एक उज्जवल समाज और प्रगतिशील देश के लिए नारी सशक्तिकरण अत्यंत महत्वपूर्ण है । महिला सशक्तिकरण और राज्य द्वारा महिलाओं को किसी भी सरकारी योजना के तहत मिलने वाले लाभ में पारदर्शिता लाने के लिए Bhamashah Card Rajasthan की शुरुआत की गई । राजस्थान की मुख्यमंत्री श्रीमति वसुंधरा राजे ने 15 अगस्त 2014 में इस योजना को शुरू किया । Bhamashah Card ke Fayde , Guideline, Number, से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी को PDF Form में देने जा रहे है ।
इसके अलावा आपको इस लेख के माध्यम से Bhamashah me Name Kaise Check Kare, Bhamashah ID Kaise Banaye, Bhamashah Wallet, से जुड़ी पूरी Information प्राप्त होगी ।
Launch Details
भामाशाह योजना के अंतर्गत परिवार की मुखिया महिलाओ के नाम से एक बैंक खाता खोला जाएगा । किसी भी सरकारी लाभ से मिलने वाली राशि सीधे इसी खाते में आएगी । इस कार्ड के जरिए लगभग 50 से भी ज्यादा सरकारी योजनयों का लाभ सीधे प्राप्त होता है । राजस्थान वो पहला राज्य है जिसने इस प्रकार की योजना को लागू किया है ।
भामाशाह योजना की परिकल्पना 2008 में महिला सशक्तिकरण की दिशा में समाज़ को बेहतर बनाने के उद्देश्य से की गई । जबकि 15 August 2014 को Chief Minister वसुंधरा राजे ने इस स्कीम को औपचारिक रूप से लॉन्च किया । योजना का आवेदन हेतु आपको आधार कार्ड की आवश्यकता होगी|
Bhamashah Card Kaise Banwaye
यदि आप राजस्थान के परिवार की महिला है और इस कार्ड का लाभ लेना चाहते है तो सबसे पहले आपको कार्ड बनवाना पड़ेगा । आगे आपके लिए कार्ड को बनवाने हेतु खास सूचना दी जा रही है जिसके द्वारा आप Card correction, update, Edit, Form fill आसानी से कर पाएंगे ।
Bhamashah Card Online Apply
- Bhamashah Card के लिए ऑनलाइन आवेदन कराने के लिए आपको सबसे पहले इसकी – Bhamashah Portal पर जाना होगा ।
- इसके साथ ही यदि आप ऑफलाइन aavedan कराना चाहते है तो आप offline Apply भी कर सकते है ।
- जिसके लिए ग्राम पंचायत पर 2 , 3 दिन के शिविर लगाए जाएंगे ।
- इसके साथ ही भारत निर्माण केंद्र समिति और पंचायत समितियों पर भी केंद्र लगाए जाएंगे।
- आप दोनों में से किसी भी जगह जाकर आवेदन करवा सकते है ।
Registration-पंजीकरण
- लाभ प्राप्त करने के इच्छुक सभी लाभार्थीयों को सर्वप्रथम इसका पंजीकरण करना होगा । इसके लिए राज्य के नागरिक स्वयं अपना Online रेजिस्ट्रैशन कर सकता है ।
- भामाशाह कार्ड रेजिस्ट्रैशन के लिए सबसे पहले आपको इसकी Official Website पर जाना होगा ।
- सबसे पहले आपके सामने एक Home Page खुल जाएगा।
- होम पेज में नीचे की तरफ आपको Bhamashah Enrollment का लिंक दिखाई देखा ।
- इस लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने 7 विकल्प आएंगे जिनमे से आपको Citizen Registration पर क्लिक करना होगा ।
- यहाँ आपको घर के मुखिया का नाम, आधार कार्ड नंबर , मोबाईल नंबर , लिंग और जन्म की तिथि आदि जानकारी को सही सही भरना होगा ।
- अंत में आप Submit -सबमिट पर क्लिक कर दीजिए । आपकी स्क्रीन पर एक एनरॉलमेंट नंबर आ जाएगा जिसे आप सुरक्षित कर लीजिए ।
- इस प्रकार आपके पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी हो जाती है ।
Bhamashah Card Status Check Online
- bamasa kad का स्टैटस chek करने के लिए आपको रसीद संख्या या परिवार पहचान संख्या पता होनी चाहिए ।
- स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले Status Check Page पर जाए ।
- यहाँ आपको रसीद संख्या या परिवार पहचान संख्या में से किसी एक विकल्प को चुनकर उसके नंबर डालना होगा ।
- फिर नीचे दिए गए लिंक खोजे(Search) पर क्लिक करके स्टैटस चेक कर सकते है ।
Bhamashah Card Download Online
- कार्ड के लिए पंजीकरण कराने के बाद आपको एक ID और Password प्राप्त होगा उसकी सहायता से आपको सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर login करना होगा ।
- लॉगिन करने के पश्चात आपको बाई हाथ की तरफ एक Citizen App दिखाई देगा ।
- फिर आपको मुखिया का नाम Search करके उसपर क्लिक करना होगा ।
- आपके Mobile पर एक OTP आएगा जिसको भरकर उसका सत्यापन कर दीजिए ।
- फिर आप Download E-Card बटन को दबाए आपके सामने bhamashah card image open हो जाएगी ।
- इस तरह से आप अपना कार्ड डाउनलोड कर e bhamashah card print भी करा सकते है
Bhamashah Card Me Naam Kaise Jode
- परिवार के किसी भी सदस्य का नाम जोड़ने के लिए सबसे पहले राजस्थान एसएसो Portal पर जाए और Login करे।
- लॉगिन करने के बाद जब आप Citizen Enrollment पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने 4 ऑप्शन आएंगे जिसमे से आपको सिटिज़न ऐड मेम्बर पर जाए ।
- फिर आपको सदस्य का आधार कार्ड नंबर डालना होगा इसके साथ ही फोटो भी अपलोड करनी होगी
- फिर आपके नंबर पर एक verification code आएगा जिसके द्वारा आपको सत्यापन करना होगा ।
- उसके बाद आपके कुछ अन्य दस्तावेजों से संबंधित जानकारी पूछी जाएगी जिन्हे भरकर आपको upload करना होगा
- फिर ओके बटन पर को दबा दीजिए । लगभग एक महीने के अंदर सदस्य का नाम जुड़ जाएगा ।
Bhamashah Card Documents Required
राज्य सरकार की इस स्कीम के लिए Apply करने के लिए निम्नलिखित दस्तावजों के आवश्यकता होगी ।
- आधार कार्ड Aadhar card no
- स्थाई निवास प्रमाण पत्र
- वोटर आई डी कार्ड
- बैंक अकाउंट नंबर
- राशन कार्ड- Pan Card
- बीपीएल कार्ड
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- Mobile Number
यदि किसी कारण वश आपका मोबाईल नंबर की सेवाईं समाप्त हो जाती है तो आपको bhamashah card mobile number update कराने की भी सुविधा उपलब्ध है ।
Bhamashah Card Eligibility
यदि आप जानना चाहते who can take benefits of bhamashah card और उसकी पात्रता क्या होनी चाहिए तो इसके लिए आगे की जानकारी उपलब्ध है ।
- राजस्थान में रहने वाले प्रत्येक परिवार इस प्लान का लाभ उठाने के पात्र है ।
- इसके लिए उनको राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए ।
- परिवार की एक महिला के नाम से भामाशाह कार्ड जारी होना चाहिए ।
- खाते में से राशि को निकालने का हक बस परिवार की महिला का होगा जिसके नाम से कार्ड बना होगा ।
- इस योजना का लाभ किसी अन्य राज्य जैसे mp,up के नागरिक नहीं ले सकते ।
Bhamashah Card Toll Free Number
यदि आपको भामाशाह कार्ड से संबंधित किसी भी प्रकार की कोई परेशानी है तो आप इसके Helpline Number पर भी फोन कर सकते है । इसके अलावा ईमेल भेजकर भी अपनी शिकायत दर्ज कर सकते है।
Disclaimer: हमारी वेबसाइट किसी भी जानकारी की ज़िम्मेदारी नहीं लेती है अतः कॉल करने से पहले राजस्थान सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ| यह सारे नंबर्स health.rajasthan.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट से लिए गए हैं जो आप इधर से भी देख सकते हैं|
https://health.rajasthan.gov.in/content/raj/medical/bhamashah-swasthya-bima-yojana/en/contact-us.html
टोल फ्री नंबर :- 1800 180 6127