नानाजी देशमुख कृषि संजीवनी योजना ऑनलाइन आवेदन फार्म 2022 -23 (पंजीकरण)

Nanaji Deshmukh Krishi Sanjivani Yojana 2020: हमारे देश एक कृषि प्रधान देश है जहाँ पर कृषि से से आज भी देश के बहुत से लोग अपना रोजगार करते हैं हमारे देश में ज्यादा परेशानियों का सामना किसानो को ही करना पड़ता है,हमारे देश का दुर्भाग्य है कि आज भी बहुत से किसान गरीब हैं उनको उनकी फसलों के उचित भाव नहीं मिलते,और से ज्यादा नुक्सान तब होता हैं | जब बार्रिश हो जाये और उनकी सभी फसलें नष्ट हो जाए | इन सब समस्याओं के लिए महाराष्ट्र सरकार ने “नानाजी देशमुख कृषि संजीवनी योजना” शुरू की है | ये सब समस्या समाप्त हो ,सरकार ने इस योजना के लिए 4000 करोड़ रूपए खर्च करने के प्रस्ताव पास किया है।हम आपको इस के बारे में जानकारियां देते है और आप इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे वो भी बताते हैं |

नानाजी देशमुख कृषि संजीवनी योजना 2020

नानाजी देशमुख कृषि संजीवनी योजना को वित्तीय वर्ष 2018-19 में प्रारम्भ किया गया था | यह योजना वर्ष 2023-24 तक लाभार्थियों को लाभ प्रदान कराएगी। सरकार का दावा है की सी योजना की मदद से राज्य में सूखाग्रस्त क्षेत्रों को सूखा मुक्त कराया जाएगा,ताकि खेती अच्छे से हो सके और बदलती हुई जलवायु में कृषि उपज में वृद्धि करना तथा किसानों का विकास करना है। सरकार ने इस योजना के लिए 4000 करोड़ रूपये का बजट रखा है।और विश्व बैंक से 2,800 करोड़ रुपए का कर्जा लिया है।इस योजना के जरिये छोटे व मध्यम वर्ग क किसानो की मदद की मिलेगी। इस योजना केतहत सरकार सूखाग्रस्त क्षेत्रों को सूखा मुक्त करेगी जिससे किसानो की खेती आराम से हो और अपने परिवार का पालन पोषण कर सकेंगे।महाराष्ट्र सरकार की इस योजना से राज्य के लगभग 5,142 गांव को सहायता प्रदान करवाई जाएगी और जिससे इस योजना महाराष्ट्र के 15 जिलों में प्रमोचित कराई गयी है| इस योजना से राज्य में पानी की उपलब्धता के अनुसार ही फसलों की खेती पर ध्यान दिया जाएगा हमारे देश में ज्यादा परेशानियों का सामना किसानो को ही करना पड़ता है,हमारे देश का दुर्भाग्य है कि आज भी बहुत से किसान गरीब हैं उनको उनकी फसलों के उचित भाव नहीं मिलते,और से ज्यादा नुक्सान तब होता हैं | जब बार्रिश हो जाये और उनकी सभी फसलें नष्ट हो जाए | इन सब समस्याओं के लिए महाराष्ट्र सरकार ने “नानाजी देशमुख कृषि संजीवनी योजना” शुरू की है |

Maharashtra Nanaji Deshmukh Krishi Sanjivani Yojana 2020 Highlights

योजना का नाम नानाजी देशमुख कृषि संजीवनी योजना 2020-21
इसके द्वारा प्रक्षेपण किया गया महाराष्ट्र सरकार द्वारा
लाभार्थी राज्य के छोटे और मध्यम वर्ग के  किसान
विभाग महाराष्ट्र शासन , कृषि विभाग
ऑफिसियल वेबसाइट https://mahapocra.gov.in/

नानाजी देशमुख कृषि संजीवनी योजना की विशेषताएं

  • सरकार ने इस योजना के द्वारा राज्य में सूखाग्रस्त क्षेत्रों को सूखा मुक्त करेगी ,ताकि खेती अच्छे से हो सके।
  • यह योजना 2018-19 में वर्ष में शुरू हो गयी थी और 2023-24 तक जारी रहेगी।
  • इस योजना में किसानों की आमदनी को दोगुना करने का प्रयास है |
  • सरकार ने इस योजना के लिए 4000 करोड़ रूपये का बजट रखा है।और विश्व बैंक से 2,800 करोड़ रुपए का कर्जा लिया है।
  • इस योजना के द्वारा महाराष्ट्र के लगभग 5,142 गांव को सहायता प्रदान की जाएगी।
  • इस योजना की मदद से महाराष्ट्र के 15 जिलों में यह योजना चालू की जाएगी।
  •  इसके अंदर  लगभग 5142 गाँव शामिल होंगे।

कृषि संजीवनी योजना के लाभ

  • इस योजना की मदद से किसानो को जलवायु परिवर्तन वजह से हो रही समस्याओं में सहायता प्रदान होगी|
  • इस योजना के तहत किसानों को 6 माह तक इसका लाभ मिलता रहेगा।
  • इस योजना के तहत राज्य को सूखा मुक्त बनाने में मदद मिलेगी।
  • इस याजन के वजह राज्य के जितने भी छोटे व मध्यम वर्ग के किसान हैं, उनको भी सहायता मिल पाएगी।
  • इस योजना की मदद से राज्य के किसानों की आय 6 वर्षों में दुगनी होने का दवा है|

नानाजी देशमुख कृषि संजीवनी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे 

  • इस योजना के लिए आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा,इस पर क्लिक करे |
    nanaji deshmukh krishi sanjivani yojana online application form
  • इसके बाद आपको इस योजना के Application Form PDF फाइल को डाउनलोड करना होगा। -> Pdf Download
  • अब आपको इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे पता, मोबाइल नंबर, नाम,जिला और ब्लॉक भरें।
  • इसके बाद अपनी सारी जानकारी दर्ज करें और अपने सभी दस्तावेज़ों को फॉर्म के साथ संलग्न करें |
  • आखरी में आपको अपनी एप्लीकेशन फॉर्म को नीचे दिए गए पते पर भेज दें  |

Nanaji deshmukh krishi sanjivani yojana online application form

The applicfation form for the scheme has been given in the pdf formant below. You can downblopad the file by clicking on the download button.

Application Form .pdf

कृषि संजीवनी योजना के लिए  आवश्यक दस्तावेज

  • इस योजना के लिए छोटे और मध्यम वर्ग के किसान पात्र होंगे।
  • निवास प्रमाण पत्र (Domicile Certificate)
  • आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • पहचान पत्र (Voter ID Card)
  • पासपोर्ट-साइज फोटो (Passport-size Photo)
  • मोबाइल नंबर (Mobile Number)

नानाजी देशमुख कृषि संजीवनी योजना बेनिफिशियरी लिस्ट कैसे देखें

  • सबसे पहले नानाजी देशमुख कृषि संजीवनी योजना आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • अब होमपेज आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
  • इसके बाद  प्रोग्रेस रिपोर्ट  विकल्प को ढूंढे और उस पर क्लिक करें।
  • अब आप जिस भी तारीख को जांचना चाहते हैं उस पर क्लिक करके किसी भी तारीख की लाभार्थी सूची की जांच कर सकते हैं।
  • इसके बाद आपको जिले का चयन करना होगा।
  • एक बार जब आप अपने जिले का चयन करते हैं तो आपके सामने लाभार्थी सूची खुल जाएगी।

2020 update

About the author

admin