फीफा वर्ल्ड कप 2022-23 Telecast in India, Channels List in Hindi – FIFA World Cup 2022 Time Table

FIFA World cup 2018 schedule

फीफा वर्ल्ड कप 2018: जैसा की हम सभी बहुत अच्छे से जानते ही है की भारत में सबसे ज्यादा टेलीविज़न ब्रॉडकास्ट पर देखे जाने वाला स्पोर्ट्स क्रिकेट है| क्रिकेट का भारत की जनता में एक अलग प्रकार का क्रेज़ है| पर चार साल में बार चाहे भारत में एक ऐसे स्पोर्ट्स का रंग हर व्यक्ति के दिल में चढ़ जाता है जिसकी वजह से वे सब काम छोड़कर उस स्पोर्ट्स को देखने में मजबूर हो जाते है| फुटबॉल एक ऐसा गेम है जिसका पूरे विश्व में बहुत क्रेज़ है| पर फीफा वर्ल्डकप फुटबॉल का ऐसा टूर्नामेंट है जिसके आने से पूरे देश में फुटबॉल के रंग भीकरणे लग जाते है| आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे की भारत में आप फीफा वर्ल्ड कप २०१८ कब से देख सकते है और किस ब्रॉडकास्ट चैंनले पर देख सकते है|

2018 Fifa World Cup Broadcasting Rights India

आपकी जानकारी के लिए बताना चाहेंगे की फीफा विश्व कप दुनिया की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली स्पोर्ट्स इवेंट है जो की इस गर्मी में रूस में होने वाला है| इस टूर्नामेंट का प्रसारण जून-जुलाई 2018 में होने वाला है। फीफा विश्व कप विश्व फुटबॉल में सबसे बड़े टूर्नामेंट के रूप में जाना जाता है, यह न केवल सबसे ज्यादा देखा जाता है बल्कि ब्रॉडकास्ट चैंनले के साथ पैसो के रूप में सबसे बड़ी हिस्सेदारी भी होती है। ब्राजील में 2014 विश्वकप ने ओलंपिक को टेलीविज़न ब्रॉडकास्टिंग के रूप में भी पीछे छोड़ दिया था।फीफा वर्ल्ड कप 2018 पूरी दुनिया के विभिन्न देशो के विभिन्न ब्रॉडकास्टिंग चैंनल पर सीधे लाइव टेलीकास्ट होता है| साथ ही साथ आप अगर मोबाइल पर मैच देखना चाहते हैं तो आप फीफा वर्ल्ड कप लाइव स्ट्रीमिंग हिंदी में भी देख सकते हैं|

भारत में FIFA कौन से चैनल पर आएगा

फीफा वर्ल्ड कप 2018

संन 1950 से फीफा वर्ल्ड कप का सीधा लाइव प्रसारण टेलीविज़न पर ब्रॉडकास्ट होना चालु हुआ जो की आज भी दिखाया जाता है| यह टूर्नामेंट टेलीविज़न ब्रॉडकास्ट पर सबसे ज्यादा देखा जाता है इसी वजह से यह जरूरी हो जाता है की इसका लाइव प्रसारण हर देश में बहुत अच्छे से हो ताकि पूरे वर्ल्ड के लोग इस टूर्नामेंट का लुत्फ़ उठा सके| फीफा ब्राडकास्टिंग डिपार्टमेंट यह सुनिश्चित करता है की इस भव्य टूर्नामेंट का पूरे विश्व में सही ढंग से प्रसारण हो| यह डिपार्टमेंट हर देशो के उन ब्रॉडकास्ट चैंनले को टेलीकास्ट राइट देता है जो की फीफा विश्व कप का अच्छे से प्रसारण अपने चैंनल पर दिखा सके| इस बार का लाइव प्रसारण सीधे रूस में होने जा रहा है जिसका सबको बेसब्री से इंतज़ार है|FIFA World cup 2018 Schedule के हिसाब से मैच 14 जून से 15 जुलाई तक चलेंगे|

Fifa World Cup 2018 Telecast in India Channels

फीफा विश्व कप कार्यक्रम सारणी २०१८

बहुत से लोग यह जानना चाहते है की भारत में फीफा वर्ल्डकप किस चैंनल पर लाइव ब्रॉडकास्ट होगा |

  • तो इसी वजह से आपको जानकारी देना चाहेंगे की सोनी नेटवर्क फीफा विश्व कप फुटबॉल टूर्नामेंट के 21 वें सत्र को भारत में लाइव ब्रॉडकास्ट करने जा रहा है।
  • आपको यह भी बता दे की भारत के साथी देश जैसे भूटान, नेपाल, श्रीलंका और उप महाद्वीप देशो में 2018 फीफा विश्व कप लाइव टेलीकास्ट सोनी टेन २, सोनी सिक्स और ब्रॉडकास्ट ईएसपीएन चैनल पर इस टूर्नामेंट का लाइव प्रसारण देख सकते है।
  • दर्शक पीसी, लैपटॉप, टैबलेट, मोबाइल फोन और एंड्रॉइड डिवाइस के माध्यम से और सोनी लिव ऐप्स इंस्टॉल करके भी सभी 64 मैचों का लाइव आनंद ले सकते है|

2018 update

About the author

admin