जियो फोन में ट्रेन लोकेशन कैसे देखें – Jio Phone Live Train Status Check

Jio Phone Live Train Status Check:  जिओ फोन के उपभोक्ता अब IRCTC से डायरेक्ट जिओ रेल एप के माध्यम से रेलवे टिकट बुक कर सकते हैं | इस ऐप की मदद से आप अपने ट्रेन की टिकट बुक अथवा रद्द भी कर सकते हैं| यही नहीं इस ऐप में आप Check PNR Status, Train Live Status, के साथ-साथ ट्रेन की जानकारी, ट्रैन समय, रूट सीट की उपलब्धता के साथ लाइव ट्रेन लोकेशन की भी सर्विस प्रदान करवाई है | यह ऐप जियो फोन में जियो फोन टू पर काम करती है| जियो फोन में ट्रेन की लाइव लोकेशन यानी की ट्रेन कहां पर है की जानकारी प्राप्त करने के लिए आप नीचे दी हुई जानकारी पढ़ सकते हैं | जिसमें हमने जिओ फोन लाइव ट्रेन स्टेटस चेक की पूरी जानकारी दी है

जिओ फोन में ट्रेन कैसे चेक करें

जिओ फ़ोन में जिओ रेल अप्प आने के बाद, जियो फोन में स्मार्टफोन जैसी सुविधाएं बढ़ती जा रही हैं। पिछले साल कंपनी ने JioPhone में व्हाट्सएप, फेसबुक और यूट्यूब उपलब्ध कराया था। अब इस रेलवे ऍप के आने के बाद इस फोन में एक और नई सुविधा उपभोक्ताओं को मिली है| Reliance Jio ने IRCTC के साथ मिलकर इस ऐप को उपलब्ध कराया है। आप भी जिओ रेल एप डाउनलोड कर सकते हैं| अब इस ऍप की मदद से आप ट्रैन का लाइव स्टेटस भी चेक कर सकते है | निचे हमने ट्रैन का लाइव लोकेशन कैसे जानें की सम्पूर्म्ण जानकारी दी है|

  1. सबसे पहले अपने Jio Phone पर जियो रेल ऐप को select करें ।
  2. अपने IRCTC अकाउंट से Sign in करें या नया खाता बनाएं।
  3. यहां से ट्रेन बुकिंग, के विकल्प को चुनें।
  4. विकल्प के आधार पर आवश्यक विवरणों को दर्ज करें।
  5. इसके पश्चात आप सभी विवरणों को प्राप्त करें।

आइये Check Train Running Status, ट्रेन की लोकेशन कैसे पता करें, where is my train app,  ट्रेन कैसे देखें की जानकारी देखें|

जियो फोन में लाइव ट्रेन लोकेशन कैसे देखें

Jio phone me train location kaise dekhe: आईआरसीटीसी ट्रेन की लाइव स्टेटस लोकेशन जानने के लिए आप अपने जियो फोन में रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं | इसमें बस Track Your Train पर click करें और ट्रैन का नंबर या नाम डालें और track पर क्लिक करें|अथवा जिओ रेल एप की मदद से ट्रेन का स्थान जान सकते हैं| जिओ रेल एप की मदद से ट्रेन की लाइव लोकेशन जानने के लिए नीचे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करें:

  1. Jio rail app को Open करें
  2. अब track your train पर जाएं
  3. दिए हुए स्थान पर ट्रेन नंबर या नाम दर्ज करें
  4. ट्रेन प्रस्थान की तारीख का चयन करें
  5. सूची आपको वर्तमान ट्रेन स्थान दिखाएगी।
  6. यह ETA या अनुमानित समय और आगमन का समय और ETD या प्रस्थान का अनुमानित समय भी दिखाएगा।
  7. इससे आप यह भी जान सकते हैं की ट्रेन समय पर है या देरी से चल रही है।
  8. इससे आप ट्रैन का सटीक समय और दूरी को भी ट्रैक कर सकते हैं कि वह वर्तमान स्टेशन से दूर है।
  9. दर्शायी हुई सूची आपको यह भी बताएगी कि ट्रेन किस प्लेटफॉर्म नंबर पर आएगी।

जियो फोन में लोकेशन कैसे देखें

Jio फोन का उपयोग करके अपने Live Location की देखने के लिए आपके पास एक चालु इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए। यह अवश्य सुनिश्चित करें कि आपका Data Connection चालू है और बस नीचे दिए गए चरणों का पालन करे:

  1. सबसे पहले अपने jio phone पर Browser खोलें।
  2. अब Google Search bar पर ‘Google Maps’ दर्ज करें।
  3. Google maps के पहले लिंक पर क्लिक करें।
  4. यहां वह स्थान दर्ज करें जिसे आप खोजना चाहते हैं।
  5. Go बटन पर click करने के बाद, आप वह स्थान देख सकते हैं जिसे आप ढूंढ रहे हैं।
  6. इसके अलावा, आप Google maps web version व Google Maps app का उपयोग करके अपने स्वयं के स्थान की Search कर सकते हैं।

About the author

admin