फ़िनो भुगतान बैंक खाता खोलने का तरीका

Fino bank me account kaise khole

Fino payment bank पारंपरिक बैंकों से बिल्कुल अलग तरह का bank है लेकिन यह सामान्य bank की तरह ही काम करता है जो क्षेत्रीय स्तर पर उपलब्ध होता है और वो क्षेत्रीय लोगो के हितों को ध्यान में रखते हुए banking कार्य करता है। इसमे छोटे व्यवसाय में काम करने वाले लोग और कम आमदनी कमाने वाले लोग भी अपना account खोल सकते हैं। इसके प्रयोग से बैंकिंग सिस्टम में cashless transaction को भी बढ़ावा मिलता है

Fino Payment बैंक में हम अपनी आवश्यकता अनुसार सभी तरह के account खोल सकते है।saving bank account, current bank account, card, lone, और insurance आदि के लिये हम अपना account खोल सकते है Fino payment बैंक में Shubh savings account, Pratham savings account, Saral salary account, Sanchay savings account, PMJDY Account खोले जाते है।

Fino payment bank क्या है।

यह एक प्रकार का Digital Bank है जिसका प्रयोग हम किसी भी जनरल स्टोर ,मेडिकल स्टोर और अन्य जगहों पर करते है ।यह Bank सभी तरह के bank services को doorstep तक पहुचाने का काम करता है।Fino payment bank में मात्र 15 से 20 मिनट में account खोल सकते है और डेबिट कार्ड भी ले सकते है। Fino payment bank एक mini bank की तरह भारत मे काम करता है यह Bank बैंकिंग से संबंधित कई प्रकार के सेवाएं प्रदान करता है । Fino payment Bank ने 10 वर्षो में भारत के 28 राज्यो के 499 जिलो में लगभग 100 million से अधिक ग्राहक बनाये है। इस Bank का टैगलाइन है “कदर आपकी,आपके मेहनत की ” ।Fino payment Bank के C.E.O ऋषि गुप्ता है।

Fino payment Bank में account कैसे खोले-

Fino payment bank आप कई प्रकार से खोल सकते हैं –

Fino भुगतान बैंक में account खोलने के लिए हमे अन्य बैंको की तरह परेशान होने की जरुरत नही होती है ।इस डिजिटल दौर में हम घर से महज 15 से 20 मिनट में अपना account खोल सकते है। account खोलने के लिए हमे विभिन्न चरणों से होकर गुजरना पड़ता है सबसे पहले हम Google पर www.finobank.com सर्च करते है fino bank का ऑफिशियल पेज खुलकर आएगा जिसमें हमे Apply Now का ऑप्शन मिलेगा ,जिसपर हम क्लिक करके अगले ऑप्शन सेविंग अकाउंट या करंट अकाउंट पर क्लिक करेंगे, आपको जिस तरह खाता खोलना है उसका चयन करते है, उसके बाद हमे ऑनलाइन बैंक ओपनिंग फॉर्म भरना पड़ता है जिसमे हमे सभी तरह की जानकारी देनी पड़ती है। CSP से भी हम अपना Bank account खोल सकते है। नज़दीकी Fino payment Bank के CSP office में सम्पर्क करके आप अपना account खोल सकते है।

Account kholne ka tareeka #1
Fino payment बैंक का account हम मिस्ड कॉल और मैसेज से भी खोल सकते है, हमे account खोलने के लिए कही भटकने की जरुरत नही होती हम घर से अपने मोबाइल नंबर से मैसेज में ‘FPB’ टाइप करे और 7836878368 पर भेज दें। इस प्रक्रिया द्वारा आप Fino payment Bank में अपना account मैसेज द्वारा खोल सकते है मैसेज से account खोलने के लिए हमें 7836878368 पर मिस्ड कॉल करना पड़ता है । जिसके बाद Bank अधिकारी द्वारा आपसे संपर्क किया जाता है। इसके बाद आपका फिनो बैंक खाता खोल दिया जाता है|

अब आप इस Bank का प्रयोग किसी भी सरकारी योजना के लाभ के लिए कर सकते है आप इसका प्रयोग पेंशन, किसान पंजीकरण, गैस सब्सिडी, आदि योजनाओं का लाभ लेने के लिये कर सकते है। पहले यह सुविधा इस पर उपलब्ध नही थी मगर अब सभी प्रकार की योजनाओं के लाभ के लिए आप Fino payment bank का उपयोग कर सकते है पहले इस bank का IFSC कोड सरकारी योजनाओं में नही दिखता था मगर अब यह सभी प्रकार के कार्यो के लिए प्रयोग किया जाने लगा है।

Fino payment Bank के फायदे-

Fino payment Bank का प्रयोग हमारे लिए बहूत लाभदायक है इसमे सभी प्रकार की banking process सरल और सहज तरिके से किया जाता है हम विभिन्न प्रकार से इस Bank से लाभ ले सकते है जो इस प्रकार है-

  •  इसमे हम जीरो बैलेंस पर भी तुरंत Account खोल सकते है।
  • Platinum Debit Card के साथ 2 लाख तक का दुर्घटना बीमा।
  • कभी भी कही भी आसानी से मोबाइल बैंकिंग का प्रयोग।
  • मुफ्त SMS Allert।
  • एक महीने में ATM से 5 मुफ्त लेनदेन की सुविधा।
  • Account से जुड़ी जानकारियों को प्राप्त करने के लिए नि:शुल्क Email statement।
  • आधार से जुड़ी सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आधार सीडिंग की प्रयोग कर सकते है।
  • 4 प्रतिशत तक का ब्याज दर का लाभ।
  • Account के लिए वार्षिक सदस्यता शुल्क मात्र रू.99 जिसमे जीएसटी सम्मिलित रहेगा।
  • Fino payment Bank में किसी भी प्रकार की न्यूनतम मासिक औसत को बनाये रखने की आवश्यकता नही होती है।

About the author

1 Comment