सुभाष चंद्र बोस पर शायरी 2022 – Subhash Chandra Bose Jayanti SMS | Shayari | Quotes

Subhash Chandra Bose Jayanti SMS

सुभाष चंद्र बोस को हमारे इस देश में कौन नहीं जानता उनके द्वारा दिया गया नारा तुम मुझे खून दो ,मैं तुम्हें आजादी दूंगा आज भी हमारे देश के युवाओ के लिए प्रेरणादायक है | सुभाष चंद्र बोस का जन्म 23 जनवरी 1897 में ओडिशा के कटक शहर में हुआ था इनकी माता का नाम प्रभावती देवी तथा माता जी का नाम जानकीदास बोस था जो की पेशे से वकील थे | उनकी इस उपलब्धि को ध्यान में रख कर हमारे देश में हर साल उनके जन्मदिवस के मौके पर उनकी जयंती मनाई जाती है इसीलिए 23 जनवरी 2022 को उनकी जयंती मनाई जाती इसीलिए हम आपको उनकी जयंती के उपलक्ष्य में कुछ प्रेरणादायक शायरियां बताते है जो की हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण है | नेताजी के जन्मदिन को parakram diwas (पराक्रम दिवस) के नाम से अब जाना जाएगा| नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर उनको शत शत नमन!

Shayari On Subhash Chandra Bose In Hindi

नेताजी की जयंती के उपलक्ष में हमने सुभाष चंद्र बोस के बारे में जानकारी दी हुई है| Netaji Subhash Chandra Bose Jayanti in Hindi की जानकारी में आप उनके जीवन परिचय व जीवनी के साथ सुभाष चंद्र बोस पर भाषण भी जान सकते हैं|

सुबह से पहले अँधेरी घडी अवश्य आती है, बहादुर बनो और संघर्ष जारी रखो, क्योंकि स्वतंत्रता निकट है… Share on X
भावना के बिना चिंतन असंभव है, यदि हमारे पास केवल भावना की पूंजी है तो चिंतन कभी भी फलदायक नहीं हो सकता. बहुत सारे लोग आवश्यकता से अधिक भावुक होते हैं, परन्तु वह कुछ सोचना नहीं चाहते Share on X
आज हमारे अन्दर बस एक ही इच्छा होनी चाहिए, मरने की इच्छा ताकि भारत जी सके.. एक शहीद की मौत मरने की इच्छा, ताकि स्वतंत्रता का मार्ग शहीदों के खून से प्रशश्त हो सके… Share on X
संघर्ष ने मुझे मनुष्य बनाया, मुझमे आत्मविश्वास उत्पन्न हुआ ,जो पहले नहीं था…. Share on X

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रेरणादायक शायरी

आज हमारे अन्दर बस एक ही इच्छा होनी चाहिए, मरने की इच्छा ताकि भारत जी सके! एक शहीद की मौत मरने की इच्छा ताकि स्वतंत्रता का मार्ग शहीदों के खून से प्रशस्त हो सके. Share on X
भारत में राष्ट्रवाद ने एक ऐसी शक्ति का संचार किया है जो लोगों के अन्दर सदियों से निष्क्रिय पड़ी थी. Share on X
अगर संघर्ष न रहे, किसी भी भय का सामना न करना पड़, तब जीवन का आधा स्वाद ही समाप्त हो जाता है… Share on X
यदि आपको अस्थायी रूप से झुकना पड़े, तब वीरों की भांति झुकना… Share on X

सुभाष चंद्र बोस शायरी इन हिंदी – एसएमएस मेसेज

एक सैनिक के रूप में आपको हमेशा तीन आदर्शों को संजोना और उन पर जीना होगा, निष्ठा कर्तव्य और बलिदान. जो सिपाही हमेशा अपने देश के प्रति वफादार रहता है, जो हमेशा अपना जीवन बलिदान करने को तैयार रहता है, वो अजेय है. अगर तुम भी अजेय बनना चाहते हो तो इन तीन… Share on X
हमारी राह भले ही भयानक और पथरीली हो, हमारी यात्रा चाहे कितनी भी कष्टदायक हो, फिर भी हमें आगे बढ़ना ही है..सफलता का दिन दूर हो सकता है, पर उसका आना अनिवार्य है…. Share on X

Subhash Chandra Bose Shayari

साथ ही आप सुभाष चन्द्र बोस के अनमोल वचन भी देख सकते हैं |

निसंदेह बचपन और युवावस्था में, पवित्रता और संयम अति आवश्यक है… Share on X
मेरे मन में कोई संदेह नहीं है, कि हमारे देश की प्रमुख समस्यायों जैसे गरीबी ,अशिक्षा , बीमारी , कुशल उत्पादन एवं वितरण का समाधान, सिर्फ समाजवादी तरीके से ही की जा सकती है ….. Share on X
इतना तो आप भी मानेंगे, एक न एक दिन तो मैं जेल से अवश्य मुक्त हो जाऊँगा, क्योंकि प्रत्येक दुःख का अंत होना अवश्यम्भावी है … Share on X
मैं चाहता हूँ चरित्र ,ज्ञान और कार्य Share on X
इतिहास में कभी भी विचार-विमर्श से कोई निर्णायक परिवर्तन हासिल नहीं किया गया है Share on X

सुभाष चन्द्र बोस के क्रांतिकारी शायरियां

मुझे जीवन में एक निश्चित लक्ष्य को पूरा करना है. मेरा जन्म उसी के लिए हुआ है. मुझे नेतिक विचारों की धारा में नहीं बहना है… Share on X
मेरी सारी की सारी भावनाएं मृतप्राय हो चुकी हैं, और एक भयानक कठोरता मुझे कसती जा रही है…. Share on X
हमें अधीर नहीं होना चहिये, न ही यह आशा करनी चाहिए, की जिस प्रश्न का उत्तर खोजने में न जाने कितने ही लोगों ने अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित कर दिया, उसका उत्तर हमें एक-दो दिन में प्राप्त हो जाएगा…. Share on X

Netaji subhash chandra bose jayanti whatsapp status

मैंने अपने छोटे से जीवन का बहुत सारा, समय व्यर्थ में ही खो दिया है.. Share on X
मेरे जीवन के अनुभवों में एक यह भी है, मुझे आशा है की कोई-न-कोई किरण उबार लेती है और जीवन से दूर भटकने नहीं देती… Share on X
मैंने जीवन में कभी भी खुशामद नहीं की है, दूसरों को अच्छी लगने वाली बातें करना मुझे नहीं आता…. Share on X
Netaji Subhash Chandra Bose Shayari In Hindi

Netaji Subhash Chandra Bose Shayari In Hindi

जिस व्यक्ति में सनक नहीं होती, वह कभी भी महान नहीं बन सकता, परन्तु सभी पागल व्यक्ति महान नहीं बन जाते, क्योंकि सभी पागल व्यक्ति प्रतिभाशाली नहीं होते. आखिर क्यों ? कारण यह है की केवल पागलपन ही काफी नहीं है इसके अतिरिक्त कुछ और भी आवश्यक है…. Share on X
अपने कॉलेज जीवन की देहलीज पर खड़े होकर मुझे अनुभव हुआ, जीवन का कोई अर्थ और उद्देश्य है… Share on X
ये हमारा कर्तव्य है कि हम अपनी स्वतंत्रता का मोल अपने खून से चुकाएं. हमें अपने बलिदान और परिश्रम से जो आज़ादी मिलेगी, हमारे अन्दर उसकी रक्षा करने की ताकत होनी चाहिए… Share on X
मैं संकट एवं विपदाओं से भयभीत नहीं होता. संकटपूर्ण दिन आने पर भी मैं भागूँगा नहीं, वरन आगे बढकर कष्टों को सहन करूँगा ….. Share on X
मुझे यह नहीं मालूम की, स्वतंत्रता के इस युद्ध में हममे से कौन कौन जीवित बचेंगे. परन्तु में यह जानता हूँ, अंत में विजय हमारी ही होगी…. Share on X
तुम मुझे खून दो ,मैं तुम्हें आजादी दूंगा.. Share on X
मैंने अमूल्य जीवन का इतना समय व्यर्थ ही नष्ट कर दिया, यह सोच कर बहुत ही दुःख होता है. कभी कभी यह पीड़ा असह्य हो उठती है, मनुष्य जीवन पाकर भी जीवन का अर्थ समझ में नहीं आया. यदि मैं अपनी मंजिल पर नहीं पहुँच पाया, तो यह जीवन व्यर्थ है, इसकी क्या सार्थकता… Share on X
मुझमे जन्मजात प्रतिभा तो नहीं थी, परन्तु कठोर परिश्रम से बचने की प्रवृति मुझमे कभी नहीं रही… Share on X
ये हमारा कर्तव्य है कि हम अपनी स्वतंत्रता का मोल अपने खून से चुकाएं. हमें अपने बलिदान और परिश्रम से जो आज़ादी मिले, हमारे अन्दर उसकी रक्षा करने की ताकत होनी चाहिए. Share on X
जीवन में प्रगति का आशय यह है की शंका संदेह उठते रहें, और उनके समाधान के प्रयास का क्रम चलता रहे… Share on X
व्यर्थ की बातों में समय खोना मुझे जरा भी अच्छा नहीं लगता.. Share on X

About the author

admin