Bhim App क्या है ? Bhim app कैसे चलाये?

bhim app in hindi

भारत को डिजिटल बनाने की दिशा में देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी के द्वारा 30 दिसम्बर 2016 को BHIM app को लॉन्च किया गया । इस एप का नाम भारतीय संविधान के रचयिता भारत रत्न Dr Bhimrao Ambedkar के नाम पर रखा गया ।यह भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम ( National Payment Corporation In India) का एक मोबाईल एप है । इसे लॉन्च करने का मुख्य उद्देश्य देश को डिजिटल बनाने के साथ साथ भ्रष्टाचार मुक्त बनाना भी है ।

Bhim App क्या है ?

Bhim App का पूरा नाम है Bharat Interface For Money । यह UPI Applications पर काम करता है । UPI  का पूरा नाम है  Unified Payment App । सभी बैंक के लिए काम करने के कारण इसे Unified नाम दिया गया है ।भीम एप मोबाईल में चलने वाला caseless payment के लिए एक भरोसेमंद एप है। इसमें अपने android फोन के द्वारा एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट को कनेक्ट करके पैसों का आदान – प्रदान बहुत आसानी से कर सकते है । इसके अलावा Mobile Recharge , bill पेमेंट , money trasfer भी मिनटों में कर पाते है ।

यह application Hindi और English Language के साथ देश की अन्य स्टेट Languages में भी काम करता है ।

Bhim App Customer Care Support

एप को इस्तेमाल करने में किसी भी प्रकार की कोई समस्या आती है या कोई अन्य query होती है तो आप इसके Customer Care No. पर call कर सकते है इसका Customer Care Number है 1800 – 120 – 1740 । यह एक toll free  toll free number है जो आपको 24×7 support करता है ।

Bhim App Download kaise kare ?

  1. Bhim App Download करने के लिए अपने एंड्रॉयड मोबाईल से दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते है ।  या फिर Play Store पर जाकर डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते है । यहाँ आप bhim app free download कर सकते है ।
  2. Application डाउनलोड होने के बाद उसे install करते है ।
  3. इसके बाद इसे open करे और अपनी इच्छानुसार भाषा hindi या english भाषा चुन ले। इसके बाद अगले पेज पर NEXT का option दिया जाएगा उस पर क्लिक करिए ।
  4. इसके अगले पेज पर इसके जानकारी और इसके फायदे बताए जाएंगे । यहाँ  पर भी NEXT करके आप अगले पेज में enter करेंगे ।
  5. इसके बाद आपके सामने एक screen आएगी जहां लिखा होगा “LET’S GET STARTED”  यहाँ आपको Mobile No. वेरीफाई करने को कहा जाएगा ।
  6. यदि आप दो सिम वाला Mobile use करते है तो उस sim को सिलेक्ट करे जो no. जो आपके bank अकाउंट से जुड़ा हुआ हो|
  7. जिससे आपके no. से एक message send होगा और आपका no. verify हो जाएगा और आपको चार अंकों का एक Passcode बनाने को कहा जाएगा । ये passcode बनाकर सैफ कर दीजिए जिससे आपकी एप सुरक्षित रहेगी ।
  8. इसके बाद अपनी बैंक से related सभी डिटेल्स को Fill कर दे अब आपका BHIM App use करने के लिए ready है ।

महत्वपूर्ण जानकारी –

  • इसी प्रकार Google पर जाकर आप bhim app download apk search कर सकते है और bhim app for pc या bhim app downlaod for android करके सर्च करेंगे तो अपने मोबाईल या Computer के लिए bhim app download Free कर सकते है ।
  • सारा प्रोसीजर पूरा होने पर आपकी एप में सबसे ऊपर आपको अपनी बैंक का नाम दिखाई देगा इसके नीचे Money Transfer करने के लिए SEND, REQUEST, और SCAN & PAY का ऑप्शन होगा ।
  • भीम एप एक बहुत ही सुरक्षित और भरोसेमंद एप है। ये आपकी Private Information को save नहीं करता है ।

BhimApp offer

अधिक से अधिक यूजर को इससे जोड़ने के लिए इस Application द्वारा कई ऑफर भी दिए जाते है जिसका लाभ customer और व्यापारी वर्ग दोनों को मिल सकता है ।

  •  New Users को पहले transection पर 51 रुपए का cash back दिया जाता है । पहले transection के लिए कोई minimum लिमिट नही है । यानि की 1 रुपए का ट्रांजेकसन करने पर भी 51 रुपए का cashback मिलेगा ।
  • व्यापारियों के लिए इस कैश बैक की limit 1000 रुपए तक की है ।
  • कम से कम 100 रुपए के transection पर 25 रुपए का कैश बैक मिलेगा। इस cashback की प्रतिमाह की लिमिट 500 रुपए तक की है।
  • व्यापारियों को रुपए के हर आदान – प्रदान  10 % (maximum rs .50) तक cash वापस किया जा रहा है ।

Participant Banks

इस एप में लगभग सभी Nationalized Banks को शामिल किया गया है। जिनके नाम निम्नलिखित है –

  • Allahabad Bank
  • Andhra Bank
  • Axis Bank
  • Bank of Baroda
  • Bank of India
  • Bank of Maharashtra
  • Canara Bank
  • Catholic Syrian Bank
  • Central Bank of India
  • DCB Bank
  • Dena Bank
  • Federal Bank
  • HDFC Bank
  • IDFC Bank
  • IDBI Bank
  • ICICI Bank
  • Indian Bank
  • Indian Overseas Bank
  • Induslnd Bank
  • Karnataka Bank
  • Karur Vysya Bank
  • Kotak Mahindra Bank
  • Oriental Bank of Commerce
  • Punjab National Bank
  • RBL Bank
  • South Indian Bank
  • Standard Chatered Bank
  • State Bank Of India
  • Syndicate Bank
  • Union Bank of Bank
  • United Bank of India
  • Vijaya Bank
  • Yes Bank

About the author

admin