सरमीक कार्ड की जानकारी – Shramik Card Information in Hindi – श्रमिक कार्ड योजना

भारत में मजदूर वर्ग के लोगो का वेतन जितना वे काम करते है उससे कई ज्यादा काम है जिसके चलते वे अपनी जरुरत पोर अपने परिवार की जरुरत पूरी नहीं कर पाते| इसी वजह से सरकार द्वारा श्रमिक चैत्र के गरीब मजदूरों की सहायता हके लिए श्रमिक कार्ड योजना का निर्माण किया है | श्रमिक कार्ड योजना के जरिये आप श्रमिक कार्ड का उपयोग करते हुए आप मकान निर्माण के लिए 1 लाख 25 हज़ार रूपए का लाभ राज्य सर्कार से ले सकते हैं | इसमें व्यक्ति को खुद की जमीन पर बनाये जाने वाले घर के निर्माण करने की स्थिति में ज्यादा से ज्यादा 5 लाख रूपये निर्माण लागत की सीमा में, वास्तविक निर्माण लागत का 25 प्रतिशत तक, जो भी कम हो, प्रदान किया जाएगा ।

श्रमिक कार्ड योजना

श्रमिक कार्ड योजना का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले आपको श्रमिक कार्ड बनवाना होगा, जिसके लिए आपके पास राशन कार्ड ,आधार कार्ड ,भामाशाह कार्ड ,आवेदन फॉर्म और एक फोटो होना जरूरी है | अगर उसके खुद के जमीन पर घर बनता हे तो उस जगह पर या तो उसका खुद का या फिरर पति/पत्नी का मालिकाना हक़ होना जरूरी है और वह जमीन विवाद रहित व बंधन रहित होनी चाहिए | पति व पत्नी दोनों के हितादिकारी होने की स्थति में दोनों में से केवल एक ही आवास के लिए अनुदान प्राप्त कर सकता है | आवास का मालिकाना हक़ पति व पत्नी दोनों के संयुक्त नाम से होगा |

श्रमिक कार्ड की जानकारी

श्रमिक कार्ड के जरिये आप मकान निर्माण के लिए राज्य सरकार से 1 से 1.25 लाख रूपए का अनुदान प्राप्त कर सकते हैं | श्रमिक कार्ड बनवाने के लिए आपके पास या तोह भामाशाह कार्ड या फिर राशन कार्ड का होना बहुत जरूरी है | श्रमिक कार्ड के जरिये आप दो बेटीयो की शादी पर 55 – 55 हजार रूपये सरकारी सहायता ले सकते हैं , परन्तु नियम ये रहता है की शादी के समय लड़की आंठवी पास हो, उम्र 18 साल हो, घर मे सोचालय हो, कार्ड बने एक साल हो चूका हो | दुर्घटना होने पर तीस हजार से पांच लाख तक सरकारी सहायता | 18 वर्ष से 58 वर्ष तक के कोई भी पुरुष या महिला ये कार्ड बनवा सकते हैं | साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना की लिस्ट कैसे देखें भी जानें

shramik card jankari

यदि आप मजदूरी के रूप में कही कार्य कर रहे हो तो आप अपने ठेकेदार तथा नियोजक के लेटर पेड़ के आधार पर अपना श्रमिक कार्ड बनवा सकते हो | श्रमिक कार्ड मजदूर के बहुत तरीको से लाभकारी साबित होता है जैसे घर के निर्माण के लिए , लड़कियों की शादी के लिए ,किसी दुर्घटना में एवं बच्चों की पड़े के लिए | श्रमिक कार्ड योजना के जरिये राज्य सरकार आपकी मदद करती है |

About the author

admin