Anti Child Labour Day Quotes – World Anti Child Labour Day Slogans in Hindi For Facebook & Whatsapp

Child Labour Day Sayings

Anti Child Labour Day 2020: प्रत्येक वर्ष 12 जून को, विश्व दिवस बाल श्रमिकों की दुर्दशा को उजागर करने के लिए सरकारों, नियोक्ताओं और श्रमिक संगठनों, नागरिक समाज के साथ-साथ दुनिया भर के लाखों लोगों को एक साथ लाता है और उनकी मदद के लिए क्या किया जा सकता है। अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) ने बाल श्रम की वैश्विक सीमा और इसे खत्म करने के लिए आवश्यक कार्रवाई और प्रयासों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए 2002 में बाल दिवस के खिलाफ विश्व दिवस का शुभारंभ किया।

Anti Child Labour Day Quotes

बच्चे है देश की शान, मत बेचो इन्हें मजदूरी के हाथ। Share on X जो बच्चों से मजदूरी कराएगा, वह जीवन भर दुख पाएगा। Share on X बाल मजदूरी की बेड़ियां काटो, बच्चों को आजाद कराओ। Share on X बाल मजदूरी हटाओ, बालकों का करो उत्थान। Share on X

Child Labour Day Sayings

अच्छे मां बाप वही, जो बच्चों को पढ़ाए और मजदूरी को भगाए। Share on X बचपन छीन लिया बाल मजदूरी ने, अब तो बाल मजदूरी हटाओ। Share on X बच्चा-बच्चा करे यही पुकार, अब और नहीं सहेंगे बाल मजदूरी का वार। Share on X बच्चों से मजदूरी कराओगे, तो जीवन में कभी सुख नहीं पाओगे। Share on X

Slogans in English

गांव-गांव शहर-शहर अब एक ही नारा, बच्चों को मजदूरी से बचाओ। Share on X बच्चों को पढ़ाओ, बाल मजदूरी हटाओ। Share on X

Anti Child Labour Quotes in Hindi

बच्चों का उज्जवल भविष्य वही होगा, जहां बाल श्रम नहीं होगा। Share on X बाल मजदूरी करवाओगे, तो जेल की हवा खाओगे। Share on X आजाद देश की एक ही पुकार, बच्चों को भी बाल श्रम से आजादी दिलाओ। Share on X हम सब ने यह ठाना है, बाल मजदूरी को देश से मिटाना है। Share on X

World Anti Child Labour Day Quotes in Hindi

बाल श्रम पर प्रतिबंध लगाओ, बच्चों का जीवन बचाओ। Share on X मजदूरी के चंद रुपयों ने छीन लिया बचपन का प्यार। Share on X

Child Labour Quotes

चलो एक अच्छा काम करें, एक बच्चे को बाल मजदूरी से हटाए। Share on X मजबूरी चाहे कितनी भी हो, बच्चों से मजदूरी न कराए। Share on X

Slogans in Marathi

शिक्षा से बाल मजदूरी को दूर भगाएं, देश को अंधकार से बचाएं। Share on X बाल मजदूरी हटाओ, बच्चों का बचपन बचाओ। Share on X

Slogan on Child Labour in English

बच्चों बनाओ बाल मजदूरी से दूरी, वरना जिंदगी रह जाएगी अधूरी। Share on X बाल मजदूरी है अभिशाप बच्चों से काम करवाना है पाप। Share on X

Child Labour Day in poster

ऊपर हमने आपको child labour quotes goodreads, child labour quotes by apj abdul kalam, child labor quotes industrial revolution, quotes on child labour by kailash satyarthi, quotes on child labour by gandhi, quotes on child labour in hindi, child labour quotes in tamil, poster on child labour with slogan in english, आदि की जानकारी दी है जिसे आप हर साल 2008, 2009, 2010, 2011, 2012, 2013, 2014, 2015, 2016, 2017 के लिए विश्व तंबाकू दिवस स्टेटस, Message, SMS, Quotes, WhatsApp Status, Sayings, Slogans, Jokes 140 & 120 Words Character तथा भाषा Hindi, Kannada, English, Urdu, Punjabi, Bengali, Tamil, Telugu, Malayalam, Marathi, Nepali के Language Font के 3D Image, HD Wallpaper, Photos, Pictures, Pics, Greetings, Free Download जानना चाहे तो यहाँ से जान सकते है|

बाल मजदूरी करवाओगे, तो मुश्किल में पड़ जाओगे। Share on X आज एक नया नियम बनाओ, बच्चों से मजदूरी मत करवाओ। Share on X

ऐसी भी क्या लाचारी जो बच्चों
पर पड़ती है भारी, बाल श्रम हटाओ।

बाल श्रम हटाओ, बच्चों का बचपन बचाओ।

Anti Child Labour Day Quotes

जन-जन में यह बात फैलाओ,
बाल मजदूरी पर लगाम लगाओ।

रोते बच्चे करते पुकार,
बाल मजदूरी से हमें बचाओ।

बाल श्रम हटाओ, स्कूल की राह दिखाओ।

मत करो कोमल हाथों पर इतना अत्याचार,
नहीं सह पाएंगे बजरी और कंकर की मार।

बाल मजदूरी में कुछ नहीं पाओगे,
पढ़ लिखकर कुछ बन जाओगे।

हम सब ने यह ठाना है,
बाल श्रम से देश को बचाना है।

आवाज उठाओ, बाल मजदूरी हटाओ,
देश का भविष्य बचाओ।

बचपन के दिन फिर नहीं आएंगे,
बाल मजदूरी करके इन्हें मत गवाना।

मजदूरी करोगे तो मजदूर बनोगे,
पढ़ोगे लिखोगे तो अफसर बनोगे।

नन्हे हाथों से हथौड़ी छुड़ाओ,
कलम पकड़ाओ।

बच्चों से मत लगाओ उम्मीद,
बच्चों की उम्मीद बनो।

शिक्षा को अपनाओ, बाल श्रम को हटाओ।

बच्चों के बचपन पर मत लगाओ ताला,
नहीं तो देश के विकास पर लग जाएगा ताला।

नन्हे हाथ नहीं सह पाएंगे, परिश्रम का भार।

About the author

admin