पिता दिवस पर कुछ लाइनें – Lines on Father’s Day in Hindi – फादर्स डे पर 10 लाइन

Father’s Day 2020: पिता हमारे लिए सबसे ख़ास इंसान होते हैं | जितनी ख़ास हमारी माँ है हमारे लिए उतने ही हमारे पापा ही हमरे लिए मायने रखते हैं| माँ बहुत ही मासूम होती पर पापा बाहर से सख्त रहते हुए पूरे घर का बोझ अपने कंधो पर उठाते हैं और माथे पर एक शिकन नहीं आने देते| वो हमारी सारी इच्छा पूरी करते हैं चाहे अपनी इच्छा पूरी न हो| इसलिए इस फादर्स डे 2020 जो की 16 जून को है हम लाये हैं कुछ few lines on fathers day, some lines on fathers day, 10 lines on fathers day, few lines on fathers day in hindi, 10 lines on fathers day, 5 lines on fathers day, आदि की जानकारी देंगे|

फादर्स डे पर कुछ लाइनें

  1. मेरे पिता’ मेरे जीवन में एक आदर्श व्यक्ति हैं।
  2. वो मेरे सच्चे हीरो हैं और हमेशा के लिये मेरे सबसे अच्छे दोस्त हैं।
  3. किसी भी परेशानी में वो हमेशा मेरी मदद करते हैं।
  4. वो नयी दिल्ली के एक लिमिटेड कंपनी में एक इंटरनेट मार्केटिंग मैनेजर हैं।
  5. अपनी सौम्यता और विनम्रता के कारण समाज के साथ ही साथ अपने ऑफिस में भी वो बहुत ही प्रसिद्ध इंसान हैं।
  6. वो बहुत बुद्धिमान पुरुष हैं और हमेशा दूसरों की परेशानी में उसकी मदद करते हैं।
  7. वो हमारे परिवार के मुखिया हैं और सभी पारिवारिक सदस्यों को सलाह और निर्देश देते हैं।
  8. वो पड़ोसियों की भी खूब मदद करते हैं।
  9. वो मेरे हर शिक्षक-अभिभावक मीटिंग में मुझे ले जाते हैं और मेरे शिक्षक से मेरे प्रदर्शन के बारे चर्चा करते हैं।
  10. I LOVE YOU PAPA

मेरा अभिमान पिता

  • मेरा साहस मेरी इज्जत मेरा सम्मान है पिता।
  • मेरी ताकत मेरी पूँजी मेरी पहचान है पिता।
  • घर की इक-इक ईट में शामिल उनका खून पसीना।
  • सारे घर की रौनक उनसे सारे घर की शान पिता।
  • मेरी शोहरत मेरा रूतबा मेरा है मान पिता।
  • मुझको हिम्मत देने वाले मेरा हैं अभिमान पिता।
  • सारे रिश्ते उनके दम से सारे नाते उनसे हैं।
  • सारे घर के दिल की धड़कन सारे घर की जान पित।
  • शायद रब ने देकर भेजा फल ये अच्छे कर्मों का।
  • उसकी रहमत उसकी नेमत उसका है वरदान पिता।

Father’s day lines in hindi

बचपन की यादें

आज भी वो प्यारी मुस्कान याद आती है।

जो मेरी शरारतों से पापा के चेहरे पर खिल जाती थी।
अपने कन्धों पर बैठाकर वो मुझे दुनिया की सैर कराते थे।
जहां भी जाते मेरे लिए ढेर सारे तोहफे लाते थे।
मेरे हर जन्मदिन पर वो मुझे साथ मंदिर ले जाते थे।
मेरे हर रिजल्ट का बखान पूरी दुनिया को बताते थे।
मेरी जिंदगी के सारे सपने उनकी आँखों में पल रहे थे।
मेरे लिए खुशियों का आशियाना वो हर पल बन रहे थे।
मेरे सपने उनके साथ चले गए मेरे पापा मुझे छोड़ गए।
अब आँखों में शरारत नहीं बस आंसू ही दीखते हैं।
एक बार तो वापस आ जाओ पापा।
हैप्पी फादर्स डे तो सुन जाओ पापा।

Some lines on father’s day in hindi

पिता क्या है –

पिता एक उम्मीद है, एक आस है
परिवार की हिम्मत और विश्वास है,
बाहर से सख्त अंदर से नर्म है
उसके दिल में दफन कई मर्म हैं।

पिता संघर्ष की आंधियों में हौसलों की दीवार है
परेशानियों से लड़ने को दो धारी तलवार है,
बचपन में खुश करने वाला खिलौना है
नींद लगे तो पेट पर सुलाने वाला बिछौना है।

पिता जिम्मेवारियों से लदी गाड़ी का सारथी है
सबको बराबर का हक़ दिलाता यही एक महारथी है,
सपनों को पूरा करने में लगने वाली जान है
इसी से तो माँ और बच्चों की पहचान है।

पिता ज़मीर है पिता जागीर है
जिसके पास ये है वह सबसे अमीर है,
कहने को सब ऊपर वाला देता है ए संदीप
पर खुदा का ही एक रूप पिता का शरीर है।

Father’s day special lines in hindi

पापा तुम कितने अच्छे हो
पापा तुम कितने अच्छे हो।
बड़े हो गए इतने लम्बे।
मगर अभी मन से बच्चे हो।
पापा तुम कितने अच्छे हो।
दीदी के प्यारे मास्टर जी।
भैया के हो जिगरी दोस्त।
घोड़ा बनकर हमें बिठाते।
और खिलाते मक्खन टोस्ट।
जीवन की खुशियाँ मिल जातीं।
जब मिल जाते मम्मी-पापा।
पिज्जा बर्गर आइसक्रीम संग।
जब हम करते सैर सपाटा।
मम्मी तुम कितनी अच्छी हो।
पापा तुम कितने अच्छे हो।

Fathers day quote in hindi from daughter

मेरे प्यारे पिताजी

  • माँ ममता का सागर है
  • पर उसका किनारा है पिताज
  • माँ से ही बनता घर है
  • पर घर का सहारा है पिताजी
  • माँ आँखों की ज्योति है
  • पर आँखों का तारा है पिताजी
  • माँ से स्वर्ग है माँ से बैकुंठ
  • माँ से ही है चारों धाम
  • पर इन सब का द्वारा है पिताजी

आइये देखें fathers day inspirational quotes, fathers day quotes from daughter, fathers day quotes from son, father quotes from daughter, father quotes from son, famous quotes about fathers, good father quotes, fathers day quotes funny,पिता और पुत्री पर कविता, माता पिता पर दोहे, पिता की याद में, पापा के जन्मदिन पर कविता, माता पिता पर श्लोक, पिता को श्रद्धांजलि कविता, Father को भेज सकते जिन्हे हम पापा, फादर, डैड, डैडी, पिताजी, पिता, पा, पापाजी, daddy और papa के नाम से भी जानते हैं|

Heart touching lines for father’s day in hindi

पिता जीवन है, संबल है, शक्ति है।
पिता सृष्टि के निर्माण की अभिव्यक्ति है।
पिता उंगली पकडे तो बच्चे का सहारा है।
पिता कभी कुछ खट्टा, कभी खारा है।
पिता पालन है, पोषण है, परिवार का अनुशासन है।
पिता धौंस से चलने वाला प्रेम का प्रशासन है।
पिता रोटी है, कपड़ा है, मकान है।
पिता छोटे से परिंदे का बड़ा आसमान है।
पिता अप्रदर्शित अनंत प्यार है।
पिता है तो बच्चों को इन्तजार है।
पिता से ही बच्चों के ढेर सारे सपने हैं।
पिता है तो बाजार के सब खिलौने अपने हैं।
पिता से ही परिवार में प्रतिपल राग है।
पिता से ही माँ की बिंदी और सुहाग है

इस साल के साथ वर्ष 2007, 2008, 2009, 2010, 2011, 2012, 2013, 2014, 2015, 2016, 2017 के लिए Message, SMS, Quotes, Sayings, Slogans, Pictures अपने  आदि को पिक्स, shubecchha, शुभेच्छा, फोटो, इमेजेज, वॉलपेपर आदि जिसे आप whatsapp, facebook व instagram पर अपने groups में share कर सकते हैं|

10 lines on father’s day in Hindi

मेरे पापा अच्छे हैं, हम सब उनके बच्चे हैं।
हमको सुबह उठाते हैं पढने को बैठाते हैं।
जब हम पढने लगते हैं तो मॉर्निंग वाक् पर जाते हैं।
पापा के बाहर जाते ही हम सब धूम मचाते हैं।
सुबह दूध ले आने को भी पापा डेली जाते हैं।
ऑफिस उनका दूर हैं, साहब उनका क्रूर है।
अगर देर हो जाती उनको तगड़ी डांट पिलाते हैं।
देर शाम घर आते हैं, सब्जी भी ले आते हैं।
थककर चूर हुए रहते भी पापा हमें पढ़ाते हैं।
जब हम गलती करते हैं, नहीं किसी से डरते हैं।
तब पापा गुर्राते हैं, जोर-जोर चिल्लाते हैं।
पहले जो भी मिलता है उसे पीटते जाते हैं।
जब हम पीते जाते हैं, मम्मी-पापा भिड़ जाते हैं।
मम्मी के झगडा करने पर पापा भी डर जाते हैं।
हम सब चिप कर देखा करते और मजाक उड़ाते हैं।

Father’s day 2020 date in India: फादर्स डे यानी की पिता दिवस इस साल 16 जून 2020 को मनाया जाएगा जो की Sunday को है| आइये देखें कुछ father’s day lines in hindi, फादर्स डे पर निबंध, father’s day best quote in hindi, पिता दिवस पर कविता, fathers day best lines in hindi, happy fathers day best lines in hindi, father’s day shayari in Hindi, father’s day 2017 lines in hindi, Happy Fathers Day Wishes in Hindi, happy father’s day lines in hindi, father’s day special lines for hindi, fathers Day Quotes in Hindi, happy father day quote in hindi, father’s day special quote in hindi, few lines on father day in hindi, पिता दिवस पर पांच लाइन्स लिखो, पिता दिवस पर लाइन्स in marathi, Happy Father’s day Message, Some Lines on father’s day for class 6, Few Lines on father’s day for class 2 in 100 words, 150 words, 200 words, 400 words जिसे आप pdf download भी कर सकते हैं|

About the author

admin