धन्यवाद कोरोना वायरस सहायकों कविता – Thank you Coronavirus Helpers Poem

धन्यवाद कोरोना वायरस सहायकों कविता

जैसा कि यह भयानक आपदा कोरोनोवायरस दुनिया भर में फैल रहा है, भारत अब दुनिया भर में सबसे ज्यादा प्रभावित देश बन चुका है। कोरोनोवायरस संक्रमण के नए स्ट्रेन के कारण भारत में प्रतिदिन लाखों COVID-19 मामले आ रहे हैं। इस स्थिति में, सब कुछ बंद हो गया है लेकिन हमारे निडर कोरोना सहायक ने हमारे जीवन को बचाने के लिए दिन-रात काम किया है। हम कोरोना सहायकों को धन्यवाद देते हैं जो इस खतरनाक स्थिति में लोगों के जीवन को बचाने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं। निडर कोरोना योद्धाओं को धन्यवाद देने के लिए, हम कुछ बेहतरीन कोरोना सहायक कविताओं को प्रस्तुत करने जा रहे हैं। यह आपको और साथ ही अन्य लोगों को प्रेरित करेगा कि corona fighters जैसे कि डॉक्टर, पुलिस, आवश्यक कर्मचारी आदि को प्रोत्साहित करें|

नीचे दी गई कविता को देखें जो आप अपने दोस्तों के साथ फेसबुक और व्हाट्सएप पर साझा कर सकते हैं। cowin login portal से COVID-19 वैक्सीन प्राप्त करके कोरोनोवायरस को पराजित करें और हमारे साथ-साथ दूसरों के जीवन को बचाएं। हम कोरोना को हराएंगे और हम कोरोना के खिलाफ जीतेंगे! जय हिन्द!

कोरोना वायरस सहायकों पर कविता

धन्यवाद-----------धन्यवाद है उनको जिसने जीवन आसान किया है हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सबको मान दिया है। डाक्टर, नर्स, सफाईकर्मीया हो ... ----------धन्यवाद----------- धन्यवाद है उनको जिसने जीवन आसान किया है हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सबको मान दिया… Share on X

कोरोना फाइटर्स पर कविता

--------------------------------- -------याद करेगा हिंदुस्तान--------------- याद करेगा हिंदुस्तान कोरोना का ये अभिमान रखना है देश का ध्यान याद करेगा हिंदुस्तान घर में रहना हमारी शान यही हमारा है बलिदान याद करेगा हिंदुस्तान बच्चों बुजुर्गों का रखना… Share on X

साथ ही देखें: कोरोना वायरस पर शायरी

कोरोना योद्धाओं पर कविता

श्वेत वर्ण आभूषण सेवा भाव समर्पण ईश्वर रूपी देवता ये पीड़ितों के संबल ये स्वयं को मिटा दिया गले हमें लगा लिया पूजा दर्शन के स्थान ये परचम इंसानियत के - अमिताभ बच्चन Share on X

Thank you coronavirus helpers Poem in Hindi

-------- ऐ कोविड-19 ------- ऐ कोविड शहर-शहर, देश-देश तुम घूम रहे हो ये आंखें पथरा गई हैं नजर तो आओ कहां हो तुम जिस शहर से गुजरे हो तुम वह बयार यहां भी आयी है खौफज़दा चेहरे बता रहे हैं वह तुमसे मिल कर आयी है बगिया भी बदरंग हो गई दौर-ए-पतझड़ क्यों… Share on X

Thank you coronavirus helpers Poem in English

People are clapping Outside my window They're standing 6ft apart But their movements the same   Clapping together for the survivors For the lost, For the people that risk their life, So another can live theirs. We clap as one, To get through the… Share on X

About the author