Uncategorized

Happy Propose Day Wishes in Hindi 2023 – प्रपोज़ डे बधाई संदेश, SMS, Message, Greetings, Text For BF GF

Happy Propose Day Wishes in Hindi 2018

वैलेंटाइन वीक में हर साल दूसरा दीन प्रोपोज़ डे के नाम से सेलिब्रेट होता हैं| आपके मन में एक सवाल होगा कि propose day kaise wish kare तो उसके लिए आगे पड़िए । इस दिन प्रेमी और प्रेमिका एक दुसरे को अपने प्यार का इज़हार करते हैं| इस साल 2023 में ये दिन 8 फरवरी को हैं| अगर आप किसी से अपने प्यार का इज़हार करना कहते हैं तो यह दिन बहुत अच्छा हैं| इस दिन आप जिसको भी पसंद करते हैं उससे अपने प्यार का Izhar करके अपनी मनन की बात उनके सामने रख सकते हैं|

तो आइये हम आपको हमारे पोस्ट द्वारा कुछ ऐसे प्रोपोज़ डे हिंदी विशेष, SMS propose day wishes एंड कोट्स बताएंगे जिन्हे आप अपने लवमेट को भेजकर उन्हें purpose कर सकते हो|

Hindi Propose Wish For Girlfriend – Propose SMS For Girlfriend

8 feb ko kya hai:8 feb को प्रोपोज़ डे है|अगर आप proposal day status for whatsapp, how to propose a boy for love in hindi, propose shayari in hindi for boyfriend, propose shayari in Hindi for girlfriend, proposal status for whatsapp for love for fiance with name के बारे में यहाँ से जानकारी पा सकते है :

Lonely 😔 है ज़िन्दगी मेरी, तेरे साथ जीना चाहता हूँ…
Strongly हर दिन खुदा से, बस तुझे मांगता हूँ….🙂
Happy Propose Day

जुदाई का वक़्त हमें बेक़रार करता है.. हमारे हालात हमें मजबूर करते हैं.. ज़रा हमारी आँखें तो पढ़ लो एक बार.. हम खुद कैसे कहें की आपसे बहुत प्यार करते हैं।

तुझे हर राह में ढूंढा बहुत है,
इन आँखों ने तुझे देखा बहुत है,
तूझे मालुम तो होगा मेरे हमदम,
तूझे एक शख्स ने चाहा बहुत है||

happy propose day my wife

आँखों की गहराई को समझ नहीं सकते,
होंटो से हम कुछ कह नहीं सकते,
कैसे बया करे हम आपको ये दिल-ए- हाल,
के तुम्ही हो जिसके बगैर हम रह नहीं सकते
Happy propose day…!! ٠٠••●●ღ ♥ ღ٠٠••●●

दिल देदो किसी एक को,
वो भी किसी नेक को ये कोई मंदिर का प्रसाद नहीं,
जो बाँट ते रहे हर एक को,
दिल देंगे किसी एक को वो भी किसी नेक को
जब तक गर्लफ्रेंड नहीं पट जाती प्रोपोज़ करेंगे ह
र एक को क्या तुम मेरी गर्लफ्रेंड बनोगी ? ٠٠••●●ღ ♥ ღ٠٠••●●v

Heart Touching Propose Day Sms in Hindi

मेरी प्रेम कहानी का क्या अजीब एंडिंग था
मेरी प्रेम कहानी का क्या अजीब एंडिंग था
मेने प्रोपोज़ किया व्हाट्सप्प मैसेज से,
कम्भख्त वो उसकी शादी तक पेंडिंग था ٠٠••●●ღ ♥ ღ ٠••●●

कुछ दूर मेरे साथ चलो हम सारी कहानी कह देंगे
समझे ना तुम जिसे आँखों से वो बात मुँह जबानी कह देंगे
I love u my love… Happy propose day Sweety ٠••●●ღ ♥ ღ٠٠••●●

आँखों से आँखे मिलाकर तो देखो
हमारे दिल से दिल मिलाकर तो देखो
सारे जहां की खुशिया तेरे दामन में
रख देंगे हमसे प्यार का इज़हार करके तो देखो

Happy Propose Day 2023 Wishes to Friends, Hubby, Husband, Girlfriend, Lover, BF, GF

अगर आप प्रपोज़ डे के 8th Feb, 8 February लिए Girlfriend/Boyfriend, GF/BF, Husband/Wife, Best Friend, Him/Her, Hubby, Secret Crush के लिए happy Propose day Bengali SMS, Romantic, Funny, Best, Beautifull, Awesome, Latest, Cute, Top, Lovely, Comedy, SMS, Messages, Msg, Text, Shayari, Short, Long, Quotes, Status, Wishes 2 Line, Two Lines, Valentine Week List के लिए जानना चाहे तो यहाँ से जान सकते है| साथ ही आप propose day wallpapers भी देख सकते हैं|

मेरे दिल ❤️ की हर धड़कन 💓 कहे रही है, मैं तुम से और ज्यादा मोहब्बत करु,💘
एक लंबा अरसा जो साथ है हमने गुजारा, ये तुमसे वादा 🤞 रहा हमारा…🙂
✋✋Happy Propose Day…🤞🤞

मेरी सारी हसरतें मचल गयी..
जब तुमने सोचा एक पल के लिए
अंजाम-ए- दीवानगी क्या होगी
जब तुम मिलोगी मुझे उम्र भर के लिए
हैप्पी प्रोपोज़ डे ٠••●●ღ ♥ ღ٠٠••●●

propose day greeting card images

दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता हैं….
अपनी मोहब्बत का इज़हार करना चाहता है
देखा हैं जब से तुम्हे मेने मेरे ए-सनम…
सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने को दिल चाहता हैं ٠٠••●●ღ ♥ ღ٠٠••●●

कसूर तो था ही इन निगाहों का जो चुपके से दीदार कर बैठा
हमने तो खामोश रहने की ठानी थी
पर बेवफा ये ज़ुबान इज़हार कर बैठा ٠٠••●●ღ ♥ ღ٠٠••●●

Best Feb Happy Propose Day Quotes for Girlfriend & Boyfriend with Propose Day Images of Love Couple

ज़मीन के हर ज़र्रे को आफताब कर देंगे,
गुलशन के हर फूल को गुलाब कर देंगे,
एक पल भी ना रह सकोगे हमारे बिन,
आपकी सब आदत हम इतनी ख़राब कर देंगे
But plz be my valentine.. ٠٠••●●ღ ♥ ღ٠٠••●●

दिल करता हैं ज़िन्दगी तुझे दे दू,
ज़िन्दगी की सारी खुशियाँ तुझे दे दू,
दे दे अगर तू मुझे भरोसा अपने साथ का,
तो यकीन मान अपनी सांसे भी तुझे दे
दू क्या तुम मेरी वैलेंटाइन बनोगी ? ٠٠••●●ღ ♥ ღ٠٠••●●

propose day wishes for girlfriend

तेरे दिल को सजायेंगे अपने अरमान
देकर तेरे लबो को हसाएंगे अपनी मुस्कान
देकर प्यार की कसम तुझे कबर से भी उठा लाएंगे
तेरे जिस्म में हम अपनी सारी जान देकर ٠٠••●●ღ ♥ ღ٠٠••●●

मुझे इन राहो में तेरा साथ चाहिए,
तन्हाईयो में तेरा हाथ चाहिए,
खुशियों से भरे इस संसार में तेरा
प्यार चाहिए हैप्पी प्रोपोज़ डे 2023 ٠٠••●●ღ ♥ ღ٠٠••●●

प्रपोज़ डे बधाई संदेश

Propose Day Quotes In Hindi – Propose Day Greeting Card

उन्हें चाहना हमारी कमजोरी है,
उन से कह न पाना हमारी मजबूरी है,
वो क्यू नै समझते हमारी खामोशी को,
क्या प्यार का इज़हार करना ज़रूरी है.

मुझे इन राहों में तेरा साथ चाहिए,
तन्हाई में तेरा हाथ चाहिए,
खुशियों से भरे इस संसार में तेरा प्यार चाहिए.

Happy Propose Day Sweetheart

दिल की किताब में गुलाब उनका था,
रात की नींद में वो ख्वाब उनका था,
है कितना प्यार हमसे जब ये हमने पूछ लिया
मर जाएँगे बिन तेरे ये जवाब उनका था.

दिल यह मेरा तुमसे प्यार करना चाहता हैं,
अपनी मोहब्बत का इज़हार करना चाहता है,
देखा हैं जब से तुम्हे ऐ मेरे हमदम,
सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करना चाहता है.

नहीं करता इज़हारे-ऐ-इश्क़ वो,
पर रहता है मेरे करीब है वो,
देखूँ उसकी आँखों में तो शर्मा जाता है वो,
हाय मेरा यार भी कितना कमाल है

Hindi Propose SMS – A Propose Day Message

अगर आप Hindi, English, Gujarati, Marathi, Tamil, Telgu, Punjabi, Kannad, Nepali, Urdu भाषा (language Font) साल के मुताबिक़ हर साल 2015, 2016, 2017, 2018, 2020, 2023 के लिए 140, 120 Words character में PDF में Download कर सकते है तथा उन्हें Facebook, FB, Whatsapp, Instagram, Twitter पर HD, 3D, images, Wallpaper, Pictures, Pics, Photos, Greetings के साथ Share भी कर सकते है |

कुछ दूर मेरे साथ चलो, हम सारी कहानी कह देंगे.
समझे ना तुम जिसे आँखों से वो बात मुँह जबानी कह देंगे.

I never saw so sweet a face
As that I stood before.
My heart has left its dwelling place
And can return no more.
Be with me forever.
Happy Propose Day!

Greetings/Gift Cards/Quotes/SMS For Lovers/Fiance/GF/BF

दिल उनके लिए ही मचलता है,
ठोकर खता है और संभलता है,
किसी ने इस कदर कर लिया दिल पर कब्जा,
दिल मेरा है पर उनके लिए ही धड़कता है.

Ankho se aankhe milakar to dekho,
Humare dil se dil milakar to dekho,
Saare jaha ki khushiya tere daaman mai rakh denge,
Humse pyaar ka izhaar karke to dekho.

Propose day msg

Sweet things are easy to Buy
Sweet words are easy to Say
But sweet people like YOU are very difficult to find
May your whole life be as Sweet as YOU.

लड़की की नजरो में नजाकत होती हैं,
उसके इंकार में भी इजाजत होती हैं,
हमेशा पीछे पड़ जाओ जब तक हाँ ना बोले,
क्योंकी देर से हाँ करना लड़कियों की आदत होती है.

Propose Wishes In Hindi For Boyfriend

*** Mujhy Khamosh Rahon May Tera Saath Chahiye,
Tanha Hay Mera Haath Tera Haath Chahiye…
Junoon-E-Ishq Ko Teri Hi Sougaat Chahiye,
Mujhey Jeene Ke Liye Teri Hi Zaat Chahiye.

*** Ladka: Ji Suniye,
Ladki: Ji Kahiye
Ladka: Mere Hone Wale Bacho Ki Taraf Se
Apko Happy Mother’s Day….
Happy Propose Day

*** Ladka : Kya Aapke Pass Band Aid Hai,
Ladki : Kyun!!
Ladka : Kyunki Aapke Pyaar Main Pad Kar Mera Ghutna Toot Gaya Hai!!!

funny propose day wishes

*** Kya Tum Apni Chita Ko
Aag Lagaane Ka Adhikar Mere Bete Ko Dogi???…

*** Ladki Ladke Se : Darling Mujhay Aise Propose Karo
Jaisa Aaj Tak Kisi Ne Na Kya Ho
Ladka : Kamini Zaleel I Love U
Mujh Se Shadi Kar K
Mujhay Tabah Kar De Beghairat!…

*** Ham Apne Pyaar Ka Izhaar Isliye Nahi Karte Hain,
Kyunki Ham Unki Han Ya Na Se Darte Hain,
Agar Unhone Kar Di Han To Ham Khushi Se Mar Jayenge,
Aur Agar Unhone Kar Di Na To Ro Ro Ke Mar Jayenge!!!

Message, Greetings

Propose SMS In Hindi 140 Words – Propose Day Wish to a Friend

propose day kab hai? valentine week का second day होता है propose Day . हर साल propose day date 8 february की होती है । इस दिन सभी प्रेमी जोड़े एक दूसरे को मोहब्बत की शुभकामनाएँ , greetings, blessings, शुभकामना संदेश और best wishes on propose day भेजकर 7 days of valentine celebrate करते है । अगर आप अपने पार्टनर/प्यार से इज़हार करवाने के लिए शायरी की तलाश कर रहे है तो यहाँ आपको मिलेंगी heart touching proposal lines, comedy proposal lines hindi , propose day wishes for husband/Wife

Yun To Sapne Bahut Hasi Hote Hai,
Par Sapno Se Pyaar Nahi Karte,
Chahate To Tumhe Hum Aaj Bhi Hai,
Bas Izhar Nahi Karte!!!

Pyaar Kya Hai Na Poocho Tum Mujhse
Kya Batane Se Maan Jaao Ge?
Yoon Bataane Se Fayda Bhi Naheen
Kar Ke Dekho To Jaan Jaao Ge

Propose Day Messages

Dil Dedo Kisi Ek Ko, Woh Bhi Kisi Nek Ko.
Yeh Koi Mandir Ka Parsad Nahi,
Jo Baant They Rahe Her Ek Ko.
Dil Denge Kissi Ik Ko Woh Bhee Kissi Nek Ko…
Jab Tak Girl Freind Nahi Pat Jaati, Propose Kerenge Her Ek Ko..

I never saw so sweet a face
As that I stood before.
My heart has left its dwelling place
And can return no more.
Be with me forever.
Happy Propose Day!

happy propose day wishes for boyfriend

I Have Spent Many Sleepless
Nights, In Your Love And I
Don’t Want, My Son To Do
Same 4 Your Daughter, So
Lets Make Them Brother And
Sister. Happy Propose Day..

Hindi Propose Lines – Best Propose Status in Hindi

हम अपने प्यार का इज़हार इसलिए नहीं करते हैं,
क्यूंकि हम उनके हाँ या ना से डरते हैं,
अगर उन्होंने कर दी हाँ तो हम ख़ुशी से मर जायेंगे,
और अगर उन्होंने कर दी न तो रो-रो के मर जायेंगे..!

कसूर तो था ही इन निगाहों का
जो चुपके से दीदार कर बैठा.
हमने तो खामोश रहने की ठानी थी
पर बेवफा ये ज़ुबान इज़हार कर बैठा..!

वो जब अपने हाथो की लकीरों में मेरा नाम ढूंढ कर थक गये,
सर झुकाकर बोले, लकीरें झूठ बोलती है तुम सिर्फ मेरे हो.

मुझे खामोश राहों मै तेरा साथ चाहिए,
तनहा है मेरा हाथ तेरा हाथ चाहिए,
जूनून-ई-इश्क को तेरी ही सौगात चाहिए,
मुझे जीने के लिए तेरा ही प्यार चाहिए.

 Dil karta hai zindagi tujhe de du,
Zindagi ki saari khusiyan tere naam kar du,
De de agar tu mujhe bharosa apne saath ka,
To yakeen maan apni saanse bhi tere naam kar du.

About the author

admin