पतंजलि सोलर पैनल प्राइस – Patanjali Solar Panel Price in India – Details in Hindi

Patanjali Solar Panel Price

सोलर पैनल के बारे मे पहले लोगो को जानकारी की कमी थी पर अब इसे वैकल्पिक ऊर्जा श्रोत के तौर पर उपयोग किया जा रहा है | पहले सोलर पैनल को लोगो ने अपनाया नहीं था| लेकिन बाद में सरकार के द्वारा कई ऐसी योजनायें चलायी गयी और सोलर पैनल लगाने पर सब्सिडी का प्रावधान कर दिया गया जिसके जरिये लोगों को इस के बारे मे ज्ञान हुआ और अब बहुत से लोग अपने घरों की छतों पर ,खेतों मे इसे लगवा रहे है |

Patanjali Solar Panel Price

योग गुरु बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड वैसे तोह पूरे भारत में अपने उत्पादों द्वारा जानी जाती है लेकिन अब इसने सौर ऊर्जा उपकरण के निर्माण करने का भी सोचा है , पतंजलि न सिर्फ सोलर पैनल से बिजली का उत्पादन कर लोगों के घरों तक मुफ्त बिजली पहुंचाएगी बल्कि खुद ही सोलर पैनल का निर्माण भी करेगी | जिसके लिए ग्रेटर नॉएडा मे इसने अपनी एक फैक्ट्री खोल रखी है | अभी इन सोलर पैनल का मूलय निर्धारित नहीं किया गया है | पर आशा है ये किफायती दरों पर लोगों को प्रदान किया जाएगा | सोलर पैनल के साथ पतंजलि गाय दूध भी लांच किया गया है| आप चाहे तो Patanjali Cow Milk Price भी देख सकते हैं|

पतंजलि सोलर पैनल प्राइस

पतंजलि सोलर पैनल कितने का है

भारत मे सोलर पैनल दो प्रकार के आते हैं एक पोलीक्रिस्टलीन और मोनोक्रिस्टलीन जो की पैनल की दक्षता और wp प्रति मूल्य पर निर्धारित रहता है , और इसी के आधार पर सोलर पैनल का मूल्य निर्धारित किया जाता है | जैसे की हम जानते ही हैं की पतंजलि के ज्यादातर उत्पाद बाकि उत्पादकों के मूल्य से कम मूल्य में लोगों को उपलब्ध हो जाते हैं और पतंजलि ने अभी अपने सोलर पैनल के मूल्य को निर्धारित नहीं किया है |

परन्तु हमेशा की तरह पतंजलि के प्रोडक्ट्स बाकी प्रोडक्ट्स की अपेक्षा में सस्ते रहते हैं| वसे ही सोलर पैनल के दाम भी काम ही होंगे क्योंकि बाबा रामदेव का यह संकल्प है की भारत के लोगों को सही सुविधा सस्ते में मिले|

About the author

admin