सुभाष चंद्र बोस के नारे – सुभाष चन्द्र बोस के अनमोल वचन व विचार | Famous Slogans Of Subhash Chandra Bose

सुभाष चंद्र बोस के नारे - सुभाष चन्द्र बोस के अनमोल वचन व विचार | Famous Slogans Of Subhash Chandra Bose

सुभाष चंद्र बोस का जन्म 23 जनवरी 1897 में ओडिशा के कटक शहर में हुआ था इनकी माता का नाम प्रभावती देवी तथा माता जी का नाम जानकीदास बोस था जो की पेशे से वकील थे | उन्होंने हमारे देश के लिए अपने जान लड़ा थी जिसके फलस्वरूप आज हम खुले आसमान के नीचे सांस ले रहे हैं| नेताजी अंग्रेजो के खिलाफ आज़ादी की लड़ाई के सच्चे हीरो थे| भारत में नेताजी की जयंती हर वर्ष 23 जनवरी को मनाई जाती है| आज हम देश प्रेम दिवस यानी की नेताजी की जयंती के उपलक्ष में आपके सामने सुभाष चन्द्र बोस के प्रेरक विचार पेश करने जा रहे हैं जिन्हे Class (कक्षा) 1,2,3,4,5,6,7,8,9,10,11 व 12 के विद्यार्थी सीख प्राप्त कर सकते हैं|  नेताजी को हमारा शत-शत नमन, जय हिन्द! जय भारत! भारत माता की जय!

सुभाष चन्द्र बोस के अनमोल वचन

सुभाष चन्द्र बोस के अनमोल विचार व वचन

नेताजी की जयंती के उपलक्ष में हमने सुभाष चंद्र बोस के बारे में जानकारी दी हुई है| सुभाष चन्द्र बोस जयंती की जानकारी में आप उनके जीवन परिचय व जीवनी के साथ सुभाष चंद्र बोस पर भाषण भी जान सकते हैं| नेताजी के जन्मदिन को parakram diwas (पराक्रम दिवस) के नाम से अब जाना जाएगा| नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर उनको शत शत नमन!

तुम मुझे खून दो ,मैं तुम्हें आजादी दूंगा.. Click To Tweet
संघर्ष ने मुझे मनुष्य बनाया, मुझमे आत्मविश्वास उत्पन्न हुआ ,जो पहले नहीं था…. Click To Tweet
अगर संघर्ष न रहे, किसी भी भय का सामना न करना पड़, तब जीवन का आधा स्वाद ही समाप्त हो जाता है… Click To Tweet
मुझे यह नहीं मालूम की, स्वतंत्रता के इस युद्ध में हममे से कौन कौन जीवित बचेंगे. परन्तु में यह जानता हूँ, अंत में विजय हमारी ही होगी…. Click To Tweet

subhash chandra bose ke anmol vachan in hindi

साथ ही आप सुभाष चंद्र बोस शायरी भी देख सकते हैं |

जीवन में प्रगति का आशय यह है की शंका संदेह उठते रहें, और उनके समाधान के प्रयास का क्रम चलता रहे… Click To Tweet
सुबह से पहले अँधेरी घडी अवश्य आती है, बहादुर बनो और संघर्ष जारी रखो, क्योंकि स्वतंत्रता निकट है… Click To Tweet
भविष्य अब भी मेरे हाथ में है ! Click To Tweet
भावना के बिना चिंतन असंभव है, यदि हमारे पास केवल भावना की पूंजी है तो चिंतन कभी भी फलदायक नहीं हो सकता. बहुत सारे लोग आवश्यकता से अधिक भावुक होते हैं, परन्तु वह कुछ सोचना नहीं चाहते Click To Tweet
सुभाष चन्द्र बोस के अनमोल विचार

Quotes by Netaji Shubas Chandra Bose

यदि आपको अस्थायी रूप से झुकना पड़े, तब वीरों की भांति झुकना… Click To Tweet
ये हमारा कर्तव्य है कि हम अपनी स्वतंत्रता का मोल अपने खून से चुकाएं. हमें अपने बलिदान और परिश्रम से जो आज़ादी मिलेगी, हमारे अन्दर उसकी रक्षा करने की ताकत होनी चाहिए… Click To Tweet
मैं संकट एवं विपदाओं से भयभीत नहीं होता. संकटपूर्ण दिन आने पर भी मैं भागूँगा नहीं, वरन आगे बढकर कष्टों को सहन करूँगा ….. Click To Tweet

सुभाष चंद्र बोस के विचार

सुभाष चन्द्र बोस के विचार इस प्रकार हैं:

आज हमारे अन्दर बस एक ही इच्छा होनी चाहिए, मरने की इच्छा ताकि भारत जी सके.. एक शहीद की मौत मरने की इच्छा, ताकि स्वतंत्रता का मार्ग शहीदों के खून से प्रशश्त हो सके… Click To Tweet
जिस व्यक्ति में सनक नहीं होती, वह कभी भी महान नहीं बन सकता, परन्तु सभी पागल व्यक्ति महान नहीं बन जाते, क्योंकि सभी पागल व्यक्ति प्रतिभाशाली नहीं होते. आखिर क्यों ? कारण यह है की केवल पागलपन ही काफी नहीं है इसके अतिरिक्त कुछ और भी आवश्यक है…. Click To Tweet
मैंने अमूल्य जीवन का इतना समय व्यर्थ ही नष्ट कर दिया, यह सोच कर बहुत ही दुःख होता है. कभी कभी यह पीड़ा असह्य हो उठती है, मनुष्य जीवन पाकर भी जीवन का अर्थ समझ में नहीं आया. यदि मैं अपनी मंजिल पर नहीं पहुँच पाया, तो यह जीवन व्यर्थ है, इसकी क्या सार्थकता… Click To Tweet
मुझमे जन्मजात प्रतिभा तो नहीं थी, परन्तु कठोर परिश्रम से बचने की प्रवृति मुझमे कभी नहीं रही… Click To Tweet
Subhash Chandra Bose Jayanti Date 2018

सुभाष चंद्र बोस के राजनीतिक विचार

ये हमारा कर्तव्य है कि हम अपनी स्वतंत्रता का मोल अपने खून से चुकाएं. हमें अपने बलिदान और परिश्रम से जो आज़ादी मिले, हमारे अन्दर उसकी रक्षा करने की ताकत होनी चाहिए. Click To Tweet
आज हमारे अन्दर बस एक ही इच्छा होनी चाहिए, मरने की इच्छा ताकि भारत जी सके! एक शहीद की मौत मरने की इच्छा ताकि स्वतंत्रता का मार्ग शहीदों के खून से प्रशस्त हो सके. Click To Tweet
भारत में राष्ट्रवाद ने एक ऐसी शक्ति का संचार किया है जो लोगों के अन्दर सदियों से निष्क्रिय पड़ी थी. Click To Tweet

सुभाष चंद्र बोस के प्रेरक प्रसंग

निसंदेह बचपन और युवावस्था में, पवित्रता और संयम अति आवश्यक है… Click To Tweet
NetaJi Subhash Chandra Bose Quotes In Hindi On Nationalism
एक सैनिक के रूप में आपको हमेशा तीन आदर्शों को संजोना और उन पर जीना होगा, निष्ठा कर्तव्य और बलिदान. जो सिपाही हमेशा अपने देश के प्रति वफादार रहता है, जो हमेशा अपना जीवन बलिदान करने को तैयार रहता है, वो अजेय है. अगर तुम भी अजेय बनना चाहते हो तो इन तीन… Click To Tweet
इतना तो आप भी मानेंगे, एक न एक दिन तो मैं जेल से अवश्य मुक्त हो जाऊँगा, क्योंकि प्रत्येक दुःख का अंत होना अवश्यम्भावी है … Click To Tweet
Subhash Chandra bose jayanti images

subhash chandra bose slogan in hindi

सुभाष चंद्र बोस स्लोगन इन हिंदी इस प्रकार हैं:

मेरे मन में कोई संदेह नहीं है, कि हमारे देश की प्रमुख समस्यायों जैसे गरीबी ,अशिक्षा , बीमारी , कुशल उत्पादन एवं वितरण का समाधान, सिर्फ समाजवादी तरीके से ही की जा सकती है ….. Click To Tweet
इतिहास में कभी भी विचार-विमर्श से कोई निर्णायक परिवर्तन हासिल नहीं किया गया है Click To Tweet

Subhash chandra bose quotes in hindi language

मुझे जीवन में एक निश्चित लक्ष्य को पूरा करना है. मेरा जन्म उसी के लिए हुआ है. मुझे नेतिक विचारों की धारा में नहीं बहना है… Click To Tweet
मेरी सारी की सारी भावनाएं मृतप्राय हो चुकी हैं, और एक भयानक कठोरता मुझे कसती जा रही है…. Click To Tweet

सुभाष चंद्र बोस के नारे

Subhash chandra bose ke nare इस प्रकार हैं:

हमें अधीर नहीं होना चहिये, न ही यह आशा करनी चाहिए, की जिस प्रश्न का उत्तर खोजने में न जाने कितने ही लोगों ने अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित कर दिया, उसका उत्तर हमें एक-दो दिन में प्राप्त हो जाएगा…. Click To Tweet
हमारी राह भले ही भयानक और पथरीली हो, हमारी यात्रा चाहे कितनी भी कष्टदायक हो, फिर भी हमें आगे बढ़ना ही है..सफलता का दिन दूर हो सकता है, पर उसका आना अनिवार्य है…. Click To Tweet

subhash chandra bose nara

मैंने अपने छोटे से जीवन का बहुत सारा, समय व्यर्थ में ही खो दिया है.. Click To Tweet
मेरे जीवन के अनुभवों में एक यह भी है, मुझे आशा है की कोई-न-कोई किरण उबार लेती है और जीवन से दूर भटकने नहीं देती… Click To Tweet
मैंने जीवन में कभी भी खुशामद नहीं की है, दूसरों को अच्छी लगने वाली बातें करना मुझे नहीं आता…. Click To Tweet

सुभाष चंद्र बोस ke nare

सुभाष चन्द्र बोस ke nare इस प्रकार हैं:

अपने कॉलेज जीवन की देहलीज पर खड़े होकर मुझे अनुभव हुआ, जीवन का कोई अर्थ और उद्देश्य है… Click To Tweet
व्यर्थ की बातों में समय खोना मुझे जरा भी अच्छा नहीं लगता.. Click To Tweet
मैं चाहता हूँ चरित्र ,ज्ञान और कार्य Click To Tweet
सुभाष चंद्र बोस पर शायरी 2018

सुभाष चंद्र बोस का नारा

सुभाष चन्द्र बोस का नारा इस प्रकार हैं:

राष्ट्रवाद मानव जाति के उच्चतम आदर्शों सत्यम, शिवम्, सुन्दरम से प्रेरित है Click To Tweet
याद रखिये सबसे बड़ा अपराध अन्याय सहना और गलत के साथ समझौता करना है. Click To Tweet

सुभाष चंद्र बोस के नारे इन हिंदी

subhash chandra bose nara in hindi इस प्रकार हैं

मेरे मन में कोई संदेह नहीं है कि हमारे देश की प्रमुख समस्याएं गरीबी, अशिक्षा, बीमारी, कुशल उत्पादन एवं वितरण सिर्फ समाजवादी तरीके से ही की जा सकती है Click To Tweet

subhash chandra bose slogan
आज हमारे अन्दर बस एक ही इच्छा होनी चाहिए, मरने की इच्छा ताकि भारत जी सके! एक शहीद की मौत मरने की इच्छा ताकि स्वतंत्रता का मार्ग शहीदों के खून से प्रशश्त हो सके Click To Tweet

सुभाष चन्द्र बोस nara

सुभाष चंद्र बोस nara इस प्रकार हैं

मुझमे जन्मजात प्रतिभा तो नहीं थी ,परन्तु कठोर परिश्रम से बचने की प्रवृति मुझमे कभी नहीं रही ! Click To Tweet
हमारी राह भले ही भयानक और पथरीली हो ,हमारी यात्रा चाहे कितनी भी कष्टदायक हो , फिर भी हमें आगे बढ़ना ही है ! सफलता का दिन दूर हो सकता है ,पर उसका आना अनिवार्य है ! Click To Tweet

Netaji subhash chandra bose quotes

Freedom is not given - it is taken. Click To Tweet It is blood alone that can pay the price of freedom. Click To Tweet

Netaji subhash chandra bose quotes in hindi

bctt tweet=”परीक्षा का समय निकट देख कर हम बहुत घबराते हैं,
लेकिन एक बार भी यह नहीं सोचते की जीवन का प्रत्येक पल परीक्षा का है ,
यह परीक्षा ईश्वर और धर्म के प्रति है ,
स्कूल की परीक्षा तो दो दिन की है ,
परन्तु जीवन की परीक्षा तो अनंत काल के लिए देनी होगी ,
उसका फल हमें जन्म-जन्मान्तर तक भोगना पड़ेगा ” via=”no”]
एक सच्चे सैनिक को सैन्य और आध्यात्मिक दोनों ही प्रशिक्षण की ज़रुरत होती है Click To Tweet

Netaji subhash chandra bose jayanti 2021

Netaji Subhash Chandra Bose Jayanti Quotes

No real change in history can be achieved by discussions. Click To Tweet One individual may die for an idea, but that idea will, after his death, incarnate itself in a thousand lives. Click To Tweet

[su_spoiler title=”Related Search:”]भाषण, पर गीत , holiday in up, sms, 2016, 2014, quotes, sms, marathi, जीवनी, death, कविता, poems collection,[/su_spoiler]

About the author

admin