jio keypad phone me blacklist me number kaise dale: जैसा की हम जानते ही है की जिओ फोन एक बेहद पोपुलर मोबाईल फोन है| जिओ फोन को लागू हुए काफी समय हो गया है एवं जिओ फोन के उपभोगत भी इस फोन के प्रति काफी रुचि दर्शाया रहे है| जिओ फोन रिलायंस जिओ के द्वारा लॉन्च किया हुआ एक सिम्पल कीपैड मोबाईल फोन है जो की भाउत्से अधबुद्ध फीचर्स के साथ आता है| इस फोन मे आपको वीडियो रिकॉर्डिंग, वीडियो देखना, फोटो क्लिक करना, इंटरनेट, आदि जैसी सुविधा उपलब्ध हैं |
‘यह एक 4g volte तकनीक पर चलने वाला एक स्मार्ट बार फोन है| इस मोबाइल पर youtube व अन्य websites से HD Videos download भी कर सकते हैं| भाऊत से लोग यह जानना चाहते है की जिओ फोन मे किसी नंबर को ब्लैक्लिस्ट मे कैसे डाले? तो चलिए इस पोस्ट मे हम आपको इसी के विषय मे जानकारी देते है|
नोट: हम यहां दी गई जानकारी के लिए कोई जिम्मेदारी नहीं रखते हैं क्योंकि जानकारी अन्य स्रोतों से ली गई है। उचित जानकारी के लिए कृपया आधिकारिक स्रोतों की जाँच करें।
क्या Jio Phone में Number Block कर सकते है?
jio phone me mobile number ko blacklist me kaise dale
- आप जियो चैट के माध्यम से किसी भी नंबर को ब्लॉक कर सकते हैं इसके लिए आप सबसे पहले जिओचैट में जाएं।
- इसके बाद राइट साइड पर ऑप्शन के बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद चैटिंग के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आप सेटिंग में सिक्योरिटी एवं प्राइवेसी के विकल्प को चुनें|
- इसके बाद आप ब्लॉक कांटेक्ट के विकल्प को चुनें। इसके बाद ऐड के विकल्प पर क्लिक करना होगा एवं इसके माध्यम से आप अपने कांटेक्ट में किसी भी नंबर को जिओचैट के माध्यम से ब्लॉक कर सकते हैं।
नोट: यदि वह नंबर आपको कॉल या एसएमएस के माध्यम से संपर्क करना चाहेगा तो वह यह कर सकता है। फिलहाल अभी जियो फोन में नंबर को ब्लैक लिस्ट डालने का कोई भी विकल्प नहीं आया है एवं जिओ फोन द्वारा किए जा रहे अपडेट के माध्यम से ब्लैक लिस्ट का विकल्प जैसे ही जियो फोन के अंदर आता है तो हमारे इस वेबसाइट के माध्यम से हम आपको संपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे।
जिओ फोन में नंबर ब्लॉक कैसे करें?
how to block number in jio phone in hindi: यदि आप भी यह जानना चाहते है की जिओ फोन में ब्लॉक लिस्ट jio phone me blacklist me number kaise dalega तो आपको बता दे की जिओ फोन मे नंबर ब्लॉककलिस्ट मे डालना इतना आसान भी नहीं है जानकारी के लिए बता दें कि इंटरनेट पर कई सारे ऐप है जिनके माध्यम से आप अपने फोन में नंबर ब्लॉक कर सकते हैं परंतु जिओ फोन एंड्राइड फोन नहीं है यह एक साधारण कीपैड फोन है। एवं अन्य जितने भी आप ऑनलाइन माध्यम से उपलब्ध है वह सब एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए बने हुए हैं जिसका इस्तेमाल अब जियो फोन में नहीं कर सकते।
जानकारी के लिए बता दें कि जियो फोन में ऐसा कोई विकल्प नहीं है जिसके माध्यम से आप अपने किसी भी नंबर को ब्लॉक कर सकें एवं आप चाहें तो जियो चैट के जरिए नंबर ब्लॉक कर सकते हैं परंतु उसमें नॉर्मल कॉल एवं ब्लॉक नहीं हो पाएंगे| जानकारी के लिए बता दें कि जियो फोन में आप किसी भी नंबर को ब्लॉक नहीं कर सकते एवं अब जियो चैट के माध्यम से उस नंबर को जिओचैट के लिए ब्लॉक कर सकते हैं।
वर्तमान में जियो फोन में ब्लैक लिस्ट उपलब्ध नहीं है परंतु जियो जियो फोन में नए नए अपडेट लाते रहते हैं इसलिए हो सकता है कि आने वाले समय में ब्लैक लिस्ट का विकल्प जियो फोन में आ जाए। उस के माध्यम से अपने किसी भी कांटेक्ट को जिओ फोन में ब्लॉक कर सकते हैं। नीचे हमने आपको जिओचैट के माध्यम से नंबर ब्लॉक करने की जानकारी दी है निवेदन करेंगे प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक पढ़ें।