भाई बहन का रिश्ता एक अटूट और प्यार भरा होता है। हर भाई के लिए उसकी बहन और बहन के लिए उसका भाई बहुत ही महत्वपूर्ण होते हैं। परंतु दो भाइयों का रिश्ता बहुत ही नटखट एवं चंचल होता है जिसमें उनके प्रेम कि कोई भी सीमा नहीं होती। वह लोग बहुत ही भाग्यशाली होते हैं जिन का भाई उनके साथ होता है। परंतु आज के समय में ज्यादातर भाई भाई कि एक दूसरे से बनती नहीं है लेकिन कुछ रिश्ते ऐसे होते हैं जो बहुत ही मजबूत एवं अटूट होते हैं। उन्हें जितना भी तोड़ने की कोशिश कर लो वह अटूट रहते हैं इसी कारणवश हम आपके लिए आज के इस पोस्ट के माध्यम से बेस्ट भाई ब्रदर स्टेटस की जानकारी लाए हैं जो कि आप व्हाट्सएप फेसबुक इंस्टाग्राम टि्वटर पर साझा कर सकते हैं।
best brother status in
bhai bhai status in hindi for fb
भाई पर मुसीबत आये तो भाई संभाल लेता हैं, दम इतना होता है कि पीछे हटने का नाम नहीं लेता हैं |
बड़ा भाई बाप जैसा होता हैं और छोटा भाई दोस्त जैसा होता हैं, बहन की नजर में भाई किसी हीरो से कम नही होते हैं, भाई का प्यार किसी आशीर्वाद से कम नही होता हैं
I love you, you were there for me, you protected me, and most of all, you loved me. We’d fight, scream, and argue, but, under it, all, is a love. That only exists, in a brother, and a sister.
ऊपर हमने आपको Bhai ka status, brother status in punjabi language for fb , बरोथेर स्टेटस इन हिंदी, बरोथेर सिस्टर स्टेटस, love u brother status, बरोथेर ऐटिटूड स्टेटस इन हिंदी, cute bhai status in hindi, kamina bhai status, in hindi 2 line, bhai bhai ke liye shayari आदि की जानकारी दी है जिस आप अपने दोस्तों, भाइयों, परिजनों व सोशल मीडिया पर साझा कर सकते हैं|