Uncategorized

वैलेंटाइन डे मैसेज एसएमएस 2023 – Happy Valentine Day SMS in Hindi – Wishes, Messages, Text for Girlfriend & Boyfriend WhatsApp Status

वैलेंटाइन डे मैसेज एसएमएस 2018

वैलेंटाइन डे का दिन हर कपल के लिए बहुत ख़ास दिन होता है और वह लोग इस दिन को पुरे रोमांटिक अंदाज़ में मनाने का प्रयत्न करते है वह इस दिन एक-दूसरे को कुछ गिफ्ट देते है | वह इस दिन की बधाई सबसे पहले सबसे पहले सोशल मीडिया या टेक्स्ट के माध्यम से देते है इसीलिए हम आपको वैलेंटाइन डे के लिए कुछ बेहतरीन शायराइयो की जानकारी देते है जो की आपके लिए काफी अच्छे है जिन्हे आप अपने पार्टनर, प्रेमी या प्रेमिका को रोमांटिक अंदाज़ में भजकर इस दिन की बधाई दे सकते है |

Happy Valentines Day SMS Hindi 140

वैलेंटाइन डे हिंदी स्टेटस की जानकारी के लिए romantic, Latest, top, उर्दू, कन्नड़, तमिल, पंजाबी, मराठी, इंग्लिश, गुजराती भाषा (language Font) में Image, Wallpaper, Photos, Pics, Youtube Video के साथ Short Long Quotes, Wishes, SMS, Messages, Msg, Shayari, Status, Jokes 140, 100, 120 Words character Download हर साल 2016, 2017, 2018, 2023 के बारे में इसका पूरा कलेक्शन जानना चाहे तो यहाँ से जान सकते है :

 उन्होंने गले लगाने का आविष्कार किया ताकि बिना कुछ कहे लोगों को बताया जा सके कि आप उनसे प्यार करते हैं।

Honthon Se Pyaar Ke Fasaane Nahin Aate,
Sahil Pe Sumandar Ke Moti Nahin Aate,
Lelo Abhi Zindagi Mein Dosti Ka Mazaa,
Phir Laut Ke Hum Jaise Deewane Nahin Aate!
Valentine’s Day Aapko Mubarak Ho

तुम बहुत साल रह लिए अपने,
अब मेरे सिर्फ मेरे हो के रहो, हैप्पी वेलेंटाइन माय लव…

तुम्हारी यादों में बीती हर बात अलग है; तुम्हारे साथ हुई हर मुलाक़ात अलग है; हर शख्स मेरी ज़िन्दगी छू कर गया; मगर तुम्हारे साथ हुई हर मुलाक़ात अलग है

शिकायतों ? की पाई-पाई जोड़कर रखी थी मैंने, उसने गले लगाकर सारा हिसाब बिगाड़ दिया

काश उनको कभी फुरसत में ये ख्याल आ जाये कि कोई याद करता है उन्हें ज़िन्दगी समझ कर Happy Valentine Day…

जिन्गदी नहीँ हमेँ दोस्तोँ से प्यारी
दोस्तोँ पे है हाज़र जान हमारी
आँखोँ में हमारे आँसू हो तो क्याँ
जान से भी प्यारी है मुस्कान तुम्हारी!

कुछ बीते पल की यादें सजाए रखना,
कुछ आने वाले पल से आरजू लगाए रखना,
ये पल तो यूं ही आते-जाते रहेंगे,
बस होठों पे अपनी मुस्कराहट बनाए रखना!
हैप्पी वेलेंटाइन डे।

valentine’s day message for a friend

तुम पूछते थे न कितना प्यार है तुमसे…
लो गिन लो बारिश की सारी बुँदे…
फिर खबर हो जाएगी तुम्हे मेरे प्यार की।

तुमको उलझा कर कुछ सवालो में
तुम्हे जी भर के देख लिया…
तेरी मोहब्बत को पा कर
मैंने जीने का सहारा ढूंढ लिया।

14 February Valentine’s Day SMS in Hindi

अगर आप भी सिंगल है और वैलेंटाइन हिंदी जोक्स के बारे में जानना चाहे तो यहाँ से जाने व उन्हें Best Friends, Him/her, Boyfriend/Girlfriend, BF/GF, Husband/Wife Sister Brother Mother fatherको Special, Funny, Hillarious, Awesome, Best, Cute के साथ Facebook Whatsapp Twitter तथा Instagram पर शेयर भी करे :

कागज भी हमारे पास है,
कलम भी हमारे पास है,
लिखूं तो क्या लिखूं जनाब,
ये दिल तो आपके पास है!

काश कोई करता प्यार हमसे इतना,
की मारने के बाद भी ख्वाबो में आया करते,
जब गिरते आँखों से हमारे आंसू ,
तो वो भी साथ में रोया करतेदर्द है

valentine day sms for g.f – valentine’s day message to best friend

दोस्ती इन्सान की ज़रुरत है!
दिलों पर दोस्ती की हुकुमत है!
आपके प्यार की वजह से जिंदा हूँ!
वरना खुदा को भी हमारी ज़रुरत है!

इकरार में शब्दों की एहमियत नही होती,
दिल के जज़बात की आवाज़ नही होती,
आँखें बयान कर देती हैं दिल की दास्तान,
मोहब्बत लफज़ो की मोहताज़ नही होती!

valentine

Valentine Day Special SMS Hindi 140 Character

न मुझे Valentine Week का इंतज़ार है
ना ही Valentine Day का,
मुझे तो हमारी Wedding Day का इंतज़ार है
जिस दिन तुम तुम्हारे पैरो से
कलश गिरा के मेरे घर में कदम रखोगी.

तड़प उठते है, उन्हें याद करके,
जो गए है, हमे बर्बाद करके,
अब तो इतना ही ताल्लुक रह गया है
कि रो लेते है, बस उन्हें याद करके.

वैलेंटाइन डे sms in hindi – a valentine’s day message

तेरी पहली मुलाकात जिन्दगी में एक बहार लाई थी,
हर आईने में तेरी तस्वीर मुझे नजर आई थी,
लोग कहते हैं प्यार में नींद उड़ जाती है,
हमने तो नींदों में ही प्यार की दुनिया बनाई थी..

वो प्यारी सी हसी वो उसका खिलखिलाना,
बड़ी मासूमियत से यूं नज़रे मिलाना,
जो देखूँ मैं उसको, तोह उसका शरमाना,
मेरे दिल में हज़ारों उमंगें जगाना|

Valentine Day SMS For Husband In Hindi 140 Character

फूल खिलते रहे ज़िन्दगी की राह में,
हस्सी चमकती रहे आपकी निगाह में,
कदम कदम पर मिले ख़ुशी की बहार आपको,
देल देता है येही दुआ बार बार आपको

आँखों की गहराई को समझ नहीं सकते
होंठों से कुछ कह नहीं सकते
कैसे बयां करें हम आपको हाल इस दिल का
तुम्हीं हो जिसके बगैर हम रह नहीं सकते

valentine 7 day sms – valentines day hindi sms 120 words – happy valentines day sms 2023

दिल की किताब में गुलाब उनका था
रात की नींद में वो ख्वाब उनका था
है कितना प्यार हमसे जब ये हमने पूछ लिया
मर जाएंगे बिना आपके ये जवाब उनका था

कसूर तो था इन निगाहों का
जो चुपके से दीदार कर बैठी
हमने तो खामोश रहने की ठानी थी
पर बेवफा ये जुबान इज़हार कर बैठी

Valentine Day SMS For Girlfriend In Hindi 140 Words

कितना प्यार है इस दिल में तेरे लिए
अगर बयां कर दिया तो
तू नहीं ये दुनिया मेरी दिवानी हो जायेगी

आँखों से आँखें मिलाकर तो देखो
हमारे दिल से दिल मिलाकर तो देखो
सारे जहाँ की खुशियां तेरे दामन में रख देंगे
हमसे प्यार का इजहार करके तो देखो

valentine’s day message to my wife – valentine’s day message across the miles – the best valentine’s day sms

दोस्ती का रिश्ता अनोखा है, ना गुलाब सा है न काँटों सा,
दोस्ती का रिश्ता तो उस डाली की तरह है जो गुलाब और कांटे,
दोनों को एक साथ जोड़े रखता हे, आखरी दम तक.

होती नहीं है मोहब्बत सूरत से
मोहब्बत तो दिल से होती है
सूरत उनकी खुद-ब-खुद लगती है प्यारी
कदर जिनकी दिल में होती है

Happy Valentines Day SMS Hindi 140

Happy Valentines Day 2023 SMS In Hindi

मुझे खामोश राहों में तेरा साथ चाहिए
तन्हा है मेरा हाथ तेरा हाथ चाहिए
जूनून ए इश्क को तेरी ही सौगात चाहिए
मुझे जीने के लिए तेरा ही साथ चाहिए

ये दुनियाँ के तमाम चेहरे
तुम्हें गुमराह कर देंगें..
तुम बस मेरे दिल में रहो,
यहाँ कोई आता जाता नहीं..

a valentine’s day message from victoria’s secret – valentine’s day message for a son

हर पल नजरें उनको देखना चाहें तो आंखों का क्या कसूर,
हर पल खुशबू उनकी आए तो सांसों का क्या कसूर,
वैसे तो सपने पूछकर नहीं आते,
पर सपने ही उनके आएं तो रातों का क्या कसूर!

मुस्कान हो तुम इस होठो की,
धड़कन हो तुम इस दिल की,
हसी हो तुम इस चेहरे की,
जान हो तुम इस रूह की!

Valentine’s Day SMS In Hindi For Friends

वो प्यारी सी हसी वो उसका खिलखिलाना,
बड़ी मासूमियत से यूं नज़रे मिलाना,
जो देखूँ मैं उसको, तोह उसका शरमाना,
मेरे दिल में हज़ारों उमंगें जगाना|

ज़िंदगी में बार बार सहारा नही मिलता,
बार बार कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,
है जो पास उसे संभाल के रखना,
खो कर वो फिर कभी दुबारा नही मिलता…

valentine’s day message in a bottle ideas – valentine day msg.com – valentine day ke sm

चले गए हैं कुछ पल के लिए,
मगर करीब हैं हर पल के लिए,
कैसे भुलाएंगे आपको एक पल के लिए,
जब हो चुका है प्यार उम्र भर के लिए!

दिल करता है जिंदगी तुजे दे दूं,
जिंदगी की सारी खुशियां तुझे दे दूं,
दे दे अगर तू भरोसा अपने साथ का,
तो यकीन मान ये सांस भी तुझे दे दूं!
हैप्पी वेलेंटाइन डे।

I Hate Valentines Day SMS In Hindi

तेरी यादों ने इस तरह बसा रखा है मुझ में इक शहर
कहीं भी जाऊं वीरानियाँ नसीब नहीं होती

इस वैलेंटाइन डे पर
पत्नी ने पूछा
आपको क्या पसंद है
और हम उन्हें देखते रहे

when girl massage to girl on valentine day – happy valentines day sms 2023 in hindi

तेरी पहली मुलाकात जिन्दगी में एक बहार लाई थी
हर आईने में तेरी तस्वीर मुझे नजर आई थी
लोग कहते हैं प्यार में नींद उड़ जाती है
हमने तो नींदों में ही प्यार की दुनिया बनाई थी

तुम जिन्दगी में आ तो गये हो
मगर ख्याल रखना
हम ‘जान’ दे देते हैं
मगर ‘जाने’ नहीं देते

Happy Valentine Day

Valentine Day Msg Hindi M – Valentine’s Day Message For a Card

मैंने तो देखा था बस एक नजर के खातिर
क्या खबर थी की रग रग में समां जाओगे तुम

एक अजनबी से मुझे इतना प्यार क्यों है
इनकार करने पर चाहत का इकरार क्यों है
उसे पाना नहीं मेरी तक़दीर में शायद
फिर उसी मोड़ पर उसी का इंतज़ार क्यों है

3 valentine’s day message – valentines day r sms – valentine day love sms.com

आज बस..तू सामने बैठ
मुझे तेरा दिदार करने दे
बातें तो हम खुद से भी कर लेंगे

चलो ये भी ठीक है शायद यूँ ही कटेगा अब सफ़र
तुम वहाँ से याद करना, हम यहाँ पर मुस्कुराएँगे

The Best Valentine’s Day Messages

मुझे मेरे कल की फिक्र तो आज भी नहीं है
पर ख्वाहिश तुझे पाने की कयामत तक रहेगी

सच्चा प्यार कभी मरता या फीका नहीं पड़ता
बल्कि वो तो वक़्त के साथ और मजबूत और गहरा होता जाता है

valentines day hd message – valentine’s day message for a couple

बाज़ार के रंगों से रंगने की मुझे जरुरत नही
किसी की याद आते ही ये चेहरा गुलाबी हो जाता है

दीवानगी में कुछ ऐसा कर जाएंगे
मुहब्बत की सारी हदें पार कर जाएंगे
वादा है तुमसे, दिल बनकर तुम धड़कोगे और सांस बनकर हम आएँगे

About the author

admin