भामाशाह कार्ड की जानकारी – Bhamashah Card Kaise Dekhe

एक उज्जवल समाज और प्रगतिशील देश के लिए नारी सशक्तिकरण अत्यंत महत्वपूर्ण है । महिला सशक्तिकरण और राज्य द्वारा महिलाओं को किसी भी सरकारी योजना के तहत मिलने वाले लाभ में पारदर्शिता लाने के लिए Bhamashah Card Rajasthan की शुरुआत की गई । राजस्थान की मुख्यमंत्री श्रीमति वसुंधरा राजे ने 15 अगस्त 2014 में इस योजना को शुरू किया । Bhamashah Card ke Fayde , Guideline, Number, से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी को PDF Form में देने जा रहे है ।

इसके अलावा आपको इस लेख के माध्यम से Bhamashah me Name Kaise Check Kare, Bhamashah ID Kaise Banaye, Bhamashah Wallet, से जुड़ी पूरी Information प्राप्त होगी ।

Launch Details

भामाशाह योजना के अंतर्गत परिवार की मुखिया महिलाओ के नाम से एक बैंक खाता खोला जाएगा । किसी भी सरकारी लाभ से मिलने वाली राशि सीधे इसी खाते में आएगी । इस कार्ड के जरिए लगभग 50 से भी ज्यादा सरकारी योजनयों का लाभ सीधे प्राप्त होता है । राजस्थान वो पहला राज्य है जिसने इस प्रकार की योजना को लागू किया है ।

भामाशाह योजना की परिकल्पना 2008 में महिला सशक्तिकरण की दिशा में समाज़ को बेहतर बनाने के उद्देश्य से की गई । जबकि 15 August 2014 को Chief Minister वसुंधरा राजे ने इस स्कीम को औपचारिक रूप से लॉन्च किया । योजना का आवेदन हेतु आपको आधार कार्ड की आवश्यकता होगी|

Bhamashah Card Kaise Banwaye

यदि आप राजस्थान के परिवार की महिला है और इस कार्ड का लाभ लेना चाहते है तो सबसे पहले आपको कार्ड बनवाना पड़ेगा । आगे आपके लिए कार्ड को बनवाने हेतु खास सूचना दी जा रही है जिसके द्वारा आप  Card correction, update, Edit, Form fill आसानी से कर पाएंगे ।

Bhamashah Card Online Apply

  • Bhamashah Card के लिए ऑनलाइन आवेदन कराने के लिए आपको सबसे पहले इसकी – Bhamashah Portal पर जाना होगा ।भामाशाह कार्ड आधिकारिक वेबसाईट
  • इसके साथ ही यदि आप ऑफलाइन aavedan कराना चाहते है तो आप offline Apply भी कर सकते है ।
  • जिसके लिए ग्राम पंचायत पर 2 , 3 दिन के शिविर लगाए जाएंगे ।
  • इसके साथ ही भारत निर्माण केंद्र समिति और पंचायत समितियों पर भी केंद्र लगाए जाएंगे।
  • आप दोनों में से किसी भी जगह जाकर आवेदन करवा सकते है ।

Registration-पंजीकरण

  • लाभ प्राप्त करने के इच्छुक सभी लाभार्थीयों को सर्वप्रथम इसका पंजीकरण करना होगा । इसके लिए राज्य के नागरिक स्वयं अपना Online रेजिस्ट्रैशन कर सकता है ।
  • भामाशाह कार्ड रेजिस्ट्रैशन के लिए सबसे पहले आपको इसकी Official Website पर जाना होगा ।
  • सबसे पहले आपके सामने एक Home Page खुल जाएगा।
  • होम पेज में नीचे की तरफ आपको Bhamashah Enrollment का लिंक दिखाई देखा ।
  • इस लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने 7 विकल्प आएंगे जिनमे से आपको Citizen Registration पर क्लिक करना होगा ।भामाशाह कार्ड सिटिज़न एनरोलमेंट
  • यहाँ आपको घर के मुखिया का नाम, आधार कार्ड नंबर , मोबाईल नंबर , लिंग और जन्म की तिथि आदि जानकारी को सही सही भरना होगा ।
  • अंत में आप Submit -सबमिट पर क्लिक कर दीजिए । आपकी स्क्रीन पर एक एनरॉलमेंट नंबर आ जाएगा जिसे आप सुरक्षित कर लीजिए ।
  • इस प्रकार आपके पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी हो जाती है ।

Bhamashah Card Status Check Online

  • bamasa kad का स्टैटस chek करने के लिए आपको रसीद संख्या या परिवार पहचान संख्या पता होनी चाहिए ।
  • स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले Status Check Page पर जाए ।
  • यहाँ आपको रसीद संख्या या परिवार पहचान संख्या में से किसी एक विकल्प को चुनकर उसके नंबर  डालना होगा ।
  • फिर नीचे दिए गए लिंक खोजे(Search) पर क्लिक करके स्टैटस चेक कर सकते है ।

Bhamashah Card Download Online

  • कार्ड के लिए पंजीकरण कराने के बाद आपको एक ID और Password प्राप्त होगा उसकी सहायता से आपको सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाईट  पर जाकर login करना होगा ।
  • लॉगिन करने के पश्चात आपको बाई हाथ की तरफ एक Citizen App दिखाई देगा ।
  • फिर आपको मुखिया का नाम Search करके उसपर क्लिक करना होगा ।
  • आपके Mobile पर एक OTP  आएगा जिसको भरकर उसका सत्यापन कर दीजिए ।
  • फिर आप Download E-Card बटन को दबाए आपके सामने bhamashah card image open हो जाएगी ।
  • इस तरह से आप अपना कार्ड डाउनलोड कर e bhamashah card print भी करा सकते है

Bhamashah Card Me Naam Kaise Jode

  1. परिवार के किसी भी सदस्य का नाम जोड़ने के लिए सबसे पहले राजस्थान एसएसो Portal पर जाए और Login करे।
  2. लॉगिन करने के बाद जब आप Citizen Enrollment पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने 4 ऑप्शन आएंगे जिसमे से आपको सिटिज़न ऐड मेम्बर पर जाए ।
  3. फिर आपको सदस्य का आधार कार्ड नंबर डालना होगा इसके साथ ही फोटो भी अपलोड करनी होगी
  4. फिर आपके नंबर पर एक verification code आएगा जिसके द्वारा आपको सत्यापन करना होगा ।
  5. उसके बाद आपके कुछ अन्य दस्तावेजों से संबंधित जानकारी पूछी जाएगी जिन्हे भरकर आपको upload करना होगा
  6. फिर ओके बटन पर को दबा दीजिए । लगभग एक महीने के अंदर सदस्य का नाम जुड़ जाएगा ।

Bhamashah Card Documents Required

राज्य सरकार की इस स्कीम के लिए Apply  करने के लिए निम्नलिखित दस्तावजों के आवश्यकता होगी ।

  1. आधार कार्ड Aadhar card no
  2. स्थाई निवास प्रमाण पत्र
  3. वोटर आई डी कार्ड
  4. बैंक अकाउंट नंबर
  5. राशन कार्ड- Pan Card
  6. बीपीएल कार्ड
  7. पासपोर्ट साइज़ फोटो
  8. Mobile Number

यदि किसी कारण वश आपका मोबाईल नंबर की सेवाईं समाप्त हो जाती है तो आपको bhamashah card mobile number update कराने की भी सुविधा उपलब्ध है ।

Bhamashah Card Eligibility

यदि आप जानना चाहते who can take benefits of bhamashah card और उसकी पात्रता क्या होनी चाहिए तो इसके लिए आगे की जानकारी उपलब्ध है ।

  • राजस्थान में रहने वाले प्रत्येक परिवार इस प्लान का लाभ उठाने के पात्र है ।
  • इसके लिए उनको राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए ।
  • परिवार की एक महिला के नाम से भामाशाह कार्ड जारी होना चाहिए ।
  • खाते में से राशि को निकालने का हक बस परिवार की महिला का होगा जिसके नाम से कार्ड बना होगा ।
  • इस योजना का लाभ किसी अन्य राज्य जैसे mp,up के नागरिक नहीं ले सकते ।

Bhamashah Card Toll Free Number

यदि आपको भामाशाह कार्ड से संबंधित किसी भी प्रकार की कोई परेशानी है तो आप इसके Helpline Number पर भी फोन कर सकते है । इसके अलावा ईमेल भेजकर भी अपनी शिकायत दर्ज कर सकते है।

Disclaimer: हमारी वेबसाइट किसी भी जानकारी की ज़िम्मेदारी नहीं लेती है अतः कॉल करने से पहले राजस्थान सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ| यह सारे नंबर्स health.rajasthan.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट से लिए गए हैं जो आप इधर से भी देख सकते हैं|
https://health.rajasthan.gov.in/content/raj/medical/bhamashah-swasthya-bima-yojana/en/contact-us.html

टोल फ्री नंबर :- 1800 180 6127

About the author

admin