गौ माता स्टेटस इन हिंदी – Gau mata Status in Hindi for WhatsApp with Images – Jai Gau Mata ke Hindi Status

gau mata status in hindi for WhatsApp with Images

गाय का हिन्दू धर्म में बहुत महत्व है| हिन्दू धर्म में गाय को पढू नहीं माना जाता उन्हें देवी माँ का रूप माना जाता है| हिन्दू धर्म में उनकी पूजा करि जाती है| गाय माता से हमे बहुत कुछ प्राप्त होता है| उनसे हमे दूध, पनीर, दही, देसी घी, आदि मिलते है जिसका सेवन हमारी सेहत के लिए बहुत ही अच्छा होता है| आज के समय में बहुत से बूढ़ी गाय को कुछ पैसो के लिए बच देते है जिसकी वजह से उनके साथ बहुत अत्याचार होता है| गाय की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है| आज के इस पोस्ट में हम आपको गाय हिंदी स्टेटस, गौ रक्षा शायरी, गौ माता status, गौ माता की शायरी, गौ माता श्लोक, गौ माता के नारे, गौ रक्षा पर कविता, गौ संरक्षण स्टेटस, आदि से सम्बंधित जानकारी देंगे|

गौ माता स्टेटस

काली गाय की पूजा करने से नौ ग्रह शांत रहते हैं । जो ध्यानपूर्वक धर्म के साथ गौ पूजन करता है उनको शत्रु दोषों से छुटकारा मिलता है ।

गाय धार्मिक ; आर्थिक ; सांस्कृतिक व अध्यात्मिक दृष्टि से सर्वगुण संपन्न है ।

गाय एक चलता फिरता मंदिर है । हमारे सनातन धर्म में तैंतीस कोटि देवी देवता है । हम रोजाना तैंतीस कोटि देवी देवताओं के मंदिर जा कर उनके दर्शन नहीं कर सकते पर गौ माता के दर्शन से सभी देवी देवताओं के दर्शन हो जाते हैं ।\

कोई भी शुभ कार्य अटका हुआ हो बार बार प्रयत्न करने पर भी सफल नहीं हो रहा हो तो गौ माता के कान में कहिये रूका हुआ काम बन जायेगा ।

गौ माता Status

जब गौ माता बछड़े को जन्म देती तब पहला दूध बांझ स्त्री को पिलाने से उनका बांझपन मिट जाता है ।

स्वस्थ गौ माता का गौ मूत्र को रोजाना दो तोला सात पट कपड़े में छानकर सेवन करने से सारे रोग मिट जाते हैं ।

गौ माता वात्सल्य भरी निगाहों से जिसे भी देखती है उनके ऊपर गौकृपा हो जाती है ।

गाय इस संसार का प्राण है ।

Gau Mata Hindi Status

jai gau mata ke Hindi Status

गौ माता के चारो चरणों के बीच से निकल कर परिक्रमा करने से इंसान भय मुक्त हो जाता है ।

गाय माता आनंदपूर्वक सासें लेती है; छोडती है । वहां से नकारात्मक ऊर्जा भाग जाती है और सकारात्मक ऊर्जा की प्राप्ति होती है जिससे वातावरण शुद्ध होता है ।

गौ माता के गर्भ से ही महान विद्वान धर्म रक्षक गौ कर्ण जी महाराज पैदा हुए थे ।

गौ माता की सेवा के लिए ही इस धरा पर देवी देवताओं ने अवतार लिये हैं ।

गौ माता स्टेटस इन हिंदी

गौ माता जीवन भर दुध पिलाने वाली माता है । गौ माता को जननी से भी उच्चा दर्जा दिया गया है ।

जहां गौ माता निवास करती है वह स्थान तीर्थ धाम बन जाता है ।

गौ माता कि सेवा परिक्रमा करने से सभी तीर्थो के पुण्यों का लाभ मिलता है ।

जिस व्यक्ति के भाग्य की रेखा सोई हुई हो तो वो व्यक्ति अपनी हथेली में गुड़ को रखकर गौ माता को जीभ से चटाये गौ माता की जीभ हथेली पर रखे गुड़ को चाटने से व्यक्ति की सोई हुई भाग्य रेखा खुल जाती है ।

Gau Mata Status

साकेत स्वर्ग इन्द्र लोक से भी उच्चा गौ लोक धाम है ।

गौ माता के बिना संसार की रचना अधुरी है ।

गौ माता में दिव्य शक्तियां होने से संसार का संतुलन बना रहता है ।

गाय माता के गौवंशो से भूमि को जोत कर की गई खेती सर्वश्रेष्ट खेती होती है ।

Go Mata Status

गौ माता को घर पर रखकर सेवा करने वाला सुखी आध्यात्मिक जीवन जीता है । उनकी अकाल मृत्यु नहीं होती ।

तन मन धन से जो मनुष्य गौ सेवा करता है । वो वैतरणी गौ माता की पुछ पकड कर पार करता है। उन्हें गौ लोकधाम में वास मिलता है ।

गौ माता के गोबर से ईंधन तैयार होता है ।

गौ माता सभी देवी देवताओं मनुष्यों की आराध्य है; इष्ट देव है ।

Gau Mata Whatsapp Status

गौ माता चौदह रत्नों में एक रत्न है ।

गौ माता साक्षात् मां भवानी का रूप है ।

गौ माता के पंचगव्य के बिना पूजा पाठ हवन सफल नहीं होते हैं ।

गौ माता के दूध घी मख्खन दही गोबर गोमुत्र से बने पंचगव्य हजारों रोगों की दवा है । इसके सेवन से असाध्य रोग मिट जाते हैं ।

Jai Gau Mata Status

गौ माता जगत जननी है ।गौ माता पृथ्वी का रूप है ।

गौ माता सर्वो देवमयी सर्वोवेदमयी है । गौ माता के बिना देवों वेदों की पूजा अधुरी है ।

एक गौ माता को चारा खिलाने से तैंतीस कोटी देवी देवताओं को भोग लग जाता है ।

गौ माता से ही मनुष्यों के गौत्र की स्थापना हुई है ।

गौ माता स्टेटस हिंदी

गौ माता की पूंछ में हनुमानजी का वास होता है । किसी व्यक्ति को बुरी नजर हो जाये तो गौ माता की पूंछ से झाड़ा लगाने से नजर उतर जाती है ।

गौ माता की पीठ पर एक उभरा हुआ कुबड़ होता है । उस कुबड़ में सूर्य केतु नाड़ी होती है । रोजाना सुबह आधा घंटा गौ माता की कुबड़ में हाथ फेरने से रोगों का नाश होता है

गौ माता का दूध अमृत है ।
गौ माता धर्म की धुरी है ।

गौ माता के बिना धर्म कि कल्पना नहीं की जा सकती ।

About the author

admin