EPFO से UAN को ऑनलाइन आधार से कैसे जोड़ें

Aadhaar ऑनलाइन के साथ UAN कैसे लिंक करें

EPFO se UAN ko Online Aadhaar se Kaise Jode: यानी की कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने हाल ही में एक नई ऑनलाइन सुविधा शुरू करी है| जहां ईपीएफओ के सदस्य पोर्टल पर लॉगिन कर अपने संबंधित आधार संख्या से अपने uan यानी यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (यूएएन) व अन्य जानकारी को जोड़ (लिंक) सकते हैं, जिसे सीडिंग भी कहते हैं| इस नई सुविधा की मदद से ईपीएफओ सेवाओं को काफी जल्दी व आसानी से पहुंचाने में मदद करेगी| श्रम और रोजगार मंत्रालय ने हाल ही में यह बयान दिया था जहां कहा गया था की सदस्य ईपीएफओ कॉम पर जाकर अपने uan को एपफओ से जोड़ सकते हैं|आई जाने How to Link EPFO ​​with UAN Online.

एपफओ लिंक आधार: यूआईडीएआई (uidai) के द्वारा दिए 12-अंक वाले पहचान नंबर – Aadhaar Card यानी की UID (यूनिक पहचान संख्या) के साथ UAN को लिंक करने के बाद एपफओ सदस्य ऑनलाइन ईपीएफओ सेवाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं।

EPFO से UAN को ऑनलाइन आधार से कैसे जोड़ें

Aadhaar ऑनलाइन के साथ UAN कैसे लिंक करें

आधार कार्ड के साथ एपफओ खाते को लिंक कर ईपीएफओ की सर्विसेज डिजिटल इस्तेमाल करने के लिए निचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें:

  1. सबसे पहले EPFO की आधिकारिक website पर जाएं जो की www.epfindia.com है|
  2. अब होमपेज पर ‘Online Services’ सेक्शन पर क्लिक करें|
  3. अब ‘Online Services’ के अंदर जा कर ‘e-KYC Portal’ पर क्लिक करें|
  4. इसके बाद ‘Link UAN Aadhaar’ पर क्लिक करें|
  5. अब UAN, मोबाइल नंबर को यूएएन के साथ निर्देशित क्षेत्रों में भरें और ‘Genearate OTP’ बटन पर क्लिक करें|
  6. अब आपके मोबाइल पर जो OTP प्राप्त हुआ है उसको दर्ज करें, जो कि आपके आधार नंबर की फील्ड के बाद दिया होगा|
  7. आखिर में Submit पर क्लिक करें|
  8. इसके साथ ही एक अन्य OTP को EPF मेंबर के मोबाइल नंबर व ईमेल अड्रेस पर भेजा जाएगा| OTP verification के बाद आपका UAN व Aadhaar लिंक हो जाएगा|

ऊपर दी हुई जानकारी को सफलतापूर्वक फॉलो करने के बाद आपका आधार कार्ड व epfo ऑनलाइन लिंक हो जाएगा| अगर आप इस जानकारी से सम्बंधित कुछ भी पूछने के लिए आप निचे कमेंट कर सकते हैं|

About the author

admin