Nari Swabhiman Yojana 2020: केन्द्रीय मंत्री श्री रवि प्रशाद जी के द्वारा इस योजना का आरंभ हुआ। यह योजना 27 January 2018 में शुरू की गई।इस योजना को csc (Common Service Center )की सहायता के लिए बनाई गई है जिसमे 35000 महिला उद्यमी काम करती है साथ ही इन केंद्रों के गाव को डिजिटल केंद्र (digital kendra)भी बोला जाता है। इसके दौरान गाव के अंदर कॉमन सर्विस सेंटर में 5 से 7 महिलाओ को रोजगार प्रदान किया जाएगा।इस आर्टिकल में आपको नारी योजना क्या है, क्या लाभ हैं,खास बात क्या है, स्त्री स्वाभिमान योजना 12000,ऑर उसकी eligibility,सूची ,list के बारे में जानकारी प्रदान करेगा।
CSS कार्य (duties) :
- सैनिटेरी पैड बनाएगा ।
- महावरी समय की बीमारियों ऑर अन्य खतरों के लिए शिक्षा प्रदान करेगा।
- सैनिटेरी पैड इस्तेमाल करने के लिए बढ़ावा देगा।
नारी स्वाभिमान योजना क्या है?
स्त्री स्वाभिमान योजना (Stree Swabhiman Yojana) केन्द्रीय सरकार द्वारा निर्मित है जिसका मुख्य उद्देश्य देश भर में ग्रामीण ऑर दूर के क्षेत्रों में महिलाओं ऑर लड़कियों को सैनिटेरी पैड (Sanitary Pads )को पहुचाना हैं।केन्द्रीय सरकार महिलाओं ऑर लड़कियों को जागरूक करना चाहती है जिससे वे अपने मासिक धर्म के चक्र के समय अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दे ऑर सुरक्षित रहे। अन्य जानकारी के लिए आप स्त्री स्वाभिमान योजना Helpline/Toll Free Number से संपर्क कर सकते हैं| जो की आधिकारिक वेबसाइट पर दिया हुआ है
Objective of Nari Swabhiman Yojana:-
- इस योजना के जरिए ग्रामीण जगहों पर लड़कियों ऑर महिलाओं के लिए sanitary pads प्रदान करेगी।
- महिलाओं ऑर बालिकाओं के बीच जागरूकता बढ़ाएगी।
- योजना के माध्यम से रोजगार को बढ़ावा मिलेगा।
- योजना का मुख्य उदेश्य ग्रामीण क्षेत्र की बालिकाओं ऑर महिलाओं को सैनिटेरी नैप्किन तक पहुचाएगी ।
- हरएक उत्पादन इकाई 8-10 महिलाओं के लिए रोजगार प्रदान करेगी।
- csc द्वारा निर्मित napkins पर्यावरण के अनुकूल ऑर काफी किफायती होंगे ।
- इस योजना के तहत 15 इकाइयां हैं जिन्हे कम लागत वाले निवेश के लिए देश भर में बनाई गई हैं ।
- महिला स्वरोजगार से जुड़कर अच्छी आमदनी कर सकते है।
- इस योजना के निर्माण के बाद भारत वर्ष में 15 सैनिटेरी pad निर्माण इकाइयां बनाई गई है।
- केन्द्रीय सरकार चाहती है की इस योजना के जरिए ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को योजना से जोड़ा जाए।
योजना की ख़ास बाते (Features of Yojana ):-
- ग्रामीण क्षेत्र में बालिकाओं को सैनिटेरी pads free दिए जाएंगे।
- गाव में उद्योगपति के जरिए लड़कियों को 1000 की मात्रा में सैनिटेरी pad दिए जाएंगे।
- VLE (Village Level Entrepreneur)लड़कियों को ट्रैनिंग प्रदान करेगी जिसमे वह सैनिटेरी pad इस्तेमाल करने के बारे
- जानकारी प्रदान करेगी।
- इन शिक्षा के लिए ट्रैनिं कैम्प खोले जाएंगे जिसमे महिला शिक्षक ऑर मेडिकल स्टाफ को रखा जाएगा जेसे की डॉक्टर,नर्स आदि।
- यह योजना Ministry of Electronics and Information Technology के अधीन है ।
- इस योजना के जरिए 5066271 लोगों को लाभ प्राप्त हो चुका है जिसमे 25 राज्य,222 जिले,ऑर 400 ब्लॉक शामिल हैं ।
- योजना के तहत कोई भी व्यक्ति सैनिटेरी pad निर्माण इकाई लगा सकता हैं ।
- योजना के दौरान बनाए गए pads पर्यावरण अनुकूल ऑर साथ ही biodegradable हैं ऑर यह pads मार्केट में मिलने वाले सैनिटेरी pads से बेहतर हैं ।
Stree स्वाभिमान योजना का लाभ(Benefits):-
- इस परियोजना के माध्यम से सामान्य सेवा केंद्र देश भर में मूल रूप से कार्य कर रहे हैं।
- csc भी स्त्री स्वाभिमान हेतु ऑर उनकी रक्षा के लिए विभिन्न प्रयास कर रही हैं। जेसे :-महिलाओं ऑर लड़कियों को फ्री में ऑर सस्ते pads प्रदान करना ।
- यह pads उपयोग करने में सुरक्षित है ऑर safe हैं।
- साथ ही pad सुरक्षा ऑर swachta प्रदान करेगा।
- देश भर में कई जगहों पर छोटी-छोटी निर्माण के लिए छोटी छोटी css units लगाई जा रही हैं।
- जिसमे ज्यादातर महिलाओं की होगी ।
- ऐसे सैनिटेरी नैप्किंस का निर्माण होगा जोकी एको फ़्रेंडली होंगे ऑर कम दामों मे उपलब्ध होंगे।
- pads बनाने की प्रक्रिया बहुत ही सरल है ।
- सैनिटेरी नैप्किंस इस्तेमाल करने हेतु महिलाओं की संख्या में बढ़ोतरी होगी।
- सरकारी स्कूल्स में सभी छात्राओं को vle के द्वारा मुफ़्त सैनिटेरी नैप्किंस दिए जाएंगे।
योजना की प्रक्रिया (Process):-
CSCSPV मशीनों को प्रदान, स्थापित और परीक्षण करेगा और उनके ग्राम स्तर के उद्यमियों और उनके / उनके टीम के सदस्यों को प्रशिक्षित करेगा। सैनिटरी नैपकिन के लिए हमारी विनिर्माण सुविधा की मुख्य विशेषताएं हैं:
- यह एक आसान सेट-अप, अर्ध-स्वचालित और मैन्युअल प्रक्रिया उत्पादन लाइन और इसकी मॉड्यूलर निर्माण इकाई को बनाए रखना आसान है।
- अनुकूलित अवसंरचना और सुविधाएं जो पूरी उत्पादन प्रक्रिया की समयबद्ध उपलब्धि सुनिश्चित करती हैं।
- एक दिन में 260 मिमी पंखों वाले निष्फल सेनेटरी नैपकिन और 1500-2000 नैपकिन का उत्पादन किया जा सकता है|
- रोजगार पैदा करें (7-8 प्रति निर्माण इकाई) और आजीविका विकास के अवसर प्रदान करेगी|
- कम से कम 20% निर्माण प्रक्रिया के लिए बिजली की आवश्यकता होती है हम मशीन पर 3 साल की वारंटी प्रदान कर रहे हैं
गाँव स्तर के उद्यमियों के लिए उनके गांवों के लिए एक सामाजिक केंद्र:
- ग्राम स्तर के उद्यमी अपने गाँव और कस्बे की स्कूली लड़कियों (किशोरियों) को सेनेटरी पैड मुफ्त प्रदान करेंगे।
- लड़कियां अपने गाँव के CSC केंद्र से भी इसका लाभ उठा सकती हैं।
- CSC 500 रूपए प्रति वर्ष प्रति महिला अपनी महिला वीएलई को प्रदान करेगा।
- उसी का सत्यापन उस विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा किया जाएगा।
- स्कूल के प्रधानाचार्य लाभार्थियों के वितरण और संख्या के बारे में लिखित पुष्टि प्रदान करेंगे।
स्त्री स्वाभिमान योजना के लिए कैसे आवेदन करें How to apply?
- ऑनलाइन आवेदन के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर लिंक ओपन करना होगा |
- आप लिंक की मदद से ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते है |
- अब पुलिस वेरिफिकेशन फॉर्म online form डाउनलोड करकर उसे भरना होगा |
- फिर आपको उसे पुलिस स्टेशन में जमा करवाना होगा |
- अब आपको registration करना होगा ऑर पंजीकरण के लिए आपको आधार नंबर डिटेल्स देनी होगी |
- और इसके बाद आपको इस स्कीम(scheme ) के फॉर्म में पूरी जानकारी भरनी होगी |
- जानकारी भरने के बाद आप फॉर्म को ऑनलाइन(online )form apply करवा सकते हैं |
- स्त्री स्वाभिमान योजना में आप पास के Community Health Center ऑर csc centers (ग्रामीण )जगह पर जाकर भी अप्लाइ कर सकते हैं ।