भारत में कोरोना वैक्सीन के लिए पंजीकरण कैसे करे

भारत में कोरोना वैक्सीन के लिए पंजीकरण कैसे करे

कोरोना या covid एक ऐसी महामारी है जो की चीन के वहां शहर से आई थी, वही से फ़ैल कर अलग अलग देशों में यह वायरस फैलता गया और अब सारी दुनिया को अपनी चपेट में ले चुका है |सभी लोग इसकी वजह से काफी ज्यादा डर चुके हैं| लगातार एक के बाद एक देश में लॉकडाउन लगा था और काफी सारे लोगों की इस वायरस की वजह से मृत्यु हो गई यह वायरस तेजी से फैलता गया| इससे लड़ने के लिए हमारे देश में covaxin और covishield वैक्सीन तैयार हो चुकी है जिसके लिए हमें पहले रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ता है| 18 से ऊपर के उम्र के लोग भी अब corona vaccine के लिए खुद को पंजीकृत करा सकते हैं|

Disclaimer: Copying content from this site is a punishable offense, all rights are reserved by Hindijaankaari.in. Legal actions will be taken against content stealers. (Protected by Dmca) 

कोरोना वैक्सीन के लिए पंजीकरण कैसे करे

सरकार ने अगले 6 से 8 महीनों में का करोना वायरस के खिलाफ भारत में 30 करोड़ लोगों को टीकाकरण करने की योजना बनाई है| इसके लिए अब टीकाकरण भी शुरू हो चूका है| हालफिलहाल हमारे देश में कई राज्यों में लॉकडाउन भी लगा हुआ है, क्योंकि अप्रैलमाह में तेज़ी से कोरोना केस आये हैं| काफी सारे दूसरों देशों के साथ भारत भी करोनावायरस से लड़ने और छुटकारा पाने की कोशिश कर रहा है और 2 वैक्सीन को मंजूरी मिल चुकी है, जिससे लोगों में एक नई उम्मीद जागी है| भारत में सभी राज्य और केंद्र शासित 1 मई से 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को vaccine लगनी शुरू कर दी है|

CoWIN ऐप से करें पंजीकरण

आप सीधा cowin gov in registration login पर जाकर खुद को कोविद वैक्सीन के लिओए पंजीकृत कर सकते हैं| सबसे पहले Co-WIN ऐप को डाउनलोड कर ले पंजीकरण मैं मॉड्यूल के जरिए आप करोना वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं | कोविन ऐप की मदद से vaccine process करा सकते हैं | टीकाकरण उन लोगों के लिए एक मंच की तरह काम करेगा जिन्हे vaccine लगाई जानी है |

1 .प्रशासनिक मॉड्यूल– प्रशासनिक मॉड्यूल उन लोगों के लिए तैयार किया है जो कि टीकाकरण कार्यक्रम का संचालन करने वाले हैं| इस मॉड्यूल की मदद से वे सेशन तय कर सकते हैं |

2 .रजिस्ट्रेशन मॉड्यूल- रजिस्ट्रेशन डेट। रजिस्ट्रेशन मॉड्यूल यह उन लोगों के लिए है जोकि टीकाकरण कार्यक्रम के लिए अपना रजिस्टर करवाएंगे |

3. वैक्सीनेशन मॉड्यूल- इसमें वैक्सीन मॉड्यूल यह लोग को जानकारियां वेरीफाई करेगा जो कि टीका लगवाने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करेंगे और इस बारे में  स्टेटस अपडेट करेगा |

4. लाभान्वित स्वीकृति मॉड्यूल- लाभान्वित स्वीकृति मॉड्यूल टीकाकरण के लाभ लोगों को sms भेजे जाएंगे साथ ही में आप सबको क्यूआर कोड भी जनरेट होगा इसके जरिए और लोगों को वैक्सीन लगवाने का ही प्रमाण पत्र मिल जाया करेगा।

5. रिपोर्ट मॉड्यूल- रिपोर्ट माड्यूल के जरिए टीकाकरण कार्यक्रम से जुड़ी सारी जानकारियां जिससे टीकाकरण के कितने स्टेशन होते हैं और कितने लोगों को टीका लगाया जाएगा | कितने लोगों के रजिस्ट्रेशन के बावजूद टीका नहीं लगाया यह सब जानकारियां मिलेगी इसके जरिए |

रजिस्‍ट्रेशन के लिए दस्‍तावेज

  • वोटर आईडी
  • मनरेगा कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • सांसदों/विधायकों/विधान परिषद सदस्‍यों के पहचान पत्र
  • PAN कार्ड
  • सरकारी कर्मचारियों के सर्विस आई कार्ड
  • बैंक/पोस्‍ट ऑफिस की पासबुक
  • हेल्‍थ इंश्‍योरेंस स्‍मार्ट कार्ड
  • पासपोर्ट
  • पेंशन दस्‍तावेज

कोरोना वायरस से बचने के तरीके

  1. घर पर kadha बना के पिए जिससे आपकी imunnity बढ़ेगी|
  2. कोरोना वायरस में हाथ धोना बहुत जरूरी है |साफ रखना काफी आवश्यक है| अपनी साफ़-सफाई का पूरा ख्याल रखें दिन मैं कई-कई बार हाथ धोएं और अब समय समय पर अपने हाथ को अच्छे से दो तेरा ही एल्कोहल बेस्ड हैंड सेनीटाइजर का इस्तेमाल करें जिसके करीब 70% एल्कोहल हो |
  3. पब्लिक ट्रांसपोर्ट जैसे खासकर ऑटो बस मेट्रो में अगर सफर कर रहे हैं तो आप अपने चेहरे को अच्छी तरीके से मांस कैसे कवर करें और कोशिश करें कि सामान्य सर्जिकल मास्क आपको वायरस से बचाए इसलिए आप N95 का इस्तेमाल करें अगर आपके पास मास्क नहीं है तो किसी कपड़े से अपना फेस कवर करें |
  4. अगर आप कहीं बाहर जा रहे हैं | तो ध्यान रखें आप बाहर का खाना पीना ना खाए और अपने साथी पैक करके ले जाएं घर का या ड्राई फ्रूट वगैरह या फिर व्हाट्सएप साथ में कैरी करें नमकीन भुजिया वगैरह इससे आपको बाहर का खाना खाने से बच सकते हैं |
  5. अगर आप किसी से मिलते हैं तो उनको दूर से ही नमस्ते कर सकते हैं ध्यान रखें आपस में दूरी बनाए रखें और हाथ मिलाने की बिल्कुल जरूरत नहीं है आपके सामने वाले के हाथों में अगर जेम्स हुए तो वह आपके हाथ में आ जाएंगे इसके लिए ध्यान रखें दूर ही रहे बेहतर होगा कि आप किसी से हाथ ना मिलाएं दूर से ही नमस्ते करें ऐसा करके आप भारत से बच सकते हैं।
  6. अगर आप किसी माहौल या फिर किसी मॉल में घर जा रहे हैं ऐसी जगह पर करो ना संक्रमित हो सकता है ऐसे में डॉक्टर भी यही सलाह देते हैं कि करो ना वायरस से बचने के लिए मॉल सिनेमा वगैरह में ना जाए करुणा वायरस का इलाज काफी ज्यादा मुश्किल है इसलिए इस वायरस से बचने के लिए सबसे बेहतर है कि आप अपना ध्यान रखें और खुद को करोना वायरस होने से बचा कर रखें आपने देखा ही होगा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र नरेंद्र मोदी ने भी लोगों से यही अपील की है कि करो ना वायरस से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रखें और शादी पार्टियों में गेट टुगेदर करने से बचे ताकि वायरस ना फैले |

About the author

admin