Indane Gas Subsidy Check Status Online In Hindi

भारत में केंद्र सरकार के द्वारा 2014 के बाद से बहुत बदलाव आया है जिससे हमारे भारत की आर्थिक स्तिथि मजबूत होती जा रहा है| प्रधान मंत्री द्वारा बहुत सी ऐसी योजनाए है जिसका पूरा भारती लाभ उठा रहा है| ऐसी ही एक योजना गैस सब्सिडी की है| आज के सयम में किसी चीज़ पर सब्सिडी मिलना एक बड़ी बात है| ऐसे में रोजाना इस्तेमाल आने वाली गैस कैलेंडर में सब्सिडी आने लग जाए तो बहुत अच्छा है| आज के समय में भारत सरकार अल.पि.जी गैस सिलेंडर पर सब्सिडी दे रही है जिसने आम आदमी को आर्थिक रूप से बहुत फायदा मिला है| आज के इस पोस्ट में हम आपको check indane gas dbtl lpg subsidy enrollment (linking) status online, indane gas booking status, अल.पि.जी गैस सब्सिडी की जानकारी कैसे ले, आदि की जानकारी देंगे|

इंडेन गैस सब्सिडी चेक स्टेटस ऑनलाइन

एलपीजी के लिए डीबीटीएल या डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर एम वीरप्पा मोइली ने पेश किया था जो पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री है| उन्होंने ही लाभार्थी के खाते में सब्सिडी के आसान हस्तांतरण की सुविधा को और मजबूत बनाया । यह योजना 20 जिलों में उच्च आधार कवरेज के साथ शुरू की गई थी। यह डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर स्कीम का एक ऑफशूट है जिसे प्रतिशक्ष हनस्तंत्रित लैब (PAHAL) योजना भी कहा जाता है| तिशक्ष हनस्तंत्रित लैब की मदत से यह सुनिश्चित किया जाता है कि सभी एलपीजी सिलेंडरों के लिए सब्सिडी सीधे ग्राहक के आधार से जुड़े बैंक खातों को प्रदान की जाए। इस योजना का एक और फ़ायदा है की जब ही ग्रहग गैस कैलेंडर बुक करेंगे तो उनको कुछ एडवांस रकम खाते में मिलेगी। ये सब्सिडी प्रति वर्ष बारह सिलेंडर के लिए उपलब्ध हैं। अगर आप भारत गैस के उपभोक्ता हैं तो आप bharat gas booking mobile no से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं|

Indane Gas Subsidy Check Online

इंडेन गैस सब्सिडी चेक स्टेटस ऑनलाइन

कुछ संशोधित योजनाएं ग्राहकों को आधार कार्ड के बिना इस सब्सिडी को प्राप्त करने की अनुमति भी देती हैं। हालांकि, हाल के सरकारी निर्णयों के मुताबिक, जिन भी परिवार की आये सालाना 10 लाख रूपए से ज्यादा होगी उन्हें गैस कैलेंडर पर सब्सिडी नहीं मिलेगी| बहुत बार यह देखा गया है की कुछ लोगो को यह मालूम नहीं होता है की उनके खाते में सब्सीडीडी आ रही है या नहीं| कुछ लोग ऐसे भी होते है जिन्हे इसकी जानकारी लेना नहीं आता| बहुत से लोग ऐसे होते है जो जानना चाहते है की गैस की सब्सिडी की जानकारी कैसे ली जाए| अगर आप भी यह जानकारी चाहते है तो नीचे दिए हुए स्टेप्स की जानकारी लें|

Indane Gas Subsidy Check Status Online Bharat Gas – Steps

अगर आप-को LPG  गैस की सब्सिडी चेक करनी है तो आप क्या करेंगे| कुछ लोग ऐसे होते है जो की इस बात की जानकारी लेने के लिए अपने बैंक की शाखा में जाते है और कुछ लोग इसके लिए गैस एजेंसी के चक्कर लगाते रहते है पर तब भी उन्हें सही जानकारी नहीं मिल पाती| अगर आपकी गैस एजेंसी इंडियन गैस है तो आप आसानी से इस बात की जानकारी ले सकते है|

  • यदि आप भारत गैस के ग्राहक हैं, तो अपनी सब्सिडी की स्थिति की जांच करने के लिए, आपको भारत गैस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • उन्हें फिर ‘माई एलपीजी’ विकल्प वाले टैब पर क्लिक करना होगा और फिर ‘PAHAL स्थिति जांचें’ टैब पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको अपने आधार कार्ड नंबर, 17 अंकों की एलपीजी आईडी और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
  • यदि आप आधार संख्या नहीं रखते हैं तो एक और विकल्प भी चुन सकते हैं जिसमें आपको अपने राज्य, जिला, वितरक और उपभोक्ता संख्या के बारे में जानकारी प्रदान करने की आवश्यकता होगी।
  • एक बार जब आप ‘आगे बढ़ें’ बटन पर क्लिक करेंगे, तो आपको आपकी सब्सिडी स्थिति की जानकारी मिल जाएगी|

About the author

admin