National De-Worming Day 2022-23 | राष्ट्रीय कृमि निवारण दिवस

राष्ट्रीय कृमि निवारण दिव

What is National Deworming Day?: Union Ministry of Health and Family Welfare (MoHFW) के द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन का निर्माण बच्चों के स्वास्थ्य की दिशा को ध्यान में रखते हुए सभी बच्चों को दुरुस्त बनाये रखने के लिए ही Launched किया गया है। राष्ट्रीय कृमि निवारण दिवस के लिए स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने National Deworming Day Logo तथा Deworming Day Slogans का भी निर्माण किया है।

National Health Mission के द्वारा स्कूलों और आंगनवाड़ी के माध्यम से 1-19 वर्ष की आयु वर्ग के सभी बच्चों को शामिल किया गया है। 10 February नेशनल डीवॉर्मिंग डे पर यदि किसी कारण कोई भी बच्चा इस दिन उपस्तिथ नहीं हो पाता है। तो राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के लोग 15 February की Date को उन सभी बच्चों को इस मिशन के द्वारा Insects अथवा Kurmi से फैलने वाली सभी बिमारियों के निवारण हेतु उन सबको दवाईयाँ (medicine) वितरित करती है। इस बीमारी से मुक्ति के लिए बच्चों को Albendazole Tablet दी जाती हैं ।

Deworming Day Meaning in Hindi

देश के सभी बच्चों को Insects अथवा Kurmi के जरिये फैलाई जाने वाली सभी Problem की वजह से बच्चों की Health बहुत अधिक ख़राब हो जाती है तो इस समस्या को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के द्वारा National Health Mission की शुरुआत February 2015 में की गयी थी। जिसे हम सभी राष्ट्रीय कृमि निवारण दिवस के रूप में हर साल Date 10 February को मनाते है।स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के लिए National Deworming Day Logo का भी निर्माण किया है। जिसके द्वारा इस National de-Worming Day मिशन की पहचान की जा सकती है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, बच्चों की Health Direction में Work करता है। यह भारत सरकार के राष्ट्रीय दिवस में से एक है।

NDD Guidelines

कृमि निवारण के लिए स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कुछ मुख्य बातें और दिशा-निर्देश भी दिये है। जिससे सभी बच्चों को दुरुस्त बनाये रखने में मदद मिलेगी। इतना ही नहीं अगर इन मुख्य दिशा-निर्देशों का पालन किया जाये तो देश के सभी बच्चों को कृमि और उससे होने वाली सभी समस्या का निवारण किया जा सकता है। स्वास्थ्य कल्याण मंत्रालय के द्वारा निर्धारित मुख्य दिशा-निर्देश निम्नलिखित है :-

  • शौच के लिए साफ़ शौचालय का उपयोग करना जाहिए।
  • खुले वातावरण में शौच नही करना चाहिए। शौच के लिए केवल पोटालयों का ही उपयोग करना जाहिए।
  • स्वास्थ्य की दिशा में Insects और कृमि निवारण को ध्यान में रखते हुए सभी बच्चों को जूते एवं चप्पल पहनना चाहिए।
  • देश के सभी बच्चों को Insects अथवा Kurmi के जरिये फैलाई जाने वाली सभी समस्याओं से बचने के लिए अच्छी तरह से हाथ धोना चाहिए।
  • विशेषकर जब खाना खाते है तो खाना खाने से पहले एवं शौचालय का उपयोग करने के बाद हाथ धोने के लिए Soap या Handwash का उपयोग करना चाहिए।
  • फल एवं सब्जियों को खाने या पकाने से पहले उन्हें स्वच्छ एवं साफ पानी से धो लेना चाहिए।
  • हमेशा अच्छी तरह से पके हुए भोजन का भर्मण करना चाहिए।
  • पीने के लिए हमेशा स्वच्छ एवं सुरक्षित पानी का Use करना चाहिए।

Deworming Day Slogans

राष्ट्रीय कृमि निवारण

national deworming day

#1

स्वस्थ शरीर की जिसने ठानी, यही बेहतर जीवन की निशानी Click To Tweet

#2

राष्ट्र की उन्नति हो करना , बचपन को होगा सवारना Click To Tweet

#3

सावधानी स्वच्छता रखिये नन्हे मुन्ने को कृमि से बचाईए Click To Tweet

#4

स्वच्छता का रखिये ख़्याल बच्चे नहीं होंगे कृमि से बेहाल Click To Tweet

#5

स्वास्थ्य बालक उन्नत देश Click To Tweet

#6

स्वास्थ्य मन स्वच्छ तन कृमि का हो देश से दमन Click To Tweet

#7

धन तो फिर मिल जाएगा, लेकिन स्वस्थ शरीर ना मिल पाएगा। Click To Tweet

#8

लंबी आयु की एक ही पहचान, स्वस्थ और तंदुरुस्त शरीर हमारा। Click To Tweet

#9

समय रहते स्वास्थ्य पर करो विचार, नहीं तो पछताओगे जीवन भर बार बार। Click To Tweet

#10

जब स्वच्छ और स्वस्थ होगा शरीर, तब मिलेगा जानलेवा बीमारियों से छुटकारा। Click To Tweet

#11

स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही, जीवन भर शरीर को सजा। Click To Tweet

#12

सुबह शाम व्यायाम का नियम बनाओ, स्वस्थ शरीर जीवन भर पाओ। Click To Tweet

#13
हाथ धोकर साबुन से, रोग मिटाओ जीवन से। Click To Tweet

#14

स्वस्थ शरीर, अच्छे जीवन की पहचान। Click To Tweet
राष्ट्रीय कृमि निवारण 2

Medicine distributed on NDD

#15

खेलकूद को जीवन में ढालकर, बीमारियों से छुटकारा पाएं। Click To Tweet

#16

एक नया अभियान चला , स्वास्थ्य की मूहीम चलाओ। Click To Tweet

#17

मान करो, अभिमान करो, लेकिन स्वास्थ्य का भी ध्यान रखो। Click To Tweet

#18

सबसे पहले यह जरूरी है जरूरी है, हर रोज स्वस्थ स्वास्थ्य की जंग जरूरी है। Click To Tweet

#19

स्वस्थ रहेगा तन, तो मस्त रहेगा मन। Click To Tweet

#20

धन से घर तो भर जाएगा, लेकिन शरीर बीमारियों से जकड़ जाएगा। Click To Tweet

#21

स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं दोगे तो, अस्पताल में दिन बताओगे। Click To Tweet

#22

पैसा देता है दो पल का मजा, स्वस्थ काया देती है जिंदगी भर का मजा Click To Tweet

#23

दो पल की है धन की माया, स्वास्थ्य है तो जीवन भर की काया। Click To Tweet

#24

असली पूंजी, स्वस्थ काया। Click To Tweet

#25

स्वस्थ शरीर की जिसने ठानी, उसे बुढ़ापे में नहीं चाहिए कोई लाठी। Click To Tweet

#26

सेहत की सुरक्षा तो आपकी सुरक्षा, आपकी सुरक्षा तो परिवार की सुरक्षा। Click To Tweet

#27

जो अपनी सेहत का ध्यान रखें, वही समझदार व्यक्ति कहलाए। Click To Tweet

#28

कल करे सो आज कर, धन से पहले स्वास्थ्य की जांच कर। Click To Tweet

#29

सेहत की सुरक्षा तो आपकी सुरक्षा, आपकी सुरक्षा तो परिवार की सुरक्षा। Click To Tweet

#30

स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही, जीवन भर की तन्हाई। Click To Tweet

#31

कल करे सो आज कर, धन से पहले स्वास्थ्य की जांच कर। Click To Tweet

#32

मत खेलो अपने स्वास्थ्य के साथ, खराब हो गया तो छूट जाएगा सबका साथ। Click To Tweet

#33

अपनी काया अपने हाथ सवारे, आज ही व्यायाम अपनाएं। Click To Tweet

#34

स्वास्थ्य है अनमोल, इसका नहीं है कोई मोल। Click To Tweet

#35

घर-घर से बीमारियों को भगाना है, योगा और व्यायाम को अपनाना है। Click To Tweet

#36

सभी रोगों की एक ही दवाई, चारों और हो साफ सफाई। Click To Tweet

#37

सफाई और स्वास्थ्य को अपनाएं, स्वच्छ और सुंदर भविष्य बनाएं। Click To Tweet

#38

स्वच्छ तन मन की एक ही दवाई, स्वास्थ्य की ना हो लापरवाही। Click To Tweet

#39

बीमारी की मार सबसे बड़ी मार, बर्बाद करे सुखी परिवार। Click To Tweet

#40

खुशहाली उस घर जरूर आनी, जहां सब लोगों ने स्वस्थ होने की ठानी। Click To Tweet

#41

रोज खेल कर स्वास्थ्य को मजबूत बनाएं, बीमारियों को दूर भगाएं। Click To Tweet

#42

जीवन की सबसे बड़ी भूल, स्वास्थ्य के प्रति ना हो कोई ध्यान। Click To Tweet

#43

जो करता है स्वास्थ्य से प्यार, वो साफ सफाई से ना करे इंकार। Click To Tweet

#44

बीमारियों से लड़ना है , तो सुबह शाम रोज दौड़ना है। Click To Tweet

#45

सबसे पहले अपने स्वास्थ्य की जांच करें, फिर कोई नया काम करें। Click To Tweet

#46

स्वस्थ शरीर जीवन भर का साथ, धन तो है दो दिन का मेहमान। Click To Tweet

#47

खराब स्वास्थ्य की एक ही निशानी, आलस्य और बीमारी। Click To Tweet

#48

अगर बचा नहीं पाये अपना तन, झूठा है करोडो का पैसा व धन Click To Tweet

#49
हेल्थ का रखो हमेशा ध्यान, तभी बनोगे तुम महान. Click To Tweet

#50

अब हर किसी से यही कहना, स्वस्थ रहना व सुखी रहना. Click To Tweet

2020 update

About the author

admin