Rose Day 2023 :रोज़ डे Valentine Week का पहला दिन होता है ।यह 7th February की date को मनाते है | इस दिन प्यार करने वाले एक दूसरे को Rose देते है । इस दिन केवल Lovers , BF, GF, spouse, crush, fiance ही एक दूसरे को gulab का फूल नहीं देते बल्कि हम अपने माता-पिता , भाई-बहन , Friends and Relatives को भी गुलाब के साथ शुभकामना संदेश देकर उनको भी अपने दिल के करीब करते है ।
केवल गुलाब देकर ही मनाया जाए ये जरूरी नहीं , Rose day Status | Hindi और Messages भेजकर भी मनाया जा सकता है । इन Status & Best Wishes को आप With Name भी भेज सकते है। आशा करते है कि दिए गए Quotes के द्वारा आप अपने दिल की बात अपने साथी को बता पाएंगे ।
7 फरवरी को क्या है: When is Rose Day? हर साल हम यह भूल जाते हैं की रोज़ डे कब हैं ? यह valentine day वेलेंटाइन डे वीक का पहला दिन होता हैं जो 7th feb को मनाया जाता हैं ।
Special Lines For Husband And Wife
rose day kab hai?/ when is rose day 2021 in india rose day date 7th Feb की होती है । यह Valentine week का पहला दिन होता है ।
तेरी आहट से ही मेरे चेहरे पर मुस्कान आ जाती हैं,
तेरे होने का अहसास मेरी साँसे बयाँ कर जाती हैं।
ये सुन्दर गुलाब तेरी ही यादों का हिस्सा हैं,
जिन्हें देख फिर से वो खुशियाँ जवां हो जाती हैं।।
कितना प्यार है इस दिल में तेरे लिए, अगर बयां कर दिया तो ……तू नहीं ये दुनिया मेरी दिवानी हो जायेगी
rose day valentine week
बीते सालो के बाद फिर से रोज डे आया हैं,
मेरी आँखों में सिर्फ तेरा ही सुरूर छाया हैं।।
जरा तुम आकर तो देखो एक बार,
तुम्हारे इंतज़ार में पुरे घर को सजाया हैं।।
बड़े ही चुपके से भेजा था,
मेरे महबूब ने मुझे एक गुलाब।
कंबख्त उसकी खुशबू ने,
पूरे शहर में हंगामा कर दिया।।
lovely rose day
ए-हसीन मेरा गुलाब कबूल कर,
हम तुमसे बेइन्तहा इश्क़ करते हैं।
अब नहीं इस ज़माने की परवाह हमको,
हम अपने इश्क़ का इज़हार करते हैं।
तुम नादानी समझो या शैतानी हमारी,
हम हर घडी तेरा इंतजार करते हैं।।
टूटा हुआ फूल खुशबू दे जाता है,
बिता हुआ पल यादें दे जाता है,
हर शख्स का अपना अंदाज़ होता है,
कोई ज़िन्दगी में प्यार तोह
कोई प्यार में ज़िन्दगी दे जाता है..
Happy Roz Day my love❤🌹
कुछ देर का इंतजार मिला हमको,
पर सब से स्वीट यार मिला हमको।
ना रही तमन्ना किसी की तेरे बाद,
मोहब्बत से वो प्यार मिला हमको।।
हैप्पी रोज डे🌹💕
तलाश करो कोई तुम्हे मिल जाएगा मगर हमारी तरह तुम्हे कौन चाहेगा
ज़रूर कोई चाहत की नज़र से तुम्हें देखेगा मगर आँखें हमारी कहाँ से लाएगा। हैप्पी रोज डे।
Phool bankar muskarana zindagi,
Muskara ke gum bhulana zindagi,
Jeet kar koi khush ho to kya hua,
Haar kar khushiya manana bhi zindagi.
न जा ग्रीटिंग चमकते हुए,
मेरी हसीन सजनी की बाहों में।
सदा खुश रहना यह दुआ करना तुम,
न कोई गम आए उनकी राहों में।।
Rose Day Greetings| Images
Rose Day Wishes For Boyfriend/Girlfriend
मेरी दीवानगी की कोई हद नहीं ,
तेरी सूरत के सिवा मुझे कुछ याद नहीं ,
मैं गुलाब हूँ तेरे गुलशन का ,
तेरे सिवाए मुझपर किसी का हक्क नहीं।।
सोचा कि तुम्हें एक गुलाब भेजूं लेकिन,
कैसे कहूं की तेरी अहमियत मेरी जिंदगी,
तू जैसे मेरा एक जीता सा ख्वाब है।
तेरी आवाज, तेरी हर बात और तेरा पहलू क्या कहूं
इतना खूबसूरत की जैसे एक गुलाब है।।
अब गुलाब को कैसे मैं एक गुलाब भेजूं?
मेरा हर ख्वाब आज हकीकत बन जाये,
जो हो बस तुम्हारे साथ ऐसी जिन्दगी बन जाये।
हम लाये लाखो में एक गुलाब तुम्हारे लिए,
और ये गुलाब मोहब्बत की शुरुआत बन जाये।।
2 Line Rose Day Wishes
तुम्हारी अदा का क्या जवाब दूँ,क्या प्यारा सा उपहार दूँ,
कोई तुमसे खुबसूरत गुलाब होता तो लाते,जो खुद गुलाब है उसको क्या गुलाब दूँ।🌹
बड़े ही चुपके से भेजा था मेरे मेहबूब ने मुझे एक गुलाब,
कम्भख्त उसकी खुशबू ने सारे शहर में हंगामा कर दिया
किताब-ए-दर्द का सूखा हुआ गुलाब नहीं होना मुझे
मोहब्बत में इस तरह भी कामयाब नहीं होना मुझे😘
जिसे पाया ना जा सके वो जनाब हो तुम,
मेरी जिंदगी का पहला ख्वाब हो तुम,
लोग चाहे कुछ भी कहे लेकिन मेरी ज़िन्दगी का
एक सुन्दर सा गुलाब हो तुम!!
आज रोज डे हैं सोचा की तुम्हे एक गुलाब भेजू ,लेकिन, एक गुलाब से चेहरे को क्या गुलाब भेजू !!
चला जा रे एसएमएस बन के गुलाब
होगी सच्ची दोस्ती तो आएगा जवाब
अगर ना आए तो मत होना उदास
बस समझ लेना कि मेरे लिए वक्त नहीं था उनके पास!!
Mohabbat lafzon ki mohtaaz nahi hoti
Jab tanhai me aapki yaad aati hai,
Hontho pe ek hi fariyad aati hai
Khuda aapko har khushi de,
Kyonki aaj bhi hamari har khushi aapke baad aati hai
Dosti ka rishta anokha hai naa Gulab sa hai na kanto sa,
Dosti ka rishata to us Daali ki tarah hai jo Gulaab aur kante
Dono ko ek sath jode rakhta he aakhri dum tak
Wish You Prosperous Rose Day🌹
Pyaar ke samandur me sab doobna chahte hai,
Pyaar me kuch khote hai to kuch pate hai,
Pyaar to ek gulab hai jise sab todna chahte hai,
Hum to is gulaab ko choomna chahte hai.
Happy Rose Day Hubby ❤😘
Wishes For Best Friend
प्यार के समन्दर में सब डूबना चाहते है,
प्यार में कुछ खोते हैं तो कुछ पाते है!
प्यार तो एक गुलाब हैं, जिसे सब तोड़ना चाहते है,
हम तो इस गुलाब को चूमना चाहते हैं!!
हैप्पी रोज डे जानेमन🌹💕
आप मिलते नही रोज रोज ,
आपकी याद आती है हर रोज!
हमने भेजा है “Red Rose”,
जो आपको हमारी याद दिलायेगा हर रोज!!
आपके हाथो पर सदा खिलाता गुलाब रहे,
खुदा ना करे आप कभी उदास रहे!
हम आपके पास चाहे रहे न रहे
आप जिन्हें चाहे वो सदा आपके पास रहे!!
हैप्पी रोज डे मेरे गुलाब
Rose Day Special Lines
एक Rose उनके लिए जो मिलते नहीं रोज़ रोज़
मगर याद आते हैं हर रोज़
रोज़ डे मुबारक हो
तेरे नाम को होठों पे सजाया है मैंने,
तेरी रुह को अपने दिल में बसाया है मैंने,
दुनिया तुम्हें ढूंढते-ढूंढते हो जाएगी पागल,
दिल के ऐसे कोने में बसाया है मैंने. हैप्पी रोज डे
I Love You Dear😘
किसने कहा पगली तुझसे कि हम
तेरी खूबसूरती पर मरते है!
हम तो तेरी गुलाबी आखें पर मरते है
जिस अदा से तू हमे देखती है!!
गुलाब का दिन मुबारक हो😘
Chala jaa re SMS ban ke Gulaab,
Hogi sachi dosti to aayega javab,
Agar naa aaye to mat hona udaas,
Bas samajh lena ki mere liye waqt nahi tha unke paas.
Happy Rose Day🌹
Phool Khilte Rahein Zindgi Ki Raah Mein
Hassi Chamakti Rahe Aapki Nigaah Mein
Kadam Kadam Par Mile Khushi Ki Bhaar Aapko
Dil Deta Hai Yehi Dua Baar Baar Aapko.