Aadhaar Card Yojana: आधार कार्ड योजना ने हमारे देश में कई बदलाव किये हैं जो की काफी प्रभावशाली हैं| adhar card uid एक सरकारी दस्तावेज़ है जो की आजकल हर सरकारी कार्य में आवश्यक कर दिया गया है| भारत सरकार ने इसको बनवाना अनिवार्य कर दिया है आज आप इसको एक पहचान पत्र के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते है|आइये जानें आधार कार्ड का इतिहास, Aadhar Card plan, आधार कार्ड के नुकसान व आधार कार्ड के फायदे|
आधार कार्ड क्या है?
Aadhaar Card Kya hai: Aadhar card की फुल फॉर्म होता है Unique Identification Number (यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर). आधार संख्या आम आदमी की पहचान के तौर पर काम करता है| भारत सरकार द्वारा भारत के प्रत्येक नागरिक को 12 अंक का अद्वितीय पहचान संख्या दी गयी है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) आधार कार्ड की आधार नंबर व कार्ड की देखरेख करती है|
आधार कार्ड की उपयोगिता
- आज के समय में यदि आपका मोबाइल नंबर आधार से नहीं लिंक है तो कंपनी उस नंबर को बंद कर रही है यानि की अब आपको अपना आधार नंबर से फ़ोन नंबर भी जुड़वाना अनिवार्य है |
- यदि आप अपना पैन कार्ड भी बनवाना चाहते है तो उसके लिए भी आपके पास आधार होना आवश्यक है|
यदि आप अपना अकाउंट यानि की खाता भी खुलवाना चाहते है तो हर बैंक ने आधार कार्ड अनिवार्य कर दिए है यानि की अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो अपना खाता भी नहीं खुलवा सकते है किसी भी बैंक के अंदर | - सरकार जो एल पी जी की सब्सिडी देती है यदि आप उसको भी लेना चाहते है तो आपके पास में आधार होना ज़रूरी है | क्यों की जब तक आप आधार का नंबर नहीं जमा करते है आपके खाते में सब्सिडी नहीं भेजी जाएगी|
- आपको जब भी कोई फॉर्म को भरना होगा तब आप आधार को अपनी पहचान पत्र के रूप में भी प्रयोग कर सकते है |
- जब भी आप पासपोर्ट या किसी अन्य डॉक्यूमेंट के लिए आवेदन देते है तो उस में भी आधार ज़रूरी होता है| जिस को आप अपने घर के पते के रूप में लगा सकते है |
- यदि आप कही पर नौकरी करते है और आपका पी एफ खाता है तो उस खाते में से रुपये निकलने के लिए भी आपको आधार की ज़रूरत होती है |
- यदि आप किसी के खाती से पैसो को मगवाना भी चाहते है तो उस के लिए भी आप को आधार कार्ड की आवश्यकता होती है |
आधार नंबर * के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
यदि आपके पास आधार नहीं है तो आप घर से ही आवेदन दे सकते है |क्यो कि आज के समय में ये एक बहुत ही आवश्यक वस्तु है | ई आधार download करने के लिए स्टेप्स फॉलो करें:
- इस के आप इंटरनेट से फॉर्म को डाउनलोड कर सकते है या फिर आधार केंद्र से भी फॉर्म को ला सकते है|
- अब आपको इस में दिए गए निर्देशो का पालन करना होगा जैसे की उस में मिली सभी जानकारियों को भरना होगा फिर उस में आपकी फोटो को चिपकना होगा |
- उस के बाद वे फॉर्म को आप को नज़दीकी ऑफिस में ले जाना होगा और जमा करवाना होगा जब आप जमा करवाते है तो वे आपकी फिन्गर यानि की प्रिंट लिया जाता है और उसी प्रकार आपकी आँखों का यानि की आईज का भी प्रिंट लिया जाता है |
- इसके बाद वो आपको एक रसीद देंगे जिस में आपका एक पहिचान संख्या होगी | याद रहे ये रसीद कही खोये नहीं ये संभाल कर रखे |
- अब ३० से ४० दिन के बाद आपको आपका आधार प्राप्त हो जायेगा यदि कभी अधिक समय लग रहा है तो हो सकता है की जांच पड़ताल पूरी नहीं हो पायी है इसलिए अधिक समय लग सकता है इसके लिए आप कुछ और दिन भी प्रतीक्षा कर सकते है |
- जब आपको सूचना प्राप्त हो की आपका आधार बन चूका है तो आप उस रसीद के साथ जा कर जहा पर अपने फॉर्म को जमा किया था वह से उसकी कॉपी यानि की अपना आधार कार्ड ले सकते है |
आप चाहे तो आधार की आधिकारिक वेबसाइट पर भी फोटो में दिए स्टेप्स को फॉलो कर अपना आधार डाउनलोड कर सकते हैं|