Chai Shayari -In Hindi, English & Marathi | चाय पर शायरी

टी_इमेज_4

भारत में अधिकतर घरों की सुबह चाय की प्याली के साथ होती है।उनका मानना होता है की अगर चाय याची नहीं मिले तो उनका पूरा दिन बेकार हो जाता हैं। यह कहा जाता है की चाय अगर सबके साथ बैठकर पीते है तो इससे रिश्तों में मिठास बनी रहती है ओर रिश्ता मजबूत होता हैं। बारिश के मौसम में चाय पीने का अपना अलग ही मज़ा है ओर साथ में गरम-गरम पकोड़े हो तो मज़ा ओर भी बढ़ जाता हैं ओर अगर चाय अपना कोई करीबी बनाए तो बात कुछ ओर ही हो जाती है।

इस आर्टिकल में हम आपके लिए लेकर आए है chai par shayari hindi font में ,chai ki pyali shayari,chai mohabbat shayari,chai best shayari,chai shayari status,chai ki chuski shayaria,chai burai shayari,chai shayari urdu,shayari dekhte chai,shayari sunte chai,(chai lover shayari in hindi,chai romantic shayari,shayari for chai lovers,chai sad shayari,चाय शायरी फनी,चाय की शायरी,चाय पी शायरी,चाय शायरी हिंदी)आदि इसके अलावा अगर कोई व्यक्ति chai shayari in english, shayari on chai in urdu,chai funny shayari in urdu, में भी सर्च करेगे तो उन्हे भी आसानी से बेस्ट शायरी इंटरनेट पर मिल जाएंगी।

Shayari on Chai

चाय पीते वक्त चर्चा और गर्लफ्रेंड बनाते वक्त खर्चा हम बिल्कुल नहीं करते है, इसलिए खुश रहते है। Share on X सांवला है रंग, थोड़ा कड़क मिजाज है, सुनो तुम पसंद हो हमे तुम्हारा चाय सा स्वाद है। Share on X कमबख़्त हसीन मौसम था, वो थी और थी चाय मोहब्बत लाज़मी थी, बचने का न था कोई उपाय। Share on X मेरे साथ हो तुम दिल हो गया है गुम चाय है हाथ में तुम हो साथ में जिंदगी का ये सबसे खूबसूरत पल है। Share on X चंद लम्हों को सदियों में जीना है, मुझे तुम्हारे होठो से लगी चाय पीना है। Share on X आदत नहीं कुछ , लाइलाज बीमारी है, चाय से मेरी कुछ इस कदर यारी है। Share on X जब ये लब चाय और तेरे लबों को छू लेते है, तो हम एक पल में सदियां जी लेते है। Share on X काश की हैम चाय हो जाते वक्त बे वक्त तुजे याद तो आते। Share on X कदम वही रुक जाते है जहाँ कोई कहा दे कि रुक तो chai बन रही है पी कर जा। Share on X
टी_इमेज_1

Tea Time is a chance to slow down.

Chai pe Shayari

अगर चाय का invention न हुआ होता तो आधी population तो सिर दर्द से मार जाती। Share on X दर्द क्या होता है उससे पूछो जिसका chai में बिस्किट गिर गया हो। Share on X सुना है दिल टूट गया है तुमारा खैर छोड़ो आओ किसी दिन चाय वाई पीते है। Share on X इश्क़ के धुएं से इश्क़ नही करना हमे कम्भख्त चाय बुरा मान जाएगी Share on X इंसान का दिल और चाय का कप दोनो हमेशा भरे होने चाहिए। Share on X चाय में चीनी और रात में निनी दोनो बहुत जरूरी है। Share on X कॉफ़ी में चाय मिलकर पीती है, आज भी वो किसी और के प्यार में जीती है। Share on X जितना अच्छा तुम मुँह बनती हो, काश तुम चाय भी उतना ही अच्छा बनाती। Share on X मेरे जज्बातों का कोई तो सिला दो, कभी घर बुला के चाय तो पिला दो। Share on X

Chai par Shayari

छोड़ जमाने की फ़िक्र यार, चल किसी नुक्क्ड़ पे चाय पीते है। Share on X आओ साथ बैठकर चाय पीते है, सुना है, साथ में पीने से चाहत बढ़ती है। Share on X जिसका हक है उसी का रहेगा मौहब्बत चाय नही जो सबको पिला दी जाए। Share on X चाय और चरित्र जब भी गिरता है तो दाग जरूर लगता है। Share on X आदत नही कुछ नाइलाज़ बीमारी है चाय से मेरी कुछ इस कदर बीमारी है। Share on X चाय ही सच्चा प्यार है बकी सब बेकर है। Share on X उनको बहाने की तलाश थी हमे मिलने का मौका देख हमने भी बता दिया हैम चाय अछि बना लेते है। Share on X मिलो कभी चाय पर फिर क़िस्से बुनेंगे.. तुम ख़ामोशी से कहना हम चुपके से सुनेंगे। Share on X एक तेरा ख़्याल ही तो है मेरे पास. वरना कौन अकेले में बैठे कर चाय पीता है। Share on X चाय, शायरी, और तुम्हारी यादे भाते बहुत हो दिल जलाते बहुत हो । Share on X

Garam Chai Shayari

प्यालियों ने तो लब छू लिए केतली देखती रह गयी। Share on X आज फिर चाय की मेज़ पर एक हसरत बिछी रह गयी। Share on X इश्क़ और सुबह की चाय दोनों एक समान होती हैं। Share on X उफ्फ चाय की तरह चाहा है मैने तुझे। Share on X और तुने बिस्कुट की तरह डुबो दिया अपनी यादो मे मुझे। Share on X आज लफ्जों को मैने शाम की चाय पे बुलाया है। Share on X बन गयी बात तो ग़ज़ल भी हो सकती है। Share on X हलके में मत लेना तुम सावले रंग को दूध से कहीं ज्यादा देखे है मैंने शौक़ीन चाय के। Share on X चाय दूसरी एसी चीज़ है, जिससे आंखें खुलती है धोखा अभी भी पहले नम्बर पर है। Share on X

Chai Shayari in Hindi

सुनो तुम चाय अच्छी बनाती हो, पर मुंह बनाने में भी तुम्हारा कोई जवाब नहीं। Share on X मैंने देखा ही नहीं कोई मौसम, मैंने चाहा है तुम्हें चाय की तरह। Share on X एक तेरा ख़्याल ही तो है मेरे पास, वरना कौन अकेले में बैठे कर चाय पीता है। Share on X बैठे चाय की प्याली लेकर पुराने किस्से गरम करने चाय ठंङी होती गई और आंखें नम। Share on X ज़िन्दगी वही जीते है, जो गर्मी में भी चाय पीते है। Share on X चाय, शायरी और तुम्हारी यादे भाते बहुत हो. दिल जलाते बहुत हो। Share on X कुछ इस तरह से शक्कर को बचा लिया करो, चाय जब पीयो हमें जहन में बैठा लिया करो। Share on X एक चाय फीकी सी हो जाए, तुम्हारी मीठी-मीठी बातों के साथ। Share on X आज फिर चाय की मेज़ पर एक हसरत बिछी रह गयी, प्यालियों ने तो लब छू लिए केतली देखती रह गयी। Share on X
टी_इमेज_2

सर्दी की धूप

Chai Shayari Funny

दोबारा गर्म की हुई चाय और समझौता किया हुआ रिश्ता दोनों में पहले जैसी मिठास कभी नही आती। Share on X मेरे जज्बातों का कोई तो सिला दो, कभी घर बुला के चाय तो पिला दो। Share on X अब तो चाय को भी खुद पर गुरुर होता है, बखूबी जानती है वो हम पर उसका सुरूर होता है। Share on X ख़बर तब फैली मोहल्ले में तेरे-मेरे इश्क़ की जब मेरे चाय .के कप पर तेरे होंठों के निशान मिले। Share on X कड़क ठंडक में कड़क चाय का मज़ा शराबी क्या जाने चाय का नशा। Share on X ठण्ड का मौसम हो और किसी की यादे हो सीने में, फिर ऐसे मौसम में मजा आता है गर्मा गरम चाय पीने में। Share on X हाथ में चाय और यादों में आप हो, फिर उस खुशनुमा सुबह की क्या बात हो। Share on X जुर्म एक संगीन किया जाए आप के साथ, सुबह को रंगीन किया जाए चाय के साथ। Share on X सुबह की चाय में तुम्हारी याद वो मिठास है, जिसके बिना मेरी चाय फिकी से लगती है। Share on X

Chai Ki Shayari

कुछ इस तरह से शक्कर को बचा लिया करो, Share on X चाय जब पीओ हमें जहन में बैठा लिया करो। Share on X सुना है सर्दियो में चाय पिलाना ब ड़े पुण्य का काम होता हैं ? कौन कौन पुण्य करेगा आज? Share on X सर्दियों के बस दो ही जलवे, तुम्हारी याद और चाय। Share on X जब सुबह-सुबह तेरे प्यार के नग्में को गुनगुनाता हूं, लब मुस्कुराते है जब चाय का कप उठाता हूं। Share on X सुबह की चाय और बड़ो की राये, समय समय पर लेते रहना चाहिए। Share on X मिलो कभी चाय पर फिर क़िस्से बुनेंगे.. तुम ख़ामोशी से कहना हम चुपके से सुनेंगे। Share on X हम तुम शायरी और एक कप चाय, ख्वाब भी देखो जाना मेरे कितने हसीन है। Share on X सभी सिसकियों की हाय लाया हूं, अहल-ए-गम बैठों जरा मैं चाय लाया हूं। Share on X

Chai Lover Shayari

चाय के बाद दूसरा रंग तुम्हारा है, जो मुझे साॅवला अच्छा लगता है। Share on X ये बारिश का मौसम, और तुम्हारी याद चलो फिर मिलते है, एक कप चाय के साथ। Share on X वो पल भी कोई पल है, जिस पल में तेरा एहसास न हो, वो चाय फिर चाय कैसी जिसमें तेरे होंठो सी मिठास न हो। Share on X हर रिश्ता प्यार वाला हो जरुरी नहीं, कुछ रिश्ते चाय वाले भी होते है। Share on X इश्क़ और सुबह की चाय दोनों एक समान होती हैं, हर बार वही नयापन, हर बार वही ताज़गी। Share on X चाय पीते वक्त चर्चा और गर्लफ्रेंड बनाते वक्त खर्चा हम बिल्कुल नहीं करते है, इसलिए खुश रहते है। Share on X सुना है सर्दियो में चाय पिलाना बड़े पुण्य का काम होता हैं? कौन कौन पुण्य करेगा आज? Share on X उफ़्फ़ ये बारिश…. एक कप चाय…. और कुछ पुरानी यादें…. तीनो का लुत्फ़ एक साथ…. ऐसे खो जाना अच्छा लगता है मुझे…. Share on X छोड़ जमाने की फ़िक्र यार, चल किसी नुक्क्ड़ पे चाय पीते है। Share on X

Chai 2 lines Shayari

चाय पर चर्चा और चाय पर खर्चा कभी जाया नहीं जाता। Share on X उफ्फ चाय की तरह चाहा है मैने तुझे और तुने बिस्कुट की तरह डुबो दिया अपनी यादो मे मुझे। Share on X लहजा थोड़ा ठडां रखे साहब… गर्म तो हमें सिर्फ़ चाय पसदं है। Share on X हम तुम शायरी और एक कप चाय, ख्वाब भी देखो जाना मेरे कितने हसीन है। Share on X दिल इन्सान का और कप चाय का, हमेशा बड़ा होना चाहिए..। Share on X इश्क चाय का इस कदर हावी है, दिमाग ताला है और चाय चाबी है। Share on X मान लो मेरी राय, इश्क से बेहतर है चाय। Share on X हर बार वही नयापन, हर बार वही ताज़गी। Share on X

Shayari for Chai

ठंड बहुत है. कोई ज्ञान नहीं बांटेगा, जिसको बांटनी है चाय बांटो। Share on X मेरी चाय☕️ आज फिर से ज़्यादा मीठी हो गई। Share on X कितनी बार कहा है कि बार बार तुम याद ना आया करो। Share on X एक अजीम तोहफा है चाय भी, सिर्फ ये बात चाय पीने वाले ही जानते है। Share on X एक कप चाय दो दिलों को मिला देती है, एक कप चाय दिन भर की थकान मिटा देती है। Share on X हाथ में चाय और यादों में आप हो, फिर उस खुशनुमा सुबह की क्या बात हो। Share on X जज्बातों जरा सरक कर बैठों, आज चाय पर इतवार को बुलाया है। Share on X चाय की चुस्की के साथ अक्सर कुछ गम भी पीता हूं, मिठास कम है जिंदगी में मगर जिंदादिली से जीता…। Share on X मोहब्बत हो या चाय, एकदम कड़क होनी चाहिए। Share on X

Chai Ke Upar Shayari

यादों में आप और हाथ में चाय हो, फिर उस सुबह की क्या बात हो। Share on X सर्दियों के बस दो ही जलवे, तुम्हारी याद और चाय। Share on X आशिको की आशिक़ी, वो यारों की यारी है.. वो सिर्फ चाय नहीं, हमारी मुलाकात की पहली तैयारी है। Share on X सुबह शाम की चाय से हो गये हो तुम, हर वक्त तुम्हारी ही तलब रहती है। Share on X अगर चाय से सच मे मोहब्बत हो जाये, तो नींद रातो की उड़ जाती है। Share on X यहां सवेरा चाय कॉफ़ी से नहीं स्टेट्स से होता है। Share on X बाते ना बनाये, बस चाय का आनंद उठाएं। Share on X जब ये लब चाय और तेरे लबों को छू लेते है, तो हम एक पल में सदियां जी लेते है। Share on X जिदंगी असली वही जीते है, कैसा भी हाल हो वो बस चाय पीते है। Share on X ज़िन्हे चाय से लगाव होता है उसके दिल में जरूर घाव होता हैं। Share on X चाय के साथ बिस्किट ने ये सबक तो दिया के किसी में इतना डूबोगे तो टूट जाओगे। Share on X ठंड बहुत है, कोई ज्ञान नहीं बांटेगा.. जिसको बांटनी है चाय बांटो। Share on X काश मेरी एक ख्वाहिश पूरी हो जाए, किसी शाम एक कप चाय आपके साथ हो जाए। Share on X काश कि हम चाय हो जाते, वक्त बेवक्त तुम्हें याद तो आते। Share on X
टी_इमेज_3

दुनिया जलती रहे

Chai Wali Shayari

लोग कहते है चाय में रखा क्या है में पूछता हूं कि चाय के बगैर जिंदगी की क्या है। Share on X चाय के नशे का आलम तो कुछ यह है गालिब कोई राई भी दे तो अदरक वाली बोल देते है। Share on X लोग हुस्न के दीवाने हुए पड़े है और हैम आज भी चाय पर मरते है। Share on X शायरी चाय और तुम आजकल मुझको भाती बहुत है मेरे दिल को जलाती बहुत है। Share on X दिल टूटा तो बहुत सारे रिश्तों को भी तोड़ा, बड़ी मोहब्बत थी चाय से भी, इसे भी छोड़ा। Share on X जिंदगी से चाय निकल जाए तो बाकी सब सिर दर्द बचत है। Share on X कोन कहता है में सिंगल हु i am in love with chai। Share on X आज फिर चाय ठंडी हो गई आग लगे तेरी यादों को। Share on X

About the author

admin