Pradhan Mantri Free Silai Machine Yojana 2022 – Online Application – Download Form Pdf

प्रधानमंत्री फ्री सिलाई मशीन योजना 2021

प्रधानमंत्री फ्री सिलाई मशीन योजना 2022: प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 16 february 2021 को फ्री सिलाई मशीन का सुबह आरम्भ हुआ. इस योजना में महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उन्हें फ्री में सिलाई मशीन सरकार द्वारा भेट की जाएंगी. इस योजना का लाभ केवल गरीब महिलाओ को दिया जाएगा. इसमें 20 से 40 वर्ष की महिलाओ को ही आवेदन करने की अनुमति है साथ ही उनके पति की आय 12000 प्रति वर्ष से काम होनी चाहिए. अधिक जानकारी के लिए हमारा आर्टिकल अंत तक पढ़ें |

PM फ्री सिलाई मशीन योजना 2022 का उद्देश्य

नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू हुई इस योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओ का शशक्तिकरण करना है तथा उन्हें आत्मनिर्भर बनाना जिससे वे अपने पैरो पर खड़े हो सके और अपना और अपने परिवार का जीवन स्तर अच्छा बना सके चलिए जाने कुछ मुख्य पहलू इस योजना की

  • महिलाएं अपने स्वयं की टेलर की दूकान खोल सकेंगी
  • इस योजना का लाभ उठाने वाली महिलाएं घर बैठ कर भी सिलाई बुनाई का काम करने आमदनी कर सकेंगी
  • इस योजना में बिना पैसे खर्च किये महिलाएं एक नया रोजगार प्राप्त कर पाएंगी

Free Silai Machine 2022 की पात्रता

भारत सरकार द्वारा देश भर में चलाई जा रही यही फ्री सिलाई मशीन योजना का लाभ सिर्फ और सिर्फ वही महिलाएं उठा सकेंगी जीने परिवार की सालाना आय 12000 से काम है तथा आवेदन करने वाली महिलाओ की उम्र 20 से 40 वर्ष से बीच की होनी चाहिए जो भी महिलाएं इन दोनों के अंतर्गत आती है वे आवेदन करने के लिए योग्य है. यदि आप आवेदन करना चाहते है तोह निचे दिए हुए निर्देशों को पढ़ें और स्वयं को पंजीकृत कराएं | साथ ही आप Pradhan Mantri Shram Yogi Maandhan Yojana भी देख सकते हैं, जो की भारत सरकार द्वारा लांच की गयी एक उम्दा योजना है।

जरुरी दस्तावेज

  • योजना में apply करने के लिए आप हरयाणा, उत्तर प्रदेश ,कर्नाटक ,राजस्थान ,मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार और गुजरात राज्य के निवासी होना अनिवार्य है साथ ही मूल निवास होना चाहिए
  • ध्यान रहे इस योजना का लाभ 12000 रूपए सालाना से काम आय वाले परिवार ही आवेदन कर सकते है जिसके लिए उन्हें आय प्रमाण पत्र लगाना अनिवार्य है
  • वही महिलाएं जिनकी उम्र 20 से 40 के बीच की है वह ही योजना का लाभ le सकेंगी और इसके लिए उन्हें अपना जन्म प्रमाण पत्र या आयु के लिए दस्तावेज देने होंगे
  • जो महिला आवेदन करेंगी उन्हें अपने पासपोर्ट साइज फोटो आवेदन पत्र पर संघळन करने होने जिससे सिलाई मशीन उसी महिला को मिले जिसने आवेदन किया है
  • यदि आवेदन करने वाली महिला अन्य जाती की है तो जाती प्रमाण पत्र लगाना होगा
  • आवेदन करने वाली महिला को अपना आधार कार्ड नंबर भी लगाना पड़ेगा
  • मोबाइल नंबर form को भरते समय जरूर लिखे
  • आपको टेलर का काम आता है इसके दस्तावेज देना अनिवार्य है
  • यदि आप विधवा है तो उसका certificate लगाना अनिवार्य है
  • यदि आप विकलांग है तो उसका certificate लगाना अनिवार्य है
योजना का नाम PM फ्री सिलाई मशीन योजना
शुरू हुई 16/02/2021
उद्देश्य गरीब महिलाओ को सिलाई मशीन प्रदान करना
योजना का प्रकार केंद्र सरकार द्वारा
योग्यता पारिवारिक आय 12000 रुपय सालाना से कम
उम्र सीमा 20 से 40 वर्ष
कौन apply कर सकता है सिर्फ महिलाये
offical website https://www.india.gov.in/

free silai machine yojana online registration

फ्री सिलाई मशीन योजना फॉर्म ऑनलाइन: यदि आप free silai machine yojana 2022 online registration के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपको आधिकारिक website पर जाना होगा वहा से आप form को download कर सकते है जिसका लिंक निचे दिया हुआ है आप इसपर क्लिक करके सीधे वेबसाइट पर जा सकेंगे

Free Silai Machine Yojana 2022 Online Application Form

आवेदन करने की इच्यछुक महिलाओ को सर्व प्रथम offical website पर जाना होगा जिसका लिंक ऊपर दिया गया है उसके बाद आप वह से free silai machine yojana form को download कर सकते है आप चाहे तो  PM फ्री सिलाई मशीन योजना का फॉर्म दिए हुए लिंक पर क्लिक करे भी download कर सकते है.

Application Form Download

फ्री सिलाई मशीन योजना का आवेदन करते समय किन बातो का रखे ध्यान

  • सबसे पहेले ये ध्यान रहे की केवल offical website से ही आवेदन करे
  • उसके बाद वह से आप अधिकारिक फॉर्म को download करे.
  • form में दी गयी सभी जानकारी को ध्यान पूर्वक भरे और कोई भी जानकारी गलत न भरे
  • केवल वही लोग form को भरे जो इसके योग्य है अर्थात पारिवारिक आय 12000 सालाना से कम हो और आवेदक की उम्र 20 से 40 के मध्य हो
  • सभी जानकारी पूर्ण करने के पश्चात दस्तावेजो की एक एक प्रति संघलन करे
  • सभी दस्तवेज पूर्ण होने पर उन्हें आवेदन फॉर्म के साथ सम्बंधित कर्ययाले में जमा करा दे
  • आपके सभी दस्तावेजो का कर्ययाले द्वारा सत्यापन होगा फिर आपको सिलाई मशीन प्रदान की जाएंगी
  • सत्यापन के समय सभी original दस्तावेज होना अनिवार्य है

PM free silai yojana 2022 के लिए चयनित राज्य

  • उत्तर प्रदेश
  • गुजरात
  • राजथान
  • छत्तीसगढ़
  • बिहार
  • हरयाणा
  • महाराष्ट्र
  • कर्नाटक
  • मध्य प्रदेश

इस योजना में प्रत्येक राज्य से 50000 महिलाओ का चयन किया जाएंगा और उन्हें सिलाई मशीन दी जाएंगी.अभी तक केवल दिए गये राज्यों में ही लागु किया गया है बाद में हो सकता है अन्य राज्य भी इसमें जुड़ जाएं. यहे योजना केंद्र सरकार की है जिसमे राज्य की अनुमति के बिना उन हे वह लागु नही किया जाता यही कारण है की अभी यहे योजना सारे राज्यों में लागु नही हुई है. केवल वही लोग इसमें आवेदन करे जिनके राज्य में यहे योजना लागु हो चुकी है अधिक जानकारी के लिए आप निचे कमेंट करके अपने प्रश्न पूछ सकते है.

फ्री सिलाई मशीन योजना के लाभ/Benefits of PM free silai machine yojana

  • इस योजना से महिला आत्मनिर्भर बनेगी
  • यहे योजना गाँव और शहर दोनों छेत्रो की गरीब महिलाओ को अपने पैरो पर खड़े होने में सहायक है
  • इसके अंतर्गत महिलाये अपना कपडे सीने का कड़ी करने का काम कर सकेंगी
  • यह रोजगार का एक अच्छा साधन है जो की घर बैठे भी किया जा सकता है
  • इसका लाभ प्रतेक प्रदेश की 50000 महिलाये ले सकेंगी
  • इसे योजना के माध्यम से गरीब महिलाओ की गरीबी दूर हो सकेंगी
  • महिलाओ को प्रोत्साहन देने का एक अच्छा कदम है|
  • महिलाओ की सुरक्षा की द्रष्टि से बहुत ही आच्छा रोजगार का साधन है
  • कुशल महिलाये इससे न केवल अपना जीवन निर्वाह करेंगी बल्कि एक आच्छी आय भी इसके जरिये कमा सकेंगी

About the author

admin