुम मिलोगी मुझे उम्र भर के लिए।😘


Special Lines for Her

कसूर तो था ही इन निगाहों का…
जो चुपके से दीदार कर बैठा…
हमने तो खामोश रहने की ठानी थी…
पर बेवफा ये ज़ुबान इज़हार कर बैठा।


तेरे दिल को सजायेंगे अपने अरमान देकर…
तेरे लबो को हसाएंगे अपनी मुस्कान देकर…
प्यार की कसम तुझे कबर से भी उठा लाएंगे…
तेरे जिस्म में हम अपनी सारी जान देकर।🌹


लड़की की नजरो में नजाकत होती हैं…
उसके इंकार में भी इजाजत होती हैं…
हमेशा पीछे पड़ जाओ जब तक हाँ ना बोले…
क्योंकी देर से हाँ करना लड़कियों की आदत होती है।🥰


कुछ दूर मेरे साथ चलो,
हम सारी कहानी कह देंगे,
समझे ना तुम जिसे आंखों से,
वो बात मुंह जबानी कह देंगे।


Teri zarurt hai zindagi me meri,
Teri chahat hai zindagi me meri,
Kuch na mile to jee lenge
Per tu na mili to nhi chalegi zindagi meri.


Mere dil ki baat sunlo zara,
Sathi apni raaho ka hume chhun lo zara,
Pyar karnge tumhe har kadam ke sath
Yakeen na ho to tum azama lo zara.


Best Purpose Day images

 

 

 

प्रॉपसे डे इमेज 1

Grow old along with me.. .

Propose day images

प्रॉपसे डे इमेज 2

I give you all my love…

प्रॉपसे डे इमेज 3

तुझसे ऐतबार करना है…


Love Proposal Messages for Friend

आँखों से आँखे मिलाकर तो देखो
हमारे दिल से दिल मिलाकर तो देखो
सारे जहां की खुशिया तेरे दामन में रख देंगे
हमसे प्यार का इज़हार करके तो देखो


दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता हैं….
अपनी मोहब्बत का इज़हार करना चाहता है
देखा हैं जब से तुम्हे मेने मेरे ए-सनम…
सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने को दिल चाहता हैं💕


लोगो से सुनते थे मोहब्बत के अफ़साने,
खवाब हमने भी देखे थे सुहाने,
प्यार क्या हैं ?
हम अक्सर सोचते थे
इस बात से हम अपने दिल को रोकते थे
लेकिन अब तुम्हे इस दिल में बसा कर
ये खता एक बार करना चाहता हैं
ये दिल तुम से प्यार करना चाहता हैं
अपनी का मोहब्बत का इज़हार करना चाहता हैं
Will you be my Valentine


लड़का – Will you be my valentine ?
लड़की – नहीं
लड़का – क्यों ?
लड़की – क्युकी तुम बहुत गिरे हुए हो
लड़का शायराना अंदाज़ में –
प्यार की आंच से तो पत्थर भी पिघल जाता हैं
सच्चे दिल से साथ दे तोह नसीब भी बदल जाता हैं
प्यार की राहों पर गर मिल जाये सच्चा हमसफ़र,
तो कितना भी गिरा हुआ इंसान भी संभल जाता हैं |💖


इकरार करने में शब्दों का होना लाज्मी नहीं
दिल के जज्बात ही काफी हैं
आंखें बयान कर देती हैं दिल की दास्तान,
मोहब्बत लफ्जों की मोहताज़ नही होती


याद रुकती नही रोक पाने से.
दिल मानता नही किसी क समझाने से.
रुक जाती है धड़केने आपको भूल जाने से.
इसलिये आपको याद करते है जीने के बहाने से.


Tu aye mere karib tu bataye tujhe,
Sirf tere hone ki kitni chahat hai mujh,
Vaada hai tum ho kar rahe jao gaye sirf hamare
Itna beshumar chahenge tujhe


Funny Propose Day Sms | फॉर बॉयफ्रेंड

Propose day पर इन funny msg को भेजकर Comedy का माहौल बनाईयेँ

Ladki Ladke Se: Darling Mujhay Aise Propose Karo Jaisa Aaj Tak Kisi Ne Na Kya Ho
Ladka: Kamini Zaleel I Love UMujh Se Shadi Kar K Mujhay Tabah Kar De Beghairat!💖🌹


Boy – I love u
Girl – hahahaha
Boy – Main tumhari khatir apni jaan
bhi de sakta hoon
Girl: hahahahaha
Boy: Tumhare bina main zinda nahi
reh sakta,
Girl – hahahahahahahaha
Boy – Main tum ko 1000 ka balance
bhejh raha hu, mil jaye to bata dena
Girl – kab?
Boy – Hahahahahahahahahaha 😂😂😂


मेरी प्रेम कहानी का क्या अजीब एंडिंग था
मेरी प्रेम कहानी का क्या अजीब एंडिंग था
मेने प्रोपोज़ किया व्हाट्सप्प मैसेज से,
कम्भख्त वो उसकी शादी तक पेंडिंग था 😊😊😊


Ladka🧑: Ji Suniye,
Ladki👩: Ji Kahiye
Ladka: Mere Hone Wale Bacho Ki Taraf Se
Apko Happy Mother’s Day 😏😃


लड़का : क्या आपके पास बैंड एड है?
लड़की : क्यों ?
लड़का : क्यूंकि आपके प्यार में पड़ कर मेरा घुटना और दिल दोनों टूट गया है


दिल देदो किसी एक को, वो भी किसी नेक को
ये कोई मंदिर का प्रसाद नहीं,
जो बाँट ते रहे हर एक को,
दिल देंगे किसी एक को वो भी किसी नेक को
जब तक गर्लफ्रेंड नहीं पट जाती
प्रोपोज़ करेंगे हर एक को
क्या तुम मेरी गर्लफ्रेंड बनोगी ?


Valentine Day Propose Messages for Wife

Teri adaaon se pyar hai,
Teri nigahon se pyar hai,
Tere hone se hoti hai zindagi me khushi
Itna tere ehsaas se pyar hai.


Apni mohabbat se sazana hai tujh ko,
Kitni chahat hai ye batana hai tujhko,
Raahon me bicha ke mohabbat apni
Pyar ke safar pe le jaana hai tujko.


नज़ारे मिले तो प्यार हो जाता हैं,
पलके उठे तो इज़हार हो जाता हैं,
न जाने क्या कशिश हैं चाहत में,
के कोई अनजान भी हमारी,
ज़िन्दगी का हक़दार हो जाता हैं।🥰😘


तेरे नाम को होठों पे सजाया है मैंने…
तेरी रुह को अपने दिल में बसाया है मैंने…
दुनिया तुम्हें ढूंढते-ढूंढते हो जाएगी पागल…
दिल के ऐसे कोने में बसाया है मैंने।


मुझे इन राहो में तेरा साथ चाहिए,
तन्हाईयो में तेरा हाथ चाहिए,
खुशियों से भरे इस संसार में तेरा प्यार चाहिए।


यूँ तो सपने बहुत हसी होते है ,
पर सपनो से प्यार नहीं करते ,
चाहते तो तुम्हे हम आज भी है ,
बस इज़हार नहीं करते !🌹


फूलों पर जैसे पडती बारिश की बोच्छार है
चमकने को जैसे फूल भी तैयार है
उसी तरह मेरा दिल भी बेकरार है
तु ही बता में क्यु ना कहु की तुझसे कितना प्यार है


एक अदा आपकी दिल चुराने की
एक अदा आपकी दिल में बस जाने की
चेहरा आपका चाँद सा
और एक जिद हमारी चाँद पाने की🥰💕


 

About the author

admin