हजरत अली एक आदर्शवादी शख्सियत होने के साथ-साथ मुसलमानों के चौथे खलीफा भी थे | वह पैग़म्बरे इस्लाम के दामाद थे व उन्होंने अपना जीवन अल्लाह के हुक्म के अनुसार बिताया था | उन्हें अमीरुल मोमिनीन ,हैदरे र्करार ,इमामुल मुत्तकीन ,असदुल्लाह ,अबूतराब ,वसी ए रसूल और भी कई नामों से नवाजा गया था | इमाम और खलीफा होने के बावजूद उन्होंने अपना ज्यादातर जीवन इबादत में बिताया | इनका जन्म अल्लाह के घर पवित्र काबे शरीफ में हुआ था | कहा जाता है की इनके जन्म से पहले जब इनकी माँ काबे शरीफ गयी तो अल्लाह के हुक्म से काबे की दिवार ने इनकी माँ को रास्ता दे दिया था | आगे हम हजरत अली जी द्वारा कहे गए अनमोल वचनों के बारे में आपको बताएगे |
#1 हजरत अली कोट्स हिंदी
इन्सान का अपने दुश्मन से इन्तकाम का सबसे अच्छा
तरीका ये है कि वो अपनी खूबियों में इज़ाफा कर दे
रिज्क के पीछे अपना इमान कभी खराब मत करो
क्योंकि नसीब का रीज़क इन्सान को ऐसे
तलाश करता है जैसे मरने वाले को मौत |
#2 Quotes about death
जो इनसान सजदो मे रोता है। उसे तक़दीर पर रोना नहीं पड़ता।
कभी तुम दुसरों के लिए दिल से दुवा मांग कर देखोतुम्हें अपने लिए मांगने की जरूरत नहीं पड़ेगी
#3 Quotes on forgiveness
जाहिल के सामने अक़्ल की बात मत करो पहले वो बहस करेगा फिर अपनी हार देखकर दुश्मन हो जायेगा |
कोई गुनाह लज्जत के लिए मत करना क्यो की लज्जत खत्म गुनाह बाकी रहेगा और कोई नेकी तकलीफ की वजह से मत छोड ना क्यो की तखलीफ खत्म हो जायेगी पर नेकी बाकी रहेगी |
#4 Quotes in urdu
Jo tumhe khushi mein yaad aaye, samjho tum us se mohabbat karte ho aur jo tumhe gham me yaad aaye to samjho woh tum se mohabbat karta hai…
To make one good action succeed another, is the perfection of goodness.
#5 हजरत अली के कोट्स
गरीब वो है जिसका कोई दोस्त न हो।
इख़्तियार ,ताक़त और दौलत ऐसी चीजें हैं जिनके मिलने से लोग बदलते नहीं नक़ाब” होते हैं।
#6 Quotes in english
It is easier to turn a mountain into dust than to create love in a heart that is filled with hatred.
There is no good in silence when it comes to knowledge, just as there is no good in speaking when it comes to ignorance.
#7 Quotes about friendship
अगर किसी के बारे मे जानना चाहते हो तो पता करो के वह शख्स किसके साथ उठता बैठता है |
इल्म की वजह से दोस्तों में इज़ाफ़ा (बढ़ोतरी) होता है दौलत की वजह से दुशमनों में इज़ाफ़ा होता है ।
#8 Quotes in hindi
जो लोग सिर्फ तुम्हे काम के वक़्त याद करते हे उन लोगो के काम ज़रूर आओ क्यों के वो अंधेरो में रौशनी ढूँढ़ते हे और वो रौशनी तुम हो |
पूर्ण विश्वास के साथ सोना संदेह की स्थिति में नमाज़ पढ़ने से बेहतर है |
#9 Quotes on love
इंसान मायूस और परेशान इसलिए होता है, क्योंकि वो अपने रब को राज़ी करने के बजाये लोगों को राज़ी करने में लगा रहता है |
इख़्तियार ,ताक़त और दौलत ऐसी चीजें हैं जिनके मिलने से लोग बदलते नहीं नक़ाब” होते हैं।
#10 Quotes on father
किसी की आँख तुम्हारी वजह से नम न हो क्योंकि तुम्हे उसके हर इक आंसू का क़र्ज़ चुकाना होगा |
जिसको तुमसे सच्चा प्रेम होगा, वह तुमको व्यर्थ और नाजायज़ कामों से रोकेगा |