Uttrakhand Ration Card 2022-23 | नाम खोजें ऑनलाइन

uttarakhand_rashan_card_list

राशन कार्ड अमीर और गरीब सभी के लिए बहुत आवश्यक दस्तावेज़ (document) है जिसका उपयोग हम अपने सरकारी कामों के साथ-साथ गैर सरकारी कामों में भी करते है । राशन कार्ड के द्वारा हमें राशन डिपो से सस्ती दरों में राशन उपलब्ध हो जाता है । सरकार ने APL (एपीएल) , BPL (बीपीएल) और AAY (अन्तोदय) इन 3 वर्गों में राशन कार्ड को विभाजित किया है ।

उत्तराखंड राशन कार्ड लिस्ट 2020 | status

जैसा की हम सभी जानते है की हर राज्य जैसे राजस्थान, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, आदि राज्यों के लिए खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग जनता संवाद पोर्टल द्वारा राशन कार्ड जारी किए जाते है । उत्तराखंड राज्य के निवासियों के लिए सरकार द्वारा Uttrakhand Ration Card List तैयार की गई है जिसके द्वारा आप अपना नाम घर बैठे देख सकते है । इस घोषणा के तहत सभी के पास राशन कार्ड होना अनिवार्य है । यदि आपके परिवार में से किसी भी सदस्य का नाम राशन कार्ड में नहीं है तो वह ऑनलाइन आवेदन कर सकता है । प्रत्येक परिवार की आय और स्तिथि के अनुसार राशन कार्ड प्रदान किए जाते है । राशन कार्ड घर के मुखिया के नाम पर बनाया जाता है । राशनकार्ड आपकी पहचान का भी एक जरूरी माध्यम है ।आप अपने राशन कार्ड की स्तिथि जान सकते है | जिसका उपयोग आप अन्य जरूरी documents बनवाने में भी कर सकते है जैसे – निवास स्थान प्रमाण पत्र(Address Certificate) , मतदाता पहचान पत्र ( Voter ID Card ), बैंक खाता खुलवाने में (Open Bank Account) आदि । यदि आप बिहार राज्य के निवासी है तो आप बिहार राशन कार्ड लिस्ट की जानकारी ले सकते है|

उत्तराखंड राशन कार्ड के लाभ(Benefits)

  1. राशन कार्ड द्वारा उपभोक्ता को खाद्यन्नों की आपूर्ति बाजार से काम कीमत पर की जाती है । जैसे -गेंहू,चावल ,चीनी एवं तेल आदि ।
  2. वे परिवार जो गरीबी रेखा के ऊपर आते है उन्हे APL (Above poverty Line) Ration Card दिया जाता है ।
  3. एपीएल राशन कार्ड (APL राशन कार्ड) धारकों को हर महीने 15 किलो राशन दिया जा सकता है ।
  4. वो परिवार जो गरीबी रेखा के नीचे आते है उन्हे BPL (Below poverty Line) Ration Card दिया जाता है ।
  5. बीपीएल राशन कार्ड (BPL Ration Card) धारकों को हर महीने 25 किलो राशन दिया जा सकता है ।
  6. इसके बाद आता है अंतोदय राशन कार्ड (AAY Ration Card) जो की बहुत ही गरीब परिवारों को दिया जाता है ।
  7. अंतोदय राशन कार्ड धारकों को हर महीने 35 किलो राशन दिया जा सकता है ।
  8. उत्तराखंड राशन कार्ड सूची के द्वारा आप घर बैठे अपना नाम देख सकते है ।
  9. यदि घर के किसी सदस्य का नाम उसमे नहीं है तो ऑनलाइन ही उसका आवेदन कर सकते है ।
  10. BPL तथा AAY राशन कार्ड रखने वाले परिवारों को सरकारी कामों में भी छूट दि जाएगी और उनके बच्चों को छात्रवृत्ति भी उपलब्ध कराई जाएगी ।

Uttarakhand NFSA Rashan Card List – Name Wise | सूची में अपना नाम कैसे देखें?

यदि आप Uttarakhand NFSA Rashan card list में अपना नाम देखने के इच्छुक है तो नीचे दिए गए बिंदुओं को ध्यान से देखे और उनका अनुसरण करे ।

  • सबसे पहले आपको सरकार द्वारा दि गई आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होगा।
  • Ofiicial Website पर पहुचने के लिए क्लिक करे ।
  • जिसके बाद आपके सामने government site का page खुल जाएगा ।
  • इस पेज पर आपको बायीं तरफ (left hand side) कुछ option दिखाई देंगे ।
  • जिनमे से एक विकल्प होगा ” Ration Card Details” जिस पर आपको क्लिक करना है ।
  • दिए गए कोड को भर दीजिए और Verify बटन को दबा दीजिए ।
  • आपको अब नए पेज पर State->District->DSO->Scheme->Date->Report Name का चुनाव करके View Report पर क्लिक करना होगा ।
  • यहाँ आप अपने District Supply Office (DSO) का चुनाव करे ।
  • फिर तहसील (ARO) चुने ।
  • अब आपको अपने राशन डिपो के दुकानदार के नाम के आगे दिए गए नंबर पर क्लिक कर दीजिए ।
  • आपके सामने पूरी सूची खुलकर तैयार है जिसमे आप अपना नाम देख सकते है ।

 

 

 

 

2020 update

About the author

admin